ग्रुप के मालिक होने पर ही आप ग्रुप को मिटा सकते हैं. मिटाए गए ग्रुप:
- वापस नहीं लाए जा सकते
- खोज नतीजों में न दिखाएं
- Google Groups की डायरेक्ट्री में न दिखाएं
किसी ग्रुप को मिटाने के विकल्प के रूप में, आप सदस्यों को बातचीत पोस्ट करने या देखने से रोक सकते हैं.
ग्रुप को मिटाना
मालिक की भूमिका ज़रूरी है.
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- बाएं पैनल में, Group की सेटिंग > ग्रुप मिटाएं पर क्लिक करें.
- ग्रुप मिटाएं पर क्लिक करें.
- पुष्टि बॉक्स में, ठीक है पर क्लिक करें.
सदस्यों को ग्रुप में पोस्ट करने से रोकना
मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.
- Google Groups में साइन इन करें.
- किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- बाएं पैनल में, Group की सेटिंग पर क्लिक करें.
- सामान्य सेक्शन में, कौन पोस्ट कर सकता है के लिए अनुमतियां बदलें.
- बातचीत कौन देख सकता है की अनुमतियां बदलकर, सदस्यों को मैसेज देखने से रोकें.
- पोस्ट करने की नीति सेक्शन में, ग्रुप के तौर पर कौन पोस्ट कर सकता है की अनुमतियां बदलें.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.