अपने ग्रुप में लोगों को जोड़ना

अगर आपने काम करने की जगह या स्कूल वाले खाते में साइन इन किया है, तो आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

अगर आप ग्रुप के मालिक हैं या आपके पास सदस्यों को प्रबंधित करने की अनुमति है, तो आप लोगों को अपने ग्रुप में तीन तरीके से जोड़ सकते हैं:

ध्यान दें: न्योते की समयसीमा सात दिनों के बाद खत्म हो जाती है, लेकिन किसी ग्रुप में शामिल होने के अनुरोध की समयसीमा कभी खत्म नहीं होती.

ग्रुप में लोगों को जोड़ने की सीमाएं

  • ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा सदस्य—एक ग्रुप में कई सदस्य शामिल हो सकते हैं. इसलिए, आप जितने चाहें उतने लोगों को न्योता भेज सकते हैं, उन्हें सीधे जोड़ सकते हैं या ग्रुप में शामिल किए जाने का उनका अनुरोध स्वीकार कर सकते हैं.
  • बच्चे के खाते—आप किसी भी तरह से, ग्रुप में ऐसे उपयोगकर्ता को नहीं जोड़ सकते जो बच्चों के लिए बना Google खाता इस्तेमाल करता है.

लोगों को अपने ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, सदस्य पर क्लिक करें.
  4. सदस्य सूची के ऊपर, सदस्य जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. सबसे नीचे, सदस्यों को सीधे जोड़ें के बगल में, बंद करें  पर क्लिक करें.
  6. जिन लोगों को न्योता देना है, उनके ईमेल पते डालें.
  7. ज़रूरी नहीं: एक न्योते का संदेश लिखें. यह मैसेज ईमेल न्योते में जोड़ा गया है.
  8. न्योते भेजें पर क्लिक करें.
  9. न्योतों को प्रबंधित करने के लिए:
    1. On the left, click Pending members.
    2. इनमें से कोई एक कार्रवाई करें:
      • किसी एक न्योते को फिर से भेजने के लिए, उस न्योते पर माउस ले जाएंऔर फिरदाईं ओर मौजूद, फिर से न्योता भेजें  पर क्लिक करें. न्योतों की समयसीमा सात दिनों के बाद अपने-आप खत्म हो जाती है. हालांकि, आप इन न्योतों को कभी भी फिर से भेज सकते हैं.
      • किसी एक न्योते को रद्द करने के लिए, उस न्योते पर माउस ले जाएंऔर फिरदाईं ओर मौजूद, न्योता रद्द करें पर क्लिक करें.
      • एक से ज़्यादा न्योते फिर से भेजने या रद्द करने के लिए, न्योतों के आगे बने बॉक्स पर सही के निशान लगाएंऔर फिरसूची के ऊपर दाईं ओर, न्योता फिर से भेजें या न्योता रद्द करें पर क्लिक करें.

लोगों को सीधे अपने ग्रुप में जोड़ना

अगर आप लोगों को सीधे जोड़ते हैं, तो उन्हें सदस्य, प्रबंधक या मालिक बना सकते हैं.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, सदस्य पर क्लिक करें.
  4. सदस्य सूची के ऊपर, सदस्य जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. जिन लोगों को न्योता देना है, उनके ईमेल पते डालें.
  6. (ज़रूरी नहीं) नए सदस्यों के लिए, ईमेल सूचना में स्वागत मैसेज जोड़ने के लिए, मैसेज डालें.

  7. सदस्य जोड़ें पर क्लिक करें.
    सदस्यों को ग्रुप में जोड़ दिया जाता है. हालांकि, हो सकता है कि ग्रुप के सदस्यों की सूची में उनका नाम तुरंत न दिखे.
    ध्यान दें: अगर ग्रुप में किसी उपयोगकर्ता को जोड़ने के दौरान आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, जो बताता है कि उपयोगकर्ता का ईमेल पता, ग्रुप के किसी मौजूदा सदस्य का प्राथमिक, दूसरा या वैकल्पिक ईमेल पता है, तो इसका मतलब है कि वह उपयोगकर्ता पहले से ही ग्रुप का सदस्य है.

ग्रुप में शामिल होने के अनुरोधों को मैनेज करना

आप अपने ग्रुप में शामिल होने के लिए मिले हर एक अनुरोध को देख सकते हैं और उसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. On the left, click Pending members.
  4. इनमें से कोई एक कार्रवाई करें:
    • किसी एक अनुरोध को स्वीकार करने के लिए, उसकी दाईं ओर मौजूद, अनुरोध स्वीकार करें  पर क्लिक करें.
    • किसी एक अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए, उसकी दाईं ओर मौजूद, अनुरोध अस्वीकार करें  पर क्लिक करें.
    • ग्रुप में शामिल होने के लिए मिले एक से ज़्यादा अनुरोधों को, स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए, अनुरोधों के बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएंऔर फिरदाईं ओर मौजूद सूची के ऊपर, अनुरोध स्वीकार करें  या अनुरोध अस्वीकार करें  पर क्लिक करें.

किसी ग्रुप के सभी सदस्यों को देखना

आप ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ ही, उन लोगों को भी देख सकते हैं जिन पर पाबंदी लगी हुई है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, सदस्य पर क्लिक करें.
  4. जिन लोगों पर ग्रुप में शामिल होने पर पाबंदी लगाई गई है उन्हें देखने के लिए बाईं ओर, पाबंदी वाले उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.

अपने ग्रुप से सदस्यों को हटाना

अगर आपके पास ग्रुप का मालिकाना हक है, तो आप अपने ग्रुप से सदस्यों को हटा सकते हैं:

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, सदस्य पर क्लिक करें.
  4. जिस सदस्य को हटाना है उसके नाम के बदल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. ​सदस्य को हटाएं पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7102352687320928237
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false