ग्रुप के निलंबन के ख़िलाफ़ अपील करना

मालिक की भूमिका ज़रूरी है.

अगर आप निलंबित किए गए किसी ग्रुप के मालिक हैं, तो निलंबन के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. Google, ऐसे ग्रुप को निलंबित कर देता है जो किसी भी तरह से, Google Groups के कॉन्टेंट से जुड़ी नीति का उल्लंघन करते हैं. अगर आपत्तिजनक कॉन्टेंट को हटाया जाता है या आपको लगता है कि निलंबन गलती से हुआ है, तो Google से निलंबन की समीक्षा करने के लिए कहें.

समीक्षा का अनुरोध करना

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. पता बार में, ग्रुप का यूआरएल डालेंऔर फिरEnter या Return दबाएं.

    निलंबित ग्रुप के यूआरएल का इस्तेमाल करके ही उन्हें ऐक्सेस किया जा सकता है.

  3. प्रतिबंधित कॉन्टेंट की चेतावनी वाले पेज पर, फिर भी जारी रखें पर क्लिक करें.
  4. बाएं पैनल में, Group की सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. सबसे ऊपर, समीक्षा का अनुरोध करें और फिर रिपोर्ट सबमिट करें पर क्लिक करें.

अगर अपील स्वीकार हो जाती है, तो आप और आपके ग्रुप के सदस्य, ग्रुप को ऐक्सेस कर सकते हैं और उसके साथ पहले की तरह काम कर सकते हैं.

मिलते-जुलते विषय

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
538920505550184473
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false