किसी ग्रुप को ढूंढकर उसमें शामिल होना

इस लेख में, ऐसे सार्वजनिक ग्रुप ढूंढने की जानकारी दी गई है जिनके पते के आखिर में googlegroups.com होता है. अपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से बनाए गए ग्रुप ढूंढने के लिए, Groups का इस्तेमाल शुरू करें: किसी ग्रुप को ढूंढें और उसमें शामिल हों पर जाएं.

आप किसी ग्रुप में शामिल होकर अपनी टीम, संगठन, कक्षा या अन्य लोगों के साथ किसी विषय पर चर्चा या बातचीत कर सकते हैं. कुछ ग्रुप में आप तुरंत शामिल हो सकते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे ग्रुप भी होते हैं जिनमें शामिल होने के लिए आपको अनुरोध करना पड़ता है.

ग्रुप में शामिल होने और उनमें होने वाली गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए, आपके पास Google खाता होना चाहिए. हालांकि, आप ऐसे Google खाते का इस्तेमाल करके ग्रुप में शामिल नहीं हो सकते जो 13 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए सेट अप किया गया हो. अगर कोई ग्रुप सार्वजनिक है, तो आप उसे खोज सकते हैं. साथ ही, ग्रुप में शामिल हुए बिना उसके मैसेज पढ़ सकते हैं.

किसी ग्रुप में सीधे तौर पर शामिल होना

किसी ग्रुप की सेटिंग के आधार पर, आप उस ग्रुप को खोज सकते हैं और उसके पेज पर जाकर, उसमें शामिल हो सकते हैं. अगर आपको पता है कि कोई ग्रुप पहले से मौजूद है, लेकिन आप उसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो उस ग्रुप के मालिक से आपको शामिल करने का अनुरोध करें.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप को खोजने के लिए:
    1. सबसे ऊपर, मेरे ग्रुप पर क्लिक करें. इसके बाद, सभी ग्रुप और मैसेज को चुनें.
    2. खोज बॉक्स में ग्रुप का नाम, ईमेल पता या ग्रुप का विषय डालें. इसके बाद, Enter दबाएं.
  3. (ज़रूरी नहीं) खोज के ज़्यादा नतीजे पाने या उन्हें अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
    • अगर आप किसी विषय के बारे में खोजते हैं और सिर्फ़ ग्रुप देखना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर, ग्रुप पर क्लिक करें.
    • ज़्यादा नतीजे देखने के लिए, ग्रुप के खोज नतीजों में सबसे नीचे, +x अन्य ग्रुप पर क्लिक करें.
  4. ग्रुपऔर फिरग्रुप में शामिल हों पर क्लिक करें.

    अगर आपको ग्रुप में शामिल होने का कोई विकल्प नहीं मिलता, लेकिन ग्रुप में शामिल करने के लिए कहें या मालिकों और मैनेजर से संपर्क करें का विकल्प दिखता है, तो नीचे दिए गए विकल्प, ग्रुप में शामिल होने का अनुरोध करें पर जाएं.

  5. जिस व्यक्ति के पास ग्रुप के सदस्यों की जानकारी देखने की अनुमति होती है वह आपकी Google प्रोफ़ाइल देख सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफ़ाइल न दिखे, तो:
    1. मेरे Google खाते की प्रोफ़ाइल से लिंक करें के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
    2. (ज़रूरी नहीं) किसी दूसरे डिसप्ले नाम का इस्तेमाल करने के लिए, डिसप्ले नाम पर क्लिक करें और वह नाम डालें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  6. सदस्यता के लिए, ग्रुप के अपडेट से जुड़े ईमेल पाने का तरीका चुनें.
  7. अगर यह विकल्प उपलब्ध है और आप ग्रुप में पोस्ट करते समय अपने-आप अपडेट नहीं पाना चाहते हैं, तो मुझे ईमेल से अपडेट दें बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  8. ग्रुप में शामिल हों पर क्लिक करें.

किसी ग्रुप में शामिल होने का अनुरोध करना

अगर आप किसी ग्रुप की सेटिंग की वजह से उस ग्रुप में सीधे तौर पर शामिल नहीं हो पाते हैं, तो:

  1. सीधे तौर पर किसी ग्रुप में शामिल होना लेख में बताए गए पहले से लेकर चौथे कदम का पालन करें.
  2. ग्रुप में शामिल करने के लिए कहें या मालिकों और मैनेजर से संपर्क करें पर क्लिक करें. अगर आप:
    • ग्रुप में शामिल करने के लिए कहें पर क्लिक करते हैं, तो सदस्यता की मंज़ूरी की पुष्टि करने वाले ईमेल का इंतज़ार करें.
    • मालिकों और मैनेजर से संपर्क करें पर क्लिक करते हैं, तो सदस्यता का अनुरोध करने के लिए, ग्रुप के मालिकों और मैनेजर को ईमेल भेजें. इसके बाद, सदस्यता की मंज़ूरी की पुष्टि करने वाले ईमेल का इंतज़ार करें.
  3. अगर किसी ग्रुप में शामिल होने या उसके लिए अनुरोध करने का कोई विकल्प नहीं है, तो ग्रुप के मालिक या मैनेजर के न्योता भेजने पर ही आप उसमें शामिल हो पाएंगे. अगर आप ग्रुप के मालिक या मैनेजर को जानते हैं, तो उनसे संपर्क करें और न्योता भेजने के लिए कहें.

Gmail पते के बिना किसी ग्रुप में शामिल होना

Gmail पता नहीं होने पर भी आप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं. आपको अपना ईमेल पता किसी Google खाते से जोड़ना होगा. अगर आपके पास:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18423036629271210318
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false