Google Ad Grants से जुड़ी बुनियादी बातें
चलिए, शुरुआत करें! हम आपको इससे जुड़ी बुनियादी बातों के बारे में बताएंगे, ताकि आपको यह समझने में मदद मिले कि Google Ad Grants कैसे काम करता है और आप इससे विज्ञापन देना कैसे शुरू करेंगे. अपना Google Ad Grants खाता सेट-अप करने, Ad Grants की नीतियों पर जाने, और अपना पहला कैंपेन लॉन्च करने के तरीके के बारे में जानें.