ज़रूरी शर्तें

Google Ad Grants में शामिल होने के लिए यह ज़रूरी है कि आपका संगठन नीचे दी गई शर्तों को पूरा करता हो:

  • Google for Nonprofits कार्यक्रम में शामिल हो. आपका संगठन, आपके देश में एक मान्य परोपकारी संगठन के तौर पर रजिस्टर होना चाहिए. सरकारी इकाईयां और संगठन, अस्पताल और चिकित्सा समूह, स्कूल, शिक्षा संस्थान और विश्वविद्यालय, ये सभी Google for Nonprofits कार्यक्रम से नहीं जुड़ सकते.

  • Ad Grants की ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, उसे अनुमति मिली हो.

  • उसकी वेबसाइट अच्छी क्वालिटी वाली हो, जो Ad Grants की वेबसाइट से जुड़ी नीति के हिसाब से बनी हो.

Google, किसी संगठन के आवेदन या उसकी भागीदारी को किसी भी समय, किसी भी वजह से स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है. साथ ही, Google के पास, इनसे जुड़ी ज़रूरी शर्तों में कुछ जोड़ने या उनमें बदलाव करने का अधिकार है.

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1197617641227151262
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false