कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टूल को, बिना कोई शुल्क दिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह टूल आपको जानकारी देता है कि लोग आपके विज्ञापन के साथ इंटरैक्ट करने के बाद, क्या कार्रवाई करते हैं – उदाहरण के लिए, क्या उन्होंने दान दिया, दान के मकसद से खोली गई आपकी दुकान से कुछ खरीदा, आपकी हेल्पलाइन पर कॉल किया, आपके न्यूज़लेटर के लिए साइन अप किया, वॉलंटियर के तौर पर साइन अप किया या आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया. जब कोई, आपके लिए अहम मानी जाने वाली कार्रवाई पूरी करता है, तो इसे कन्वर्ज़न कहा जाता है.
Google Ad Grants की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से जुड़ी नीति
Google Ad Grants नीति के लिए चालू और सटीक कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की ज़रूरत होती है.
हर महीने कम से कम एक कन्वर्ज़न ट्रैक करें
नीचे दिए गए कन्वर्ज़न के प्रकारों में से कम से कम एक को बताए गए तरीके से सेट अप किया जाना चाहिए. साथ ही, खाता चालू होने पर ज़रूरी शर्ताें के हिसाब से हर महीने कम से कम एक कन्वर्ज़न ताे हासिल करना ही चाहिए.
काम की कार्रवाइयों को ट्रैक करें
कन्वर्ज़न टाइप जैसे, साइट पर बिताया गया समय या होम पेज पर विज़िट करने वाले लोगों की संख्या को आपके खाते में जोड़ा जा सकता है. हालांकि, इसे "कन्वर्ज़न" में शामिल न करें और 'अन्य' कैटगरी में रखें.
अगर आपकी कन्वर्ज़न दर ज़्यादा है, तो कृपया इस बात की पुष्टि करें कि इसकी वजह काम की कार्रवाइयों का अच्छा परफ़ॉर्मेंस है.
आप जिस तरह के कन्वर्ज़न को ट्रैक करना चाहते हैं, उसके हिसाब से सेट अप का तरीका अलग-अलग हाेता है, इसलिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने का पहला चरण अपना लक्ष्य तय करना है. आप जिस चीज़ को ट्रैक करना चाहते हैं, उसके आधार पर नीचे दिए गए सेक्शन पर जाएं.
पैसे के लेन-देन को ट्रैक करना
Google Analytics (सुझाया गया) से लेन-देन लेकर आना
1. Google Analytics सेट अप करें और लक्ष्य बनाएं
अपने ऐसे Ad Grants अभियानों के लिए बाउंस दर, सेशन की औसत अवधि और हर सेशन में पेजों की संख्या जैसे आंकड़े देखने के लिए Analytics में लक्ष्य सेट अप करें जिन्हें Google Ads में ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.
- Google Analytics इंस्टॉल करें या किसी मौजूदा खाते में साइन इन करें. अपने Google Ads खाते और अपने Google Analytics खाते के लिए एक ही एडमिन लॉगिन का इस्तेमाल करें.
- इनमें से कोई एक सेट अप करें:
- लेन-देन डेटा देखने के लिए ईकॉमर्स
- भुगतान पुष्टि पेज का मंजिल लक्ष्य ट्रैकिंग
- जब लोगों को आपकी साइट से, पेमेंट प्रोसेस करने वाली तीसरे पक्ष की कंपनी के पेज पर भेजा जाता है और आपको पेमेंट या उसके प्रोसेस होने की पुष्टि नहीं मिलती, तोइवेंट ट्रैकिंग को आखिरी स्टेज पर पेमेंट की पुष्टि करने के बटन पर सेट करें.
- अपने Google Ads और Analytics खातों को आपस में जोड़ें.
2. Google Analytics लक्ष्यों को Google Ads में ले जाएं
Google Analytics में लक्ष्य बना लेने के बाद उन्हें अपने Google Ads खाते में ले जाएं. इससे आपके खाते को ऑप्टिमाइज़ करने वाले कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
-
Google Ads खाते में साइन इन करें. उसी उपयोगकर्ता नाम से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने पहले हिस्से में अपना Ad Grants खाता बनाने के लिए किया था.
-
ऊपर दाएं कोने में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें और "मेज़रमेंट" में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
-
प्लस बटन पर क्लिक करें
.
-
आयात करें चुनें, Google Analytics चुनें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
-
आगे दी गई ज़रूरतों को पूरा करने वाला वह लक्ष्य या लेन-देन चुनें, जिसे आप इंपोर्ट करना चाहते हैं. इसके बाद इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
-
हो गया पर क्लिक करें.
अपने Analytics लक्ष्यों को इंपोर्ट करने के बाद. नीचे दी गई सेटिंग को सेव करने के लिए लक्ष्यों में बदलाव करें.
-
इंपोर्ट किए गए उस लक्ष्य के नाम पर क्लिक करें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
-
सबसे निचले दाएं कोने में, सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
-
श्रेणी पर क्लिक करें. पैसे के लेन-देन की जानकारी देने वाली कन्वर्ज़न कार्रवाई के लिए, ड्रॉपडाउन मेन्यू से "खरीद/बिक्री" चुनें.
-
मान पर क्लिक करें. Analytics में वैल्यू की ट्रैकिंग काे सही ढंग से सेट करने के बाद, “Analytics से वैल्यू का इस्तेमाल करें” सेटिंग चुनें. "Analytics में इस्तेमाल होने वाली मुद्रा का इस्तेमाल करें" काे चुनें या पहले से चुना हाेने पर इसे हटाएं.
-
गिनती पर क्लिक करें. "हर" को चुनें, जो आपके लेन-देन के लिए तब सबसे अच्छा रहता है, जब हर कन्वर्ज़न आपकी गैर-लाभकारी संस्था के लिए अहमियत रखता हो. "एक" का विकल्प लीड के लिए सबसे अच्छा है, जैसे आपकी वेबसाइट पर मौजूद साइन-अप फ़ॉर्म, जहां हर विज्ञापन पर क्लिक से होने वाला सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न आपके संगठन के लिए अहमियत रखता हो.
-
कन्वर्ज़न विंडो पर क्लिक करें. चुनें कि ड्रॉप-डाउन से किसी विज्ञापन इंटरैक्शन के बाद कितनी देर तक कन्वर्ज़न को ट्रैक किया जाए. ज़्यादा दिनों तक चलने वाली खरीदारी के लिए, जैसे कि दान कैप्चर करने के लिए 90 दिनों का सुझाव दिया जाता है.
-
व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) विंडो पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन से चुनें कि किसी इंप्रेशन के बाद कितनी देर तक व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न को ट्रैक किया जाए. ज़्यादा दिनों तक चलने वाली खरीदारी के लिए, जैसे कि दान कैप्चर करने के लिए 30 दिनों का सुझाव दिया जाता है.
-
अपने "कन्वर्ज़न" रिपोर्टिंग कॉलम में पैसों के लेन-देन की ट्रैकिंग शामिल करने के लिए “कन्वर्ज़न” में शामिल करें “हां” पर क्लिक करें और इस डेटा का उपयोग करके अपनी स्मार्ट बोली लगानेकी रणनीति को प्रभावित करें.
-
एट्रिब्यूशन मॉडल पर क्लिक करें और सही मॉडल चुनें. हम "समय के साथ कम होना" चुनने का सुझाव देते हैं.
-
हर सेक्शन के लिए सेव करें पर क्लिक करें और विंडो पर सबसे नीचे हो गया पर क्लिक करें.
अपनी वेबसाइट के लिए Google Ads की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करना
हालांकि, हम Google Analytics में लक्ष्य बनाने और उन्हें Google Ads में ले जाने की सलाह देते हैं. आप नीचे दिए गए कदम उठाकर Google Ads टूल से इन्हें सीधे भी बना सकते हैं.
-
उसी उपयोगकर्ता नाम से अपने Google Ads खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने पहले हिस्से में अपना Ad Grants खाता बनाने के लिए किया था.
-
ऊपरी दाएं कोने में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें और "माप" में जाकर कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
-
प्लस बटन पर क्लिक करें
.
-
वेबसाइटचुनें.
-
“कन्वर्ज़न नाम” के आगे, उस कन्वर्ज़न का नाम डालें, जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं, जैसे “एक बार दान करें,” “मासिक दान,” “टिकट की खरीदारी,” “ऑनलाइन स्टोर खरीदारी.” इसकी सहायता से आप बाद में कन्वर्ज़न रिपोर्ट में इस कन्वर्ज़न कार्रवाई को पहचान सकते हैं.
-
"श्रेणी" के आगे, ड्रॉपडाउन मेन्यू से खरीद/बिक्री चुनें.
-
“मूल्य” के बगल में, प्रत्येक कन्वर्ज़न के मूल्य को ट्रैक करने का तरीका चुनें.
-
जब एक ही कन्वर्ज़न के लिए हर बार, कुल रकम अलग-अलग होती है, तो "हर कन्वर्ज़न के लिए अलग-अलग वैल्यू का इस्तेमाल करें" चुनें. उदाहरण के लिए, अलग-अलग कीमत वाले प्रॉडक्ट या टिकटों की खरीदारी ट्रैक करने के लिए, ऐसा किया जाता है. बाद में, अपना कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग जोड़ते समय, आपको अपने टैग को खास तौर से लेन-देन के मानों के हिसाब से बनाना होगा.
-
जब हर लेन-देन के लिए एक से ज़्यादा कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप किए जाते हैं और हर लेन-देन, एक खास वैल्यू को ट्रैक करता है, तो "हर कन्वर्ज़न के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें" चुनें. उदाहरण के लिए, अगर कोई 10 अमेरिकी डॉलर दान करता है, तो पुष्टि करने वाले पेज www.example.com/thankyou10 को ट्रैक करके, कन्वर्ज़न कार्रवाई “10 अमेरिकी डॉलर दान करें” को सेट अप करें. जबकि 20 अमेरिकी डॉलर के दान के मामले में, पुष्टि करने वाले पेज www.example.com/thankyou20 पर विज़िट को ट्रैक करने के लिए, 20 अमेरिकी डॉलर के दूसरे मान के साथ दूसरी कन्वर्ज़न कार्रवाई सेट अप की जानी चाहिए.
-
-
“गिनती” के आगे, "हर" चुनें. यह ऐसे लेन-देन के लिए सबसे अच्छा होता है, जब हर एक कन्वर्ज़न आपकी गैर-लाभकारी संस्था के लिए अहमियत रखता हो. "एक" का विकल्प लीड के लिए सबसे अच्छा है, जैसे आपकी वेबसाइट पर मौजूद साइन-अप फ़ॉर्म, जहां हर विज्ञापन पर क्लिक से होने वाला सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न आपके संगठन के लिए अहमियत रखता हो.
-
कन्वर्ज़न विंडो पर क्लिक करें. चुनें कि ड्रॉप-डाउन से किसी विज्ञापन इंटरैक्शन के बाद कितनी देर तक कन्वर्ज़न को ट्रैक किया जाए. ज़्यादा दिनों तक चलने वाली खरीदारी के लिए, जैसे कि दान कैप्चर करने के लिए 90 दिनों का सुझाव दिया जाता है.
-
व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) विंडो पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन से चुनें कि किसी इंप्रेशन के बाद कितनी देर तक व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न को ट्रैक किया जाए. ज़्यादा दिनों तक चलने वाली खरीदारी के लिए, जैसे कि दान कैप्चर करने के लिए 30 दिनों का सुझाव दिया जाता है.
-
अपने “कन्वर्ज़न ” रिपोर्टिंग स्तंभ में इस अहम कन्वर्ज़न कार्रवाई ट्रैकिंग मौद्रिक लेन-देन का डेटा शामिल करने के लिए “कन्वर्ज़न” में शामिल करें “हां” पर क्लिक करें और इसका उपयोग करके अपनी स्मार्ट बोली लगाने की रणनीति प्रभावित करें.
-
“एट्रिब्यूशन (लागत-मुनाफ़े से जुड़े आंकड़े) मॉडल” पर क्लिक करें और सही मॉडल चुनें. हम "समय के साथ कम होना" चुनने का सुझाव देते हैं.
-
'बनाएं और जारी रखें' पर क्लिक करें.
अब आपको एक स्क्रीन दिखेगी. इसमें दिखेगा कि आपने कन्वर्ज़न कार्रवाई बना ली है. अपना टैग सेट अप करने के लिए दूसरे चरण में दिए गए निर्देशों का पालन करें. यह टैग लागू किए जाने के बाद ही कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को पूरा और आपके खाते को चालू होने के लायक माना जाएगा.
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म (जैसे Paypal, Classy, Ticketmaster) से लेन-देन की जानकारी लाना.
लीड की वैल्यू ट्रैक करना
अगर आप लीड को ट्रैक कर रहे हैं और आपको अपनी गैर-लाभकारी संस्था की आखिरी कीमत पर भरोसा है, तो उस कीमत को जोड़ें और "खरीदें/बेचें" श्रेणी का इस्तेमाल करें.
साइन-अप, सेवा लेने वाले उपयोगकर्ता, खरीदारी में दिलचस्पी दिखाने वाले लोगों (लीड), सबमिट किए गए फ़ॉर्म, या मुख्य दस्तावेज़ के डाउनलोड पर नज़र रखना
धन्यवाद पेज या किसी बटन पर हुए क्लिक को ट्रैक करने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करना
1. Google Analytics सेट अप करें और लक्ष्य बनाएं
अपने ऐसे Ad Grants अभियानों के लिए बाउंस दर, सेशन की औसत अवधि और हर सेशन में पेजों की संख्या जैसे आंकड़े देखने के लिए Analytics में लक्ष्य सेट अप करें जिन्हें Google Ads में ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.
-
Google Analytics इंस्टॉल करें या किसी मौजूदा खाते में साइन इन करें. अपने Google Ads खाते और अपने Google Analytics खाते के लिए एक ही एडमिन लॉगिन का इस्तेमाल करें.
- इनमें से कोई एक सेट अप करें:
- मंज़िल लक्ष्य पुष्टि या धन्यवाद पेज को ट्रैक करें.
- कार्रवाई बटन से इवेंट ट्रैकिंग.
- अपने Google Ads और Analytics खातों को आपस में जोड़ें.
2. Google Analytics लक्ष्यों को Google Ads में ले जाएं
Google Analytics में लक्ष्य बना लेने के बाद उन्हें अपने Google Ads खाते में ले जाएं. इससे आपके खाते को ऑप्टिमाइज़ करने वाले कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
-
Google Ads खाते में साइन इन करें. उसी उपयोगकर्ता नाम से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने पहले हिस्से में अपना Ad Grants खाता बनाने के लिए किया था.
-
ऊपर दाएं कोने में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें और "मेज़रमेंट" में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
-
प्लस बटन पर क्लिक करें
.
-
आयात करें चुनें, Google Analytics चुनें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
-
आगे दी गई ज़रूरतों को पूरा करने वाला वह लक्ष्य या लेन-देन चुनें, जिसे आप इंपोर्ट करना चाहते हैं. इसके बाद इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
-
देख लें कि वह लक्ष्य जिसके ज़रिए ऑनलाइन होने वाले लेन-देन पर नज़र रखी जा रही है, वह मंजिल लक्ष्य हो जो पुष्टि वाले पेज पर होने वाली विज़िट को ट्रैक करता हो.
-
अगर आपकी साइट पर पुष्टि वाला पेज नहीं है, या आपकी साइट पर लोगों को कार्रवाई पूरी करने के लिए साइट से बाहर डायरेक्ट किया जाता है और पुष्टि की यह जानकारी वापस आपकी साइट पर नहीं भेजी जाती है, तो इवेंट ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करें. साथ ही, आखिरी चरण पर दिखने वाले सबमिट करने के बटन पर हुए क्लिक पर नज़र रखें. इवेंट, कॉन्टेंट में दिखाई गई लोगों की दिलचस्पी है, जिन्हें किसी वेब पेज या स्क्रीन लोड से अलग ट्रैक किया जा सकता है. डाउनलोड करना, मोबाइल विज्ञापन पर क्लिक करना, गैजेट, Flash के ऐलीमेंट, AJAX के एंबेड किए गए ऐलीमेंट, और वीडियो चलाना, ये सभी ऐसी कार्रवाइयों के उदाहरण हैं जिन्हें आप ट्रैक करने की सोच सकते हैं.
-
-
हो गया पर क्लिक करें.
अपने Analytics लक्ष्यों को इंपोर्ट करने के बाद. नीचे दी गई सेटिंग को सेव करने के लिए लक्ष्यों में बदलाव करें.
-
इंपोर्ट किए गए उस लक्ष्य के नाम पर क्लिक करें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
-
सबसे निचले दाएं कोने में, 'सेटिंग में बदलाव करें' पर क्लिक करें.
-
"श्रेणी" के आगे, कन्वर्ज़न की कार्रवाई के हिसाब से 'साइन अप' या 'लीड' में से एक चुनें. ध्यान दें: अगर आप उस कार्रवाई के लिए कोई मान्य मौद्रिक मान ट्रैक नहीं कर रहे हैं, तो 'खरीद/बिक्री' न चुनें.
-
"गिनती" के आगे, "एक" चुनें. यह साइन अप और लीड के लिए तब सबसे अच्छा रहता है, जब हर विज्ञापन पर क्लिक के लिए सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न आपके संगठन के लिए अहमियत रखता हो. हालांकि, ऐसे चुनिंदा मामले जहां हर कन्वर्ज़न आपकी गैर-लाभकारी संस्था के लिए महत्व रखता हो, वहां "सभी" चुनना बेहतर हो सकता है.
-
कन्वर्ज़न विंडो पर क्लिक करें ड्रॉप डाउन मेन्यू में से चुनें कि विज्ञापन इंटरैक्शन होने के कितने समय बाद तक आप कन्वर्ज़न पर नज़र रखना चाहते हैं. कई मामलों में 90 दिन का सुझाव दिया जाता है. जब यह मिलता है, तो यह देखना है कि साइट पर आने वालों को आपकी गैर-लाभकारी संस्था का समर्थक या सेवा लेने वाला उपयोगकर्ता बनने में कितना समय लगता है.
-
व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) विंडो पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन से चुनें कि किसी इंप्रेशन के बाद कितनी देर तक व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न को ट्रैक किया जाए. अपनी मर्ज़ी से साइन इन करने वालों लंबे कन्वर्ज़न के लिए 30 दिन का समय सुझाया जाता है.
-
अपने "कन्वर्ज़न" रिपोर्टिंग कॉलम में इस ज़रूरी कन्वर्ज़न कार्रवाई का डेटा शामिल करने के लिए “कन्वर्ज़न” में शामिल करें “हां” पर क्लिक करें और अपने स्मार्ट बोली-प्रक्रिया रणनीति को प्रभावित करें.
-
एट्रिब्यूशन मॉडल पर क्लिक करें और सही मॉडल चुनें. हम "समय के साथ कम होना" चुनने का सुझाव देते हैं.
-
हर सेक्शन के लिए सेव करें पर क्लिक करें और विंडो पर सबसे नीचे हो गया पर क्लिक करें.
तीसरे पक्ष के ट्रैकिंग प्लैटफ़ॉर्म से लक्ष्य लेकर आना
अगर आप लक्ष्यों को ट्रैक करने के लिए तीसरे पक्ष के ट्रैकिंग प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आप लक्ष्यों को Google Ads में ले जा सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए अपने ट्रैकिंग प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
अगर आप Classy ,Frontstream Artez या Blackbaud Luminate.इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मदद के लिए हमारा सहायता केंद्र देखें.
अपनी वेबसाइट के कॉन्टेंट में दर्शकों की दिलचस्पी ट्रैक करना
वेबसाइट में दिलचस्पी के संकेतों को ट्रैक करने के लिए Google Analytics या किसी तीसरे पक्ष के ट्रैकिंग प्रोग्राम का इस्तेमाल करें.
आसानी से जुडाव से जुड़े लक्ष्य सेट अप करने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करें
हम Google Analytics से स्मार्ट लक्ष्यों का सुझाव देते हैं. 'स्मार्ट लक्ष्य' मशीन लर्निंग की मदद से आपकी वेबसाइट के सत्रों से जुड़े दर्जनों संकेतों की जांच करके यह तय करते हैं कि इन सत्रों में से किनसे कन्वर्ज़न मिलने की सबसे ज़्यादा संभावना है. हर सेशन को एक स्कोर दिया जाता है. इनमें "सबसे अच्छा स्कोर" पाने वाले सेशन को स्मार्ट लक्ष्यों में बदला जाता है. सेशन कितनी देर चला, एक सेशन में देखे गए पेज, जगह की जानकारी, डिवाइस, और ब्राउज़र वगैरह, 'स्मार्ट लक्ष्य' मॉडल में शामिल किए गए सिग्नल के कुछ उदाहरण हैं.
हम स्मार्ट लक्ष्यों के साथ एक और लीड, साइनअप या खरीद/बिक्री लक्ष्य जोड़ने की सलाह देते हैं
अगर जोड़े गए Google Ads खाते में पिछले 30 दिनों के क्लिक की संख्या 250 से कम हो जाती है, तो 'स्मार्ट लक्ष्य' तब तक बंद कर दिए जाएंगे जब तक क्लिक फिर से 500 या उससे ज़्यादा न हो जाएं.
निर्देश:
-
Analytics में 'स्मार्ट लक्ष्य' चालू करने के बाद, आपके खाते की सेवा शुरू होने पर हर महीने कम से कम एक कन्वर्ज़न पक्का करने के लिए, इसे किसी दूसरे लक्ष्य के साथ Google Ads में ले जाएं.
कन्वर्ज़न से "हर सेशन के लिए पेज/स्क्रीन की संख्या" और "अवधि" लक्ष्य शामिल न करें
“एक सेशन में देखे गए पेज/स्क्रीन" और "सेशन कितनी देर चला" जैसे Google Analytics के लक्ष्यों को, आपके Google Ads खाते के कन्वर्ज़न में शामिल न करें और "अन्य" कैटगरी में रखें.
हॉटलाइन या सहायता लाइन पर की जाने वाली फ़ोन कॉल को ट्रैक करना
जब कोई आपके विज्ञापनों में दिए गए फ़ोन नंबर पर या आपकी वेबसाइट पर दिए गए फ़ोन नंबर पर आपको कॉल करता है या जब वह आपकी मोबाइल वेबसाइट पर दिए गए फ़ोन नंबर पर क्लिक करता है, तो इन कार्रवाइयों को ट्रैक करें. फ़ोन कॉल कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश:
'ऐड ग्रांट' की ज़रूरत.
कम से कम 30 सेकंड की बातचीत
जब कोई ग्राहक आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करता है या ऐप्लिकेशन के अंदर काेई कार्रवाई करता है, ताे इन कार्रवाइयों को ट्रैक करना
जब कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करता है या ऐप्लिकेशन के अंदर दान या साइन अप जैसी कोई कार्रवाई पूरी करता है, तब इन कार्रवाइयों को ट्रैक करें. मोबाइल ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश:
सलाह
ट्रैकिंग कोड जोड़ने या उनमें बदलाव करने के लिए Google Tag Manager का इस्तेमाल करें
Google Tag Manager एक टैग प्रबंधन प्रणाली (TMS) है, जिससे आप अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन पर टैग के रूप में ट्रैकिंग कोड और इनसे जुड़े कोड फ़्रैगमेंट को तुरंत और आसानी से अपडेट कर सकते हैं. आपके प्रोजेक्ट में Tag Manager कोड के छोटे सेगमेंट को जोड़ दिए जाने के बाद, आप वेब-आधारित उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस से Analytics और मापन टैग कॉन्फ़िगरेशन को सुरक्षित और आसानी से चला सकते हैं.
कई कन्वर्ज़न ट्रैक करें पर अपना कन्वर्ज़न दर मॉनिटर करें
क्या आप ऊपर सूची में से कई तरह के कन्वर्ज़न ट्रैक करना चाहते हैं? हर एक लक्ष्य को ट्रैक करने के लिए, अलग कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करें. उदाहरण के लिए, आपकी वेबसाइट पर मिलने वाले दान को ट्रैक करने के लिए, एक कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप किया जा सकता और आपके विज्ञापनों के ज़रिए आने वाले कॉल को ट्रैक करने के लिए, एक अलग कन्वर्ज़न ऐक्शन.
Google Ads में, कुछ कन्वर्ज़न को "कन्वर्ज़न" में शामिल न करके, 'सिर्फ़ देखने के लिए' कैटगरी में रखा जा सकता है. वहीं, अन्य कन्वर्ज़न को "कन्वर्ज़न" में शामिल करके, उन्हें बिडिंग की स्मार्ट रणनीति से जुड़े सिग्नल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. पक्का कर लें कि सबसे ज़्यादा काम आने वाली कार्रवाइयां ही "कन्वर्ज़न" में शामिल की जा रही हैं. अच्छा दिखने वाले संकेत यह है कि क्या कन्वर्ज़न होता है. अगर दर 15% से ज़्यादा है, तो दिलचस्पी से जुड़े लक्ष्य जैसे कुछ ऐक्शन को कन्वर्ज़न में शामिल न करें.
आसानी से मैनेज करने के लिए स्मार्ट कैंपेन की मदद से कंट्रोल बदलना
Google Ads विशेषज्ञ मोड आपको अपने विज्ञापन अभियानों पर पूरा नियंत्रण देता है. इसका दूसरा विकल्प स्मार्ट कैंपेन सेट अप करना है. अपने-आप होने वाली सेटिंग की मदद से 'स्मार्ट कैंपेन' आपका समय बचाता है. साथ ही, इसे इस्तेमाल करने से आपके खाते पर Ad Grants के परफ़ॉर्मेंस और कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की ज़रूरी शर्तों का असर नहीं होगा.
अपना स्मार्ट कैंपेन खाता सेट अप करने के लिए, Google Ad Grants चालू करने से जुड़ी गाइड देखें. खाता सेट अप करने पर, आपको परफ़ॉर्मेंस के बारे में अपने-आप अहम जानकारी मिलेगी और मैन्युअल तौर पर, कम से कम मैनेजमेंट की ज़रूरत होगी.