’ऐड ग्रांट’ नीति का पालन करने संबंधी गाइड

अगर आपको इनमें से किसी भी नीति के लिए पालन नहीं करने वाले के तौर पर दिखाया जाता है, तो इन सुझावों का पालन करें: 

किसी एक शब्द वाले या सामान्य कीवर्ड की अनुमति नहीं है

कोई एक शब्द वाला कीवर्ड नहीं होना चाहिए

एक शब्द वाले कीवर्ड रोकें या उन्हें हटाएं. आपके खुद के ब्रांड से जुड़े कीवर्ड, चिकित्सा संबंधी ऐसी स्थितियां जिन्हें मंज़ूरी दी गई हैं और कुछ दूसरे मामले इस नीति के लिए अपवाद माने जाते हैं.

एक शब्द वाले कीवर्ड के लिए कैसे फ़िल्टर करें: 

  1. अपने AdWords खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में मेन्यू पर कीवर्ड पर क्लिक करें.   
  3. आंकड़े टेबल के ऊपर स्थित 'फ़िल्टर करें' बटन Filter पर क्लिक करें.
  4. विकल्पों की सूची और इसमें शामिल नहीं है में से कीवर्ड टेक्स्ट चुनें. लेख बॉक्स में खाली जगह छोड़ें. लागू करें पर क्लिक करें. टेबल के ऊपर आपके फ़िल्टर का विवरण दिखाई देगा और आपके फ़िल्टर से मिलान करने के लिए टेबल का डेटा अपडेट हो जाएगा.  
  5. (वैकल्पिक) अपने बनाए फ़िल्टर को बाद में इस्तेमाल करने के लिहाज़ से सेव करने के लिए, ’सेव करें’ बटन  पर क्लिक करें, अपने फ़िल्टर का नाम डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

कोई सामान्य कीवर्ड नहीं होना चाहिए

ऐसे बहुत ज़्यादा सामान्य कीवर्ड रोकें या उन्हें हटाएं जो किसी व्यक्ति को उसकी खोज के लक्ष्य तक नहीं पहुंचाते हैं, उदाहरण के लिए: ‘“मुफ़्त वीडियो”, “ई-किताबें” या “आज की खबरें”.

आपके लैंडिंग पेज का अनुभव इस बात का अच्छा संकेत है कि आपका कीवर्ड बहुत ज़्यादा सामान्य है या नहीं. अगर किसी कीवर्ड में लैंडिंग पेज का औसत से कम अनुभव है, तो यह बात का संकेत है कि उपयोगकर्ताओं को वह सामग्री नहीं मिल रही थी जिसे वे खोज के दौरान ढूंढ रहे थे. इन कीवर्ड को फिर से तैयार करने या खोज शब्दों के प्रदर्शन की रिपोर्ट में मिलने वाले ऐसे कीवर्ड जोड़ने के बारे में सोचें जो शानदार क्लिक की दर (सीटीआर) दर्शाते हैं. 

ऐसे कीवर्ड की अनुमति नहीं है जिनका गुणवत्ता स्कोर एक या दो है

नियमित तौर पर अपना गुणवत्ता स्कोर देखते रहें और खराब प्रदर्शन करने वाले कीवर्ड रोकें. ज़्यादा आसानी से प्रबंधन करने के लिए, अपने आप लागू होने वाला नियम सेटअप करें ताकि आप एक और दो गुणवत्ता स्कोर वाले कीवर्ड रोक सकें. 

नोट: ऐसे गुणवत्ता स्कोर पर नज़र नहीं रखी जाएगी जिनका मान ‘-’ है. 

हर विज्ञापन समूह के लिए कम से कम दो विज्ञापन और हर कैंपेन के लिए कम से कम दो विज्ञापन समूह होने चाहिए

अपने कैंपेन को इस तरह से तैयार करने पर ध्यान दें कि हर विज्ञापन समूह के लिए कम से कम दो विज्ञापन मौजूद हों जो कारगर लैंडिंग पेज पर ले जाते हों  और विज्ञापन रोटेशन ऑप्टिमाइज़ करें पर सेट हो. यह सेटिंग कीवर्ड, खोज शब्द, डिवाइस, जगह वगैरह जैसे सिग्नल का इस्तेमाल करके हर अलग-अलग नीलामी के लिए आपके विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करती है. 

विज्ञापन बनाने का तरीका जानें. 

हर कैंपेन के लिए कम से कम दो विज्ञापन समूह बनाएं जिनमें दो संबंधित विज्ञापन और गंतव्य लैंडिंग पेज से तालमेल रखने वाले पूरी तरह से कारगर और करीबी कीवर्ड का समूह मौजूद हो. अपने खोज शब्दों के प्रदर्शन की रिपोर्ट देखकर यह पता लगाएं कि कौनसे खोज शब्दों ने बेहतरीन क्लिक की दर (सीटीआर) हासिल की है.

विज्ञापन समूह बनाने का तरीका जानें. 

हर महीने 5% क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) बनाए रखनी होगी

लगातार दो महीनों तक 5% क्लिक की दर (सीटीआर) पाने में असफल रहने की वजह से खाता बंद किया जा सकता है. आपके खाते पर कुछ देर के लिए रोक लगाए जाने से पहले या आपके खाते पर रोक लगा दिए जाने और खाता फिर से चालू करने के आपके अनुरोध के बाद, अपनी क्लिक की दर (सीटीआर) को सही करने के लिए इन कदमों को फ़ॉलो करें: 

  1. तारीख की सीमा को पिछले सात दिनों पर सेट करें.
  2. कीवर्ड टैब में “सभी चालू” के लिए फ़िल्टर करें. 
  3. इंप्रेशन नाम के स्तंभ पर क्लिक करके सबसे ज़्यादा इंप्रेशन को नीचे के क्रम में रखें. 
  4. सबसे ज़्यादा इंप्रेशन और कम क्लिक की दर (सीटीआर) वाले कीवर्ड रोकना शुरू करें. 
  5. “कुल: फ़िल्टर किए गए कीवर्ड” क्लिक की दर (सीटीआर) कम से कम 5% है. मिलने तक जारी रखें.  

कम से कम दो साइटलिंक विज्ञापन एक्सटेंशन होने चाहिए

साइटलिंक खोजने वाले व्यक्ति को आपके संगठन के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए क्लिक की दर (सीटीआर) बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इस बारे में विचार करें कि आपकी साइट पर खोजने वाले लोगों के लिए कौनसे खास पेज सबसे मूल्यवान साबित हो सकते हैं और अपने विज्ञापन के नीचे उनके साइटलिंक जोड़ें. आप खाता स्तर पर साइटलिंक जोड़ सकते हैं ताकि वे आपके सभी विज्ञापनों में दिखाई दें या आप उन्हें विज्ञापन समूह स्तर पर तैयार कर सकते हैं.

साइटलिंक जोड़ने का तरीका जानें. 

कार्यक्रम सर्वे का जवाब देना ज़रूरी है

सभी अनुदान ग्राहियों को ’ऐड ग्रांट’ के हर खाते के लॉगिन ईमेल पते पर भेजा गया वार्षिक कार्यक्रम सर्वे पूरा करना ज़रूरी है. 

अगर आपने सर्वे समबिट कर दिया है लेकिन आपको यह बताने वाला अपडेट मिलता है कि आपने इस शर्त का “पालन नहीं किया” है, तो इसका मतलब यह है कि हमें आपका सबमिशन सही तरीके से नहीं मिल पाया है. कृपया फिर से समबिट करें और अपना ग्राहक ID डालते समय सावधानी रखें, जो 10 अंकों के "XXXXXXXXXX" फ़ॉर्मेंट में होता है. 

अगर लागू हो, तो सही कन्वर्ज़न ट्रैकिंग मौजूद होना चाहिए

’ऐड ग्रांट’ नीति के अनुसार यह ज़रूरी है कि आगे बताए गए खाते कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करें:

  • ऐसे खाते जो जनवरी, 2018 के बाद बनाए गए हैं
  • कार्यक्रम में मौजूद ऐसे विज्ञापनदाता जो स्मार्ट बोली लगाना रणनीति का इस्तेमाल करते हैं.  

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेटअप कर लेने पर, यह पक्का करें कि आप अपने खाते में कम से कम एक कन्वर्ज़न के लिए हर महीने कम से कम एक कन्वर्ज़न रिपोर्ट कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी कन्वर्ज़न दर 1%-15% कन्वर्ज़न दर के सामान्य अनुमान से बाहर जा रही है, तो अपना सेटअप देखें. 

सुधार के सुझाव और समस्या का हल करने वाले कदम हमारी कन्वर्ज़न ट्रैकिंग गाइड में मिल सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5138618147850345158
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false