Google Ad Grants के नियम और शर्तें

Google Ad Grants कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले संगठनों को Google के नियम और शर्तें स्वीकार करनी होंगी और Google Ads की नीतियों का पालन करना होगा.

Google ऐसे संगठनों को Ad Grants से दान नहीं देता है जो कर्मचारियों की भर्ती करने, रोज़गार से जुड़ी प्रक्रियाओं या कार्यक्रमों और सेवाओं के प्रबंधन में किसी भी आधार पर भेदभाव करते हैं. Ad Grants ऐसे विज्ञापनों, कीवर्ड या वेबसाइटों की अनुमति नहीं देता है जो नफ़रत, असहिष्णुता, भेदभाव या हिंसा को बढ़ावा देती हैं. खास तौर पर, आपके विज्ञापनों, कीवर्ड, और वेबसाइटों के कॉन्टेंट में सुरक्षित ग्रुप से जुड़ी मान्यताओं के लिए विरोधी भावनाओं को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. इस कॉन्टेंट का मकसद धर्म, नस्ल, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने, यौन रुझान, लिंग, और लैंगिक पहचान के आधार पर किसी के साथ भेदभाव या समाज में मौजूद अलग-थलग करने वाली भावना को बढ़ावा देना नहीं होना चाहिए.

Google Ad Grants खातों से ऐसे इलाकों में चुनावी विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते जहां पुष्टि करनी ज़रूरी होती है.  ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया राजनीति से जुड़े कॉन्टेंट की नीति देखें.

Google से विज्ञापन अनुदान पाने के लिए, किसी संगठन का एक परोपकारी संगठन के तौर पर रजिस्टर होना ज़रूरी है. इन संगठनों का मकसद खास तौर पर लोगों की सेवा करना होना चाहिए. कार्यक्रम नीतियों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने वाला कोई भी खाता बिना कोई सूचना दिए अपने आप निलंबित किया जा सकता है. Google किसी संगठन के आवेदन या भागीदारी को किसी भी समय, किसी भी कारण से स्वीकार या अस्‍वीकार करने और इन ज़रूरी योग्यताओं में किसी भी समय जोड़ने या बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5580335057456575424
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false