मीडिया और प्रेस के सवाल

हम Ad Grants कार्यक्रम में आपको शामिल किए जाने की मंज़ूरी देने पर प्रेस रिलीज़ या प्रेस आउटरीच की अनुमति नहीं देते. हालांकि, सोशल मीडिया चैनलों, न्यूज़लेटर या अपनी वेबसाइट के इन-काइंड डोनेशन पेज पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने की जानकारी दी जा सकती है. इन-काइंड डोनेशन पेज का मतलब आपकी वेबसाइट के उस पेज से है जिसमें, रुपयों के बजाय किसी चीज़ के तौर पर आपको मिले दान की जानकारी होती है. कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में लोगों को बताने के लिए, नीचे दिख रहे हमारे Google Press पेज पर दी गई भाषा का इस्तेमाल करें. रुपयों के बजाय किसी चीज़ के तौर पर मिले दान की जानकारी देने वाले पेज पर, Google Ad Grants के लोगो को पब्लिश नहीं किया जा सकता. इस नीति का उल्लंघन करने के पर, आपके खाते को निलंबित किया जा सकता है.

[संगठन का नाम] ने Google Ad Grants के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. Ad Grants ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले संगठनों को, Google.com पर हर महीने बिना पैसे दिए खोज नतीजों में 10,000 डॉलर तक के विज्ञापन दिखाने की सुविधा देता है. इस तरह संगठनों को, अपने मिशन के बारे में खोज करने वाले लोगों से जुड़ने, जागरूकता बढ़ाने, दान देने वालों का ध्यान खींचने, और नए वॉलंटियर को भर्ती करने में मदद मिलती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12133402701496800150
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false