बिलिंग की जानकारी मांगने वाले अनुरोधों पर ध्यान न देना

Google Ad Grants को चालू करने की यह नई प्रक्रिया, आपके लिए इसे चालू करने को ज़्यादा आसान और तेज़ बनाती है. Google Ad Grants को चालू करने की प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय Google Ads खाता न बनाएं. चालू करने के दौरान, आपको एक खाता दिया जाएगा.

अपना खाता सेट अप करने के लिए, कृपया अपडेट की गई Google Ad Grants खाता चालू करने की गाइडदेखें. Google Ads खाता न बनाएं. चालू करने की इस नई प्रक्रिया के बाहर बनाए गए किन्हीं भी Google Ads खातों से मिलने वाले किसी भी शुल्क को चुकाने के लिए आप जवाबदेह होंगे.

Ad Grants से जुड़ने के लिए ज़रूरी फ़ॉर्म को सबमिट करने के बाद, हमारी टीम अनुरोध की समीक्षा करेगी और आपको एक Google Ad Grants खाता दिया जाएगा. अब, आपको खाते को ऐक्सेस करने के लिए बुलाया जाएगा और विज्ञापन दिखाने के लिए आपको बिलिंग से जुड़े नियम और शर्तें स्वीकार करनी होंगी.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16523340444897288798
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false