ज़्यादातर आवेदनों की समीक्षा तीन कामकाजी दिनों के अंदर की जाती है. अगर आपके आवेदन को ध्यान से देखने की ज़रूरत होगी, तो हम और जानकारी मांग सकते हैं. इस दौरान, अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए, आप किसी भी समय अपने Google for Nonprofits खाते में साइन इन कर सकते हैं.
यह ध्यान रखें कि चालू करने के लिए सबमिट किए गए जिन आवेदनों में गड़बड़ियां रह जाती हैं उन्हें संगठन को वापस लौटा दिया जाएगा और फिर से सबमिट करने से पहले उनमें सुधार करना होगा. आवेदनों को फिर से सबमिट करने पर सभी के लिए समीक्षा में देरी होती है.