Google TV की कुछ सेवाएं, आपके डेटा का इस्तेमाल करती हैं, ताकि Google TV बेहतर तरीके से काम करे.
Google TV कैसे काम करता हैGoogle TV की मदद से, फ़िल्में, टीवी शो, खेल-कूद से जुड़े प्रोग्राम, ऐप्लिकेशन, और सदस्यताएं एक ही जगह पर व्यवस्थित करके उनका लुत्फ़ उठाया जा सकता है.
ज़रूरी जानकारी: डेटा को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके, ट्रांसफ़र किया जाता है.
Google TV की सेवाओं के लिए, Google कुछ खास जानकारी इकट्ठा करता है. इसकी कुछ सुविधाएं, Google Play services और वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल करती हैं. उदाहरण के लिए, Google ये जानकारी इकट्ठा कर सकता है:
- आपकी वॉचलिस्ट, फ़िल्में वगैरह देखने से जुड़ी गतिविधि, और स्ट्रीमिंग सेवाओं से जुड़ी जानकारी, ताकि आपको सुझाव दिए जा सकें. Google TV पर मिलने वाले सुझावों को समझने का तरीका जानें.
- जगह की अनुमानित जानकारी.
- उपयोगकर्ता और डिवाइस आईडी.
- ऐप्लिकेशन के साथ इंटरैक्शन.
- आपके डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन.
- क्रैश लॉग.
- ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी.
- ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके के लिए, अन्य कार्रवाइयां और अन्य आईडी.
- आंकड़े.
- सिर्फ़ टीवी डिवाइसों के लिए, विज्ञापनों या मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी.
- उपयोगकर्ता की दिलचस्पी के हिसाब से सेवाएं देने के लिए ज़रूरी जानकारी.
- आंकड़े जुटाने के लिए, क्रैश लॉग और ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी.
इसके अलावा, वॉइस सर्च की क्वेरी के जवाब में आपको ऐसे दूसरे ऐप्लिकेशन के खोज नतीजे भी दिख सकते हैं जिन्हें आपके डिवाइस पर इस्तेमाल किया गया हो.
ज़रूरी जानकारी:
- अपनी जगह की जानकारी को बंद करने के लिए, सेटिंग
निजता
जगह की जानकारी पर जाएं.
- Google TV की जगह की जानकारी की सेटिंग बंद होने और इंटरनेट कनेक्ट होने पर भी, Google या तीसरे पक्ष आपके इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते की मदद से डिवाइस इस्तेमाल होने की सामान्य जगह का पता लगा सकते हैं.
- Google पर आईपी पते के काम करने के तरीके के बारे में जानें.
जगह की जानकारी की सुविधा चालू होने पर
- Google TV की जगह की जानकारी की सेटिंग चालू होने पर, वे ऐप्लिकेशन आपकी जगह की जानकारी को ऐक्सेस कर पाएंगे जिनके पास इसे ऐक्सेस करने की अनुमति है. इसकी मदद से आपको डिवाइस की जगह की जानकारी के हिसाब से विज्ञापन, सेवाएं या जानकारी दिखाई जाती है.
- Google TV की जगह की जानकारी की सेटिंग चालू होने पर, वायरलेस सिग्नल और सेंसर की जानकारी जैसा डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. इस डेटा का इस्तेमाल, जगह की सटीक जानकारी का पता लगाने और जगह के हिसाब से मिलने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. जानें कि जगह की सटीक जानकारी की सेटिंग, जगह की जानकारी को कैसे बेहतर बनाती है.
जगह की जानकारी की सुविधा बंद होने पर
- अपनी जगह की जानकारी की सेटिंग को बंद करने के लिए, सेटिंग
निजता
जगह की जानकारी पर जाएं.
- इंटरनेट से कनेक्ट होने की स्थिति में, Google TV की जगह की जानकारी की सेटिंग बंद होने पर भी Google और तीसरे पक्ष डिवाइस की सामान्य जगह का पता लगा सकते हैं. इसके लिए, वे आपके इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते की मदद लेते हैं. Google पर आईपी पते के काम करने के तरीके के बारे में जानें.
- Google TV की जगह की जानकारी की सेटिंग बंद होने पर, वायरलेस सिग्नल और सेंसर की जानकारी जैसा डेटा इकट्ठा नहीं किया जाएगा. इस डेटा का इस्तेमाल, जगह की सटीक जानकारी का पता लगाने और जगह के हिसाब से मिलने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.
टीवी पर अपनी पसंद के मुताबिक होम स्क्रीन बनाने के लिए, Google TV पर एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलें जोड़ी जा सकती हैं. साथ ही, Google की सेवाओं में साइन इन करने के लिए, अलग-अलग खातों का इस्तेमाल किया जा सकता है. खास तौर पर, इससे आपके घर के दूसरे लोगों को Google TV का इस्तेमाल करने में मिलती है.
अहम जानकारी: अगर आप काम से जुड़ा खाता (जैसे, ऑफ़िस या स्कूल के कामों से जुड़ा खाता) इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि कुछ सेवाएं काम न करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने संगठन के एडमिन से संपर्क करें.
कोई दूसरा खाता जोड़ना
- Google TV की होम स्क्रीन पर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर जाएं.
- अपना नाम
+ खाता जोड़ें को चुनें.
- खाता जोड़ें चुनें.
- अपने फ़ोन पर, क्यूआर कोड को स्कैन करें. इसके अलावा, अपने Google TV पर डाउन ऐरो को चुनें.
- उस Google खाते में साइन इन करें जिसे जोड़ना है.
- प्रोफ़ाइल सेट अप पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
- उन स्ट्रीमिंग सेवाओं को चुनें जिन्हें आपको इस प्रोफ़ाइल के साथ इस्तेमाल करना है.
Google TV पर प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
Google TV के मोबाइल ऐप्लिकेशन से अपना डेटा मिटाना
उपयोगकर्ता, Google TV के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर सेव किए गए अपने इस डेटा को मिटा सकते हैं: आपके इंप्रेशन, क्लिक, और देखने का इतिहास- अपने डिवाइस पर कोई ब्राउज़र खोलें.
- मेरी गतिविधि पर जाएं.
- Google TV या Play Movies खोजें.
- ज़्यादा
मिटाएं पर टैप करें.
आपके पास, फ़िल्में या टीवी शो, वॉचलिस्ट, और ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल की जाने वाली सेवाओं को मैनेज करने का विकल्प होता है.
- आपकी पसंद, नापसंद, देखे गए वीडियो, और वॉचलिस्ट की जानकारी, फ़िल्मों या शो की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर मिलेगी.
- “सेवाएं मैनेज करें” में जाकर, आपको ऐसी सेवाएं दिखेंगी जिनका आपने इस्तेमाल किया है.
- सबसे ऊपर मौजूद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या मेन्यू
सेवाएं मैनेज करें पर टैप करें.
- अपने Google खाते में, सेव की गई उन सेवाओं को चुनें जिनकी अब आपको ज़रूरत नहीं है.
- आगे बढ़ें
हो गया पर टैप करें.
आपके पास ऐप्लिकेशन की कैश मेमोरी का डेटा मिटाने का विकल्प होता है.
- iOS पर: Google TV ऐप्लिकेशन में सेटिंग पर जाएं.
- Android पर: Android सिस्टम पर जाकर, Google TV ऐप्लिकेशन की जानकारी वाले पेज पर जाएं.