Google TV पर स्क्रीन सेवर बदलना

आप चुन सकते हैं कि जब आप कुछ नहीं देख रहे हों, तो आपके टीवी स्क्रीन पर क्या दिखे.

अपना स्क्रीन सेवर चुनना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सिस्टम इसके बाद हमेशा चालू स्क्रीन मोड को चुनें.
  2. नीचे दिए गए जिस विकल्प में से फ़ोटो दिखानी हैं उसे चुनें:
    • Google Photos: अपने Google Photos खाते में सेव की गई फ़ोटो या एल्बम चुनें.
    • आर्ट गैलरी: चुनिंदा फ़ोटो, फ़ाइन आर्ट वगैरह चुनें.
    • कुछ नया करने के लिए: नए सोर्स और कॉन्टेंट की मदद से कुछ नया आज़माएं.

फ़ोटो की सेटिंग बदलना

उन फ़ोटो को चुनें जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं
  1. अपने फ़ोन पर, Google Home होम पेज खोलें.
  2. अपना टीवी चुनें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद हमेशा चालू स्क्रीन मोड इसके बाद Google Photos पर टैप करें.
  4. वे फ़ोटो या एल्बम चुनें जिन्हें टीवी पर दिखाना है.
सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाना
  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सिस्टम इसके बाद हमेशा चालू स्क्रीन मोड को चुनें.
  2. "ज़्यादा सेटिंग" में जाकर, नीचे दिए गए विकल्पों को चुनें:
    • निजी फ़ोटो से जुड़ा डेटा: यह चुनें कि फ़ोटो पर दिए व्यक्ति का नाम और एल्बम का नाम दिखाना है या छिपाना.
    • पोर्ट्रेट Google Photos: चुनें कि फ़ोटो, पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में दिख सकती है या नहीं.
    • निजी फ़ोटो चुनना: यह चुनें कि कौनसे एल्बम शामिल किए जाएं.
    • स्लाइड शो की स्पीड: यह चुनें कि स्क्रीन पर कोई फ़ोटो कितने समय तक दिखे.

स्क्रीन सेवर पर मौसम और समय दिखाना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सिस्टम इसके बाद हमेशा चालू स्क्रीन मोड को चुनें.
  2. "ज़्यादा सेटिंग" में जाकर, नीचे दिए गए विकल्पों को चुनें:
    • मौसम: सेल्सियस, फ़ैरनहाइट या दोनों चुनें.
    • समय: यह चुनें कि समय दिखाना है या छिपाना.

निजी खोज नतीजों की सुविधा को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: यह सुविधा, अमेरिका में सिर्फ़ कुछ Google TV डिवाइसों पर उपलब्ध है.
ऐसा हो सकता है कि स्क्रीन सेवर चालू होने पर, मनमुताबिक नतीजे दिखाने की सुविधा काम करे. अपने हिसाब से, इन निजी खोज नतीजों को दिखाने की सुविधा को कभी भी बदला जा सकता है.
  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद खाते और साइन इन को चुनें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल इसके बाद Google Assistant को चुनें.
  3. "निजी खोज नतीजे कैसे दिखाए जाते हैं" में जाकर, अपने-आप मिलने वाले निजी खोज नतीजे कभी न दिखाएं या अपने-आप मिलने वाले खोज नतीजे दिखाएं को चुनें.
सलाह: अगर कोई डिवाइस कुछ मिनट के लिए इस्तेमाल में नहीं है, तो निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा काम नहीं करती.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
601657093843633581
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5064966
false
false