अपने काम के सुझाव पाना

आप ये तरीके अपनाकर ऐसे सुझाव पा सकते हैं जो आपके काम के हों.

अहम जानकारी: ये विकल्प हर स्ट्रीमिंग सेवा पर, सभी शो और फ़िल्मों के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं.

स्ट्रीमिंग सेवाएं जोड़ना

अहम जानकारी: जब आप Google TV पर स्ट्रीमिंग सेवाएं जोड़ते हैं, तो आपको उन सेवाओं से ज़्यादा सुझाव मिलेंगे. हमारा सुझाव है कि आप सिर्फ़ उन सेवाओं को चुनें जिनकी आपने सदस्यता ली है.

Google TV डिवाइस पर:

  1. Google TV की होम स्क्रीन से, सेटिंग सेटिंग इसके बाद खाते और साइन इन चुनें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल इसके बाद आपकी सेवाएं चुनें.
  3. सेवाएं जोड़ने के लिए, दाईं ओर स्क्रोल करें और हर एक सेवा को चालू करें.
  4. चुनी गई सेवाओं को सेव करने और स्क्रीन से बाहर निकलने के लिए, बाईं ओर स्क्रोल करें.

Google TV ऐप्लिकेशन में:

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  2. सेवाएं मैनेज करें पर टैप करें.
  3. वह सेवा चुनें जिसे आपको जोड़ना है.
  4. आगे बढ़ें इसके बाद हो गया पर टैप करें.
उदाहरण के लिए, अगर आप किसी एक सेवा के तौर पर Disney+ को जोड़ते हैं, तो आपको अपनी होम स्क्रीन पर या अपने ऐप्लिकेशन में Disney+ की ओर से और ज़्यादा सुझाव दिखेंगे.
सूची में नियमित रूप से नई सेवाएं जोड़ी जाती हैं. स्ट्रीमिंग सेवाओं की सूची में कौनसी सेवाएं डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होंगी और वे किस क्रम में होंगी, यह Google सेट करता है. इन सेवाओं को ऐप्लिकेशन की लोकप्रियता, इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन, आपकी सेव की गई सेवाओं, और हमारे पार्टनर के साथ हुए कानूनी समझौतों के आधार पर सेट किया जाता है.

अपनी वॉचलिस्ट मैनेज करना

अहम जानकारी: आप क्या देखना पसंद करते हैं, यह जानने के लिए Google आपकी वॉचलिस्ट में मौजूद टीवी शो और फ़िल्मों का इस्तेमाल करता है. आपको अपनी वॉचलिस्ट पर मौजूद फ़िल्मों और टीवी शो से मिलते-जुलते वीडियो के सुझाव मिलेंगे.

Google TV डिवाइस पर

  1. अपनी वॉचलिस्ट में वह फ़िल्म या टीवी शो खोजें या ब्राउज़ करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  2. फ़िल्म या टीवी शो के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज खोलें.
  3. वॉचलिस्ट खाता जोड़ें को चुनें.

Google TV के मोबाइल ऐप्लिकेशन में

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Google TV ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी वॉचलिस्ट में वह फ़िल्म या टीवी शो खोजें या ब्राउज़ करें जिसे आपको जोड़ना है.
  3. शीर्षक का ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलें.
  4. वॉचलिस्ट Add Bookmark चुनें.

सलाह: जब आप अपनी वॉचलिस्ट में फ़िल्में या टीवी शो जोड़ते हैं, तब वे उन सभी डिवाइसों की वॉचलिस्ट में जुड़ जाएंगे जिन पर आपने उसी खाते से लॉग इन किया है.

हमें बताएं कि आप क्या देखना पसंद करते हैं

  1. Google TV की होम स्क्रीन से, सेटिंग सेटिंग इसके बाद खाते और साइन इन चुनें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल इसके बादकॉन्टेंट से जुड़ी प्राथमिकताएं चुनें.
  3. सुझावों को रेटिंग दें.
  4. बाहर निकलने के लिए, अपने रिमोट पर, होम या वापस जाएं वापस जाएं बटन दबाएं.
सलाह: यह सुविधा सिर्फ़ Google TV डिवाइस पर ही उपलब्ध है.

आपने जो देखा है उसे मार्क करना

  1. वह फ़िल्म या शो खोजें या ब्राउज़ करें जिसे आप पहले देख चुके हैं.
  2. फ़िल्म या टीवी शो के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज खोलें.
  3. इसे देख चुके हैं? को चुनें
उदाहरण के लिए, अगर आपने थिएटर में कोई फ़िल्म देखी है, तो आप "इसे देख चुके हैं" के तौर पर मार्क कर सकते हैं. इसके बाद, Google आपकी देखी गई फिल्मों के हिसाब से दूसरी फ़िल्मों और शो का सुझाव देगा.

फ़िल्में और टीवी शो को रेटिंग देना

  1. अपने Google TV पर, कोई फ़िल्म या शो खोजें या ब्राउज़ करें.
  2. फ़िल्म या टीवी शो के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज खोलें.
  3. दाईं ओर स्क्रोल करें और पसंद करें पसंदीदा या नापसंद करें नापसंद को चुनें. 

इसी विषय से जुड़े लिंक

 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16556893783852989537
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5064966
false
false