Google TV पर प्रोफ़ाइलें जोड़ना

Google TV पर एक से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलें जोड़ी जा सकती हैं. ऐसा करने से, Google की सेवाओं में साइन इन करने के लिए, अलग-अलग खातों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपका मीडिया और आपकी गतिविधि, उन सभी डिवाइसों पर सिंक होती है जिन पर आपने साइन इन किया है.

क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके प्रोफ़ाइल जोड़ें

अहम जानकारी: अगर आप काम से जुड़ा खाता (जैसे, ऑफ़िस या स्कूल के कामों से जुड़ा खाता) इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि कुछ सेवाएं काम न करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने संगठन के एडमिन से संपर्क करें.

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर जाएं.
  2. अपना नाम इसके बाद + खाता जोड़ें को चुनें.
  3. खाता जोड़ें चुनें.
    • अपने फ़ोन पर, क्यूआर कोड को स्कैन करें. इसके अलावा, अपने Google TV पर डाउन ऐरो को चुनें.
  4. उस Google खाते में साइन इन करें जिसे जोड़ना है.
  5. प्रोफ़ाइल सेट अप पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  6. उन स्ट्रीमिंग सेवाओं को चुनें जिन्हें आपको इस प्रोफ़ाइल के साथ इस्तेमाल करना है.

प्रोफ़ाइल हटाना या मैनेज करना

अहम जानकारी: डिवाइस पर मौजूद सभी प्रोफ़ाइल हटाने से, आपका डिवाइस फ़ैक्ट्री रीसेट हो जाएगा.

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद खाते और साइन इन को चुनें.
  2. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसे आपको हटाना है.
  3. हटाएं इसके बाद खाता हटाएं को चुनें.

अपने टीवी की स्क्रीन का इस्तेमाल न कर पाने की स्थिति में, अपनी प्रोफ़ाइल हटाना

  1. किसी फ़ोन या कंप्यूटर पर, आपके Google खाते में सेव डिवाइसों को दिखाने वाली स्क्रीन पर जाएं.
  2. उस स्क्रीन पर, यह देख लें कि आपने उसी खाते से साइन इन किया हुआ हो जिससे आपने अपने Google TV डिवाइस पर साइन इन किया है.
  3. वह Google TV डिवाइस चुनें जिससे आप अपने खाते को हटाना चाहते हैं.
  4. साइन आउट करें को चुनें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6899692981341873930
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5064966
false
false