ब्लूटूथ डिवाइस को Google TV से कनेक्ट करना

आप अपने Google TV से कई ब्लूटूथ डिवाइसों को कनेक्ट कर सकते हैं. जैसे, हेडफ़ोन या गेम कंट्रोलर. आप एक बार में सिर्फ़ एक ही ऑडियो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं.

ब्लूटूथ डिवाइस जोड़ना

  1. Google TV की होम स्क्रीन पर, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर जाएं और सेटिंग को चुनें.
  2. रिमोट और ऐक्सेसरी इसके बाद रिमोट या ऐक्सेसरी जोड़ें को चुनें.
  3. पक्का करें कि आपके डिवाइस पर, दूसरे डिवाइस से जुड़ने वाला मोड चालू हो या वह दूसरे डिवाइसों को दिख रहा हो.
  4. सूची में से वह डिवाइस ढूंढें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं और फिर उसे चुनें.
  5. ब्लूटूथ की मदद से, दूसरे डिवाइस को जोड़ने के अनुरोध वाली स्क्रीन पर, जोड़ें को चुनें.

सलाह: आपके डिवाइस के साथ जोड़ी गई एक्सेसरी, सेटिंग के रिमोट और ऐक्सेसरी सेक्शन में दिखती हैं. आप चाहें, तो डिवाइसों के नाम बदल सकते हैं या उनकी जानकारी हटा सकते हैं.

Reconnect a paired device

  1. From the Google TV home screen, in the top right, go to the profile picture or initial and select Settings.
  2. Select Remote & Accessories.
  3. Under “Accessories,” choose your device.
  4. Select Connect.

ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट करने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपका ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो यह आपके ब्लूटूथ डिवाइस या आपके टीवी से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.

कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

  1. अपने ब्लूटूथ डिवाइस को बंद करके उसे फिर से चालू करें. जब आपका डिवाइस रीसेट हो जाए, तो उसे फिर से जोड़कर देखें.
  2. अगर आपने टीवी से कई डिवाइस जोड़े हैं, तो वे डिवाइस हटाएं जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
    • आपके ब्लूटूथ डिवाइस में समस्या हो सकती है. कोई दूसरा ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट करके, देखें कि वह काम कर रहा है या नहीं.
  3. टीवी का प्लग हटाकर 10 सेकंड बाद उसे फिर से लगाएं. जब आपका टीवी चालू हो जाए, तब उसे फिर से जोड़ने की कोशिश करें.
  4. पता करें कि आपका ब्लूटूथ डिवाइस, फ़ोन या टैबलेट जैसे किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होता है या नहीं.
    • अगर आपका डिवाइस दूसरे डिवाइसों से कनेक्ट होता है: अपने Google TV डिवाइस को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करें.
    • अगर आपका डिवाइस दूसरे डिवाइसों से कनेक्ट नहीं होता: तो देख लें कि आपके ब्लूटूथ डिवाइस का सॉफ़्टवेयर अप-टू-डेट हो या डिवाइस बनाने वाली कंपनी से सहायता पाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13320243603386802012
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5064966
false
false