ई-बुक के फ़ॉन्ट के साइज़ और रंग वगैरह में बदलाव करना

आप ज़्यादातर ई-बुक के लिए डिसप्ले का रंग बदल सकते हैं. कुछ ई-बुक के लिए, आप फ़ॉन्ट के साइज़, रंग, और वाक्यों की लाइन के बीच की दूरी में भी बदलाव कर सकते हैं.

फ़ॉन्ट को बड़ा करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. किताब के हिसाब से:
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर टैप करें. इसके बाद, डिसप्ले के विकल्पों Display options इसके बाद टेक्स्ट इसके बाद फ़ॉन्ट का साइज़ बढ़ाएं जोड़ें पर टैप करें.
    • ज़ूम इन करने के लिए, पिंच करके (दो उंगलियों से) स्क्रीन पर फ़ॉन्ट का साइज़ बड़ा करें.

सलाह: अगर आपने अपने व्यू को मूल पेज के लिए सेट किया है, तो आप बाद में भी फ़ॉन्ट का साइज़ उसी तरह से रख सकते हैं. डिसप्ले के विकल्पों में "पेज के ज़ूम लेवल को याद रखें" चालू करें.

फ़ॉन्ट की स्टाइल, अलाइनमेंट, और वाक्यों की लाइन के बीच की दूरी में बदलाव करना

सलाह: सभी किताबों के लिए ये विकल्प नहीं दिए जाते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर इसके बाद डिसप्ले के विकल्प Display options इसके बाद टेक्स्ट पर टैप करें.
  4. सेटिंग में बदलाव करें:
    • फ़ॉन्ट की स्टाइल: किसी टाइपफ़ेस पर टैप करें.
    • लाइन के बीच की दूरी: लाइन के बीच की दूरी बढ़ाएं जोड़ें या लाइन के बीच की दूरी कम करें जोड़ें पर टैप करें. 
    • टेक्स्ट अलाइनमेंट : डिफ़ॉल्ट, बाएं या दोनों ओर बराबर सेट करें पर टैप करें.

पेज का लेआउट बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर इसके बाद डिसप्ले के विकल्प Display options इसके बाद टेक्स्ट पर टैप करें.
  4. “पेज का लेआउट” में जाकर, अपना पसंदीदा फ़ॉर्मैट चुनें.
    • अपने-आप: आपके डिवाइस के ओरिएंटेशन और स्क्रीन के साइज़ के हिसाब से, लेआउट अपने-आप सेट हो जाता है.
    • 1 पेज: एक बार में एक पेज दिखाएं.
    • 2 पेज: एक बार में दो पेज दिखाएं.

ध्यान दें: कुछ किताबों के लिए, एक से ज़्यादा पेज का लेआउट उपलब्ध नहीं होता.

रंग और स्क्रीन की चमक बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर इसके बाद डिसप्ले के विकल्प Display options इसके बाद लाइटिंग पर टैप करें.
  4. स्क्रीन की चमक या कलर स्कीम में बदलाव करने के लिए:
    • स्क्रीन की रोशनी बढ़ाने के लिए, रोशनी बढ़ाने और घटाने वाले स्केल को खींचें और छोड़ें.
    • कलर स्कीम में बदलाव करने के लिए, हल्का, सेपिया या गहरा पर टैप करें.

सलाह: फ़ोन की थीम बदलने पर, Play Books की थीम का रंग भी बदल जाता है. उदाहरण के लिए, अगर फ़ोन की सेटिंग को गहरे रंग वाली थीम में बदला जाता है, तो Play Books ऐप्लिकेशन की कलर स्कीम भी गहरे रंग में बदल जाएगी.

किताबों को रात में आसानी से पढ़ने के लायक बनाना

अंधेरा होने पर नाइट लाइट की सुविधा, स्क्रीन से आने वाली नीली रोशनी को धीरे-धीरे फ़िल्टर करती है. इससे, नीली रोशनी की जगह हल्की ऐंबर रोशनी हो जाती है. नाइट लाइट की सुविधा एक बार चालू करने पर, यह हमेशा रोशनी के हिसाब से सबसे बेहतर मोड पर अपने-आप काम करने लगेगी.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. स्क्रीन में सबसे ऊपर उसके बाद डिसप्ले के विकल्प डिसप्ले के विकल्प उसके बाद लाइटिंग पर टैप करें.
  4. पढ़ते समय नाइट लाइट की सुविधा चालू करें.

सलाह: फ़ोन की सेटिंग में जाकर भी नाइट लाइट की सुविधा चालू की जा सकती है. अगर अपने फ़ोन के लिए नाइट लाइट का इस्तेमाल किया जाता है, तो Play Books ऐप्लिकेशन भी पढ़ते समय नाइट लाइट की सुविधा इस्तेमाल करेगा.

अगर आपको पीले रंग की स्क्रीन से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं, तो Google Play Books की मदद से समस्याएं ठीक करना पर जाएं.

किताब पढ़ने से जुड़ी जानकारी देखना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोलें.
  3. किताब पढ़ने से जुड़े आकड़े देखने के लिए, पेज पर कहीं भी टैप करें.
    • किताब पढ़ने से जुड़े आकड़े छिपाने के लिए, दो बार और टैप करें.
    • कोई पेज संख्या चुनने के लिए, पेज पर ऊपर के आधे हिस्से पर टैप करें. इसके बाद, नीचे दिखने वाले स्लाइडर का इस्तेमाल करें.

जल्दी-जल्दी पेज पलटें

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. किताब खोलें.
  3. पेज के बीच में टैप करें.
  4. पेज पलटने के लिए: 
    • बाएं या दाएं स्वाइप करें.
    • स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद स्लाइड बार का इस्तेमाल करें.
  5. सबसे पहले पेज पर वापस जाने के लिए, प्रगति बार में दिख रहे पेज के थंबनेल पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15199114728353225146
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false