Google Play पर ऑडियो बुक खरीदने और सुनने का तरीका

Google Play से ऑडियो बुक डाउनलोड होने के बाद, आपके पास उसे कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस, Google होम, और Google Assistant पर सुनने का विकल्प होता है.

Android डिवाइस पर ऑडियो बुक खरीदने और डाउनलोड करने का तरीका

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play - पुस्तक खोलें.
  2. कोई ऑडियो बुक खोजें.
  3. कवर इमेज पर टैप करें.
  4. कीमत उसके बाद ऑडियो बुक खरीदें पर टैप करें.
अहम जानकारी: उपयोगकर्ता, Play बैलेंस का इस्तेमाल करके ऑडियो बुक भी खरीद सकते हैं.

Google Play पर ऑडियो बुक सुनने का तरीका

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books Play - पुस्तक खोलें.
  2. लाइब्रेरी पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, ऑडियो बुक पर टैप करें.
  4. जिस ऑडियो बुक को सुनना है उस पर टैप करें. वह चालू हो जाएगी.
अहम जानकारी: जब ऑडियो बुक को एक डिवाइस पर सुनना बंद करके किसी दूसरे डिवाइस पर सुनना चालू किया जाता है, तब यह वहीं से शुरू होती है जहां पर इसे रोका गया था. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि कॉन्टेंट सुनने में अटपटा न लगे.

Google Play पर ऑडियो बुक की और भी सुविधाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं

बुकमार्क जोड़ना और हटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books Play - पुस्तक खोलें.
  2. कोई ऑडियो बुक खोलें.
  3. सबसे ऊपर, बुकमार्क पर टैप करें.
    • किसी बुकमार्क को मिटाने के लिए, कॉन्टेंट Contents उसके बाद बुकमार्क पर टैप करें. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद इस बुकमार्क को मिटाएं पर टैप करें.

सिर्फ़ वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके ऑडियो बुक डाउनलोड करना

डेटा इस्तेमाल करने पर लगने वाले शुल्क से बचने के लिए, सिर्फ़ वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके ऑडियो बुक डाउनलोड की जा सकती हैं.
  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. Play Books की सेटिंग इसके बाद सिर्फ़ वाई-फ़ाई से डाउनलोड करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: आपके पास ऑडियो को सामान्य क्वालिटी या अच्छी क्वालिटी में डाउनलोड करने का विकल्प होता है. Play Books की सेटिंग में, "ऑडियो बुक प्लेबैक" में जाकर, ऑडियो की क्वालिटी पर टैप करें. अच्छी क्वालिटी के ऑडियो डाउनलोड करने के लिए, ज़्यादा बैंडविड्थ और डिवाइस में ज़्यादा स्टोरेज की ज़रूरत होती है.

किसी ऑडियो किताब का PDF वर्शन डाउनलोड करना

कुछ किताबों में अतिरिक्त कॉन्टेंट भी शामिल होता है. जैसे, विज़ुअल, चार्ट, ग्राफ़, मैप या अन्य जानकारी.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play - किताबें ऐप्लिकेशन Play - पुस्तक खोलें.
  2. लाइब्रेरी उसके बाद ऑडियो किताब पर टैप करें.
  3. ऑडियो किताब चुनें.
  4. ज़्यादा ज़्यादाउसके बाद साथ में दिया गया PDF खोलें पर टैप करें.

अलग-अलग तरह की ऑडियो बुक

कम शब्दों में ऑडियो बुक

मूल ऑडियो किताब में कांट-छांट करके छोटे किए गए वर्शन को छोटी की गई ऑडियो किताब कहते हैं. आपको किताब की मुख्य बातें पता चल जाएंगी, लेकिन बारीकियां नहीं.

'Play स्टोर' में ऑडियो किताब के फ़ुल वर्शन के साथ ही, छोटा किया गया वर्शन एक अलग आइटम के तौर पर उपलब्ध होता है. खरीदारी पूरी करने से पहले, अच्छी तरह देख लें कि आप ऑडियो किताब का कौनसा वर्शन खरीदना चाहते हैं.

पूरे कॉन्टेंट वाली ऑडियो बुक
इन ऑडियो बुक में, किताब के ओरिजनल वर्शन का पूरा कॉन्टेंट शामिल होता है. हमारे कैटलॉग में ज़्यादातर ऐसी ही ऑडियो बुक मौजूद हैं.
एआई की मदद से सुनी जाने वाली ऑडियो बुक

एआई की मदद से सुनी जाने वाली ऑडियो बुक, ई-बुक से ऑडियो बनाने के लिए, लिखाई को बोली में बदलने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है.

ये ऑडियो बुक, ई-बुक पढ़ने के लिए डिजिटल आवाज़ का इस्तेमाल करती हैं. इसलिए, आपको इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है:

  • गलत तरीके से पढ़े गए शब्द
  • ऐसी जगहों पर बोलते हुए रुक जाना जिनका कोई मतलब नहीं है
  • शब्दों को बोलकर पढ़े जाने और कॉन्टेंट में बोलने के अंदाज़ या भावना का, एक-दूसरे से मेल नहीं खाना
अगर आपको एआई की मदद से सुनी जाने वाली ऑडियो बुक में कोई समस्या मिलती है, तो शिकायत करने के लिए हमसे संपर्क करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17831040302386054375
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false