Google Play पर पेमेंट का तरीका जोड़ने, हटाने या उसमें बदलाव करने के बारे में जानें

Google Play पर खरीदारी के लिए पेमेंट के तरीके जोड़ने, हटाने या उनमें बदलाव करने के बारे में नीचे बताया गया है.

पेमेंट के तरीकों से जुड़ी समस्याएं हल करें

क्रेडिट कार्ड, डायरेक्ट कैरियर बिलिंग, PayPal, और Google Play क्रेडिट जैसे पेमेंट के मौजूद तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पेमेंट के स्वीकार किए गए तरीके पर जाएं. अगर आपको समस्याएं आ रही हैं, तो अपने खाते में होने वाली, पेमेंट से जुड़ी समस्याएं ठीक करें.

Google Play खाते में पेमेंट का तरीका जोड़ने के बारे में जानें

  1. अपने Android फ़ोन पर, Google Play के पैसे चुकाने के तरीके पर जाएं.
  2. पैसे चुकाने का तरीका जोड़ें पर टैप करें.
  3. पैसे चुकाने का वह तरीका चुनें जिसे जोड़ना है.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें: अगर भारत में, पैसे चुकाने के तरीके के तौर पर Google Pay का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको अपना Unified Payment Interface (UPI) आइडेंटिफ़ायर आईडी अपडेट करना होगा.

Google Play की सदस्यताओं के लिए पेमेंट का दूसरा तरीका जोड़ना

Google Play खाते की अलग-अलग सदस्यताओं के लिए पेमेंट का दूसरा तरीका जोड़ा जा सकता है, ताकि सदस्यताओं के इस्तेमाल में देरी न हो. अगर पेमेंट का मुख्य तरीका काम नहीं करता है, तो पेमेंट के दूसरे तरीके से शुल्क लिया जाएगा. आपके पास पेमेंट के दूसरे तरीके को किसी भी समय हटाने का विकल्प होता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट में, Google Play पर सदस्यताएं पर जाएं.
  2. सदस्यता चुनें.
  3. पैसे चुकाने का दूसरा तरीका इसके बाद सेट अप करें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Play खाते से, पेमेंट के किसी तरीके को हटाने के बारे में जानें

अपने Google Play खाते से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या पेमेंट के किसी भी अन्य तरीके को हटाया जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट में, Google Play पर पेमेंट के तरीके पर जाएं.
  2. ज़्यादा सेटिंग इसके बाद पेमेंट सेटिंग पर टैप करें.
  3. कहे जाने पर, Google Pay में साइन इन करें.
  4. आपको पेमेंट का जो तरीका हटाना है उसके नीचे, हटाएं इसके बाद हटाएं पर टैप करें.

पेमेंट का तरीके अपडेट करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. पेमेंट और सदस्यताएं इसके बाद पेमेंट के तरीके इसके बाद पेमेंट की अन्य सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. कहे जाने पर, Google Pay में साइन इन करें.
  5. आप पैसे चुकाने का जो तरीका हटाना चाहते हैं उसमें जाकर, बदलाव करें पर टैप करें.
  6. जानकारी में बदलाव करें.  
  7. अपडेट करें पर टैप करें.

पेमेंट का तरीका बदलना

 

खरीदारी के दौरान पेमेंट का तरीका कैसे अपडेट करें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Store Google Play खोलें.
  2. पैसे चुकाकर खरीदे जाने वाले आइटम की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं.
  3. कीमत पर टैप करें और ऐप्लिकेशन अनुमतियां देखें.
  4. ऐप्लिकेशन के नाम पर जाकर, डाउन ऐरो डाउन ऐरोइसके बाद पैसे चुकाने के तरीके पर टैप करें.
  5. पैसे चुकाने के अपने मौजूदा तरीकों में से कोई एक चुनें या कोई नया तरीका जोड़ें.
  6. अपनी खरीदारी पूरी करें.

ध्यान दें: अगर आपने खरीदारी के दौरान पेमेंट का कोई तरीका जोड़ा है, तो उसे आपके खाते में सेव कर लिया जाएगा.

Android TV से पेमेंट का तरीका अपडेट करना
  1. अपने Android TV डिवाइस पर, Google Play Store Google Play खोलें.
  2. पैसे चुकाकर खरीदे जाने वाले आइटम की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं.
  3. कीमत इसके बाद पेमेंट का तरीका चुनें.
  4. पेमेंट के अपने मौजूदा तरीकों में से कोई एक चुनें.
  5. अपनी खरीदारी पूरी करें.

ध्यान दें: अगर आपने खरीदारी के दौरान पेमेंट का कोई तरीका जोड़ा है, तो उसे आपके खाते में सेव कर लिया जाएगा.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3345864366852818933
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false