आस-पास के खिलाड़ी की अनुमतियां

जब आप आस-पास के खिलाड़ी खोजते हैं, तो Google आपके स्थान, माइक्रोफ़ोन, ब्लूटूथ, स्पीकर और वाई-फ़ाई जानकारी का इस्तेमाल करता है. समान गेम के आस-पास के खिलाड़ियों को खोज रहा कोई भी दूसरा खिलाड़ी आपको ढूंढ सकता है. आस-पास फ़ीचर किस तरह से आस-पास के खिलाड़ियों को एक्सेस करता है इस बारे में अधिक जानें. 

आस-पास के खिलाड़ी फ़ीचर मौजूदगी की जानकारी को प्रसारित करने और उसका पता लगाने के लिए थोड़ी देर के लिए इन तकनीकों को चालू कर सकता है (भले ही वे बंद की हुई हों):

  • ऑडियो: आस-पास के खिलाड़ी फ़ीचर मौजूदगी की जानकारी प्रसारित करने के लिए एक ऑडियो टोकन बाहर भेज सकता है और/या इस टोकन का पता लगाने के लिए अपने डिवाइस का माइक्रोफ़ोन चालू कर सकता है. आपका डिवाइस आस-पास के ऑडियो का छोटा-सा बफ़र भी रिकॉर्ड कर सकता है. ऑडियो Google के सर्वर पर नहीं भेजा जाएगा; टोकन पता लगाने का काम आपके डिवाइस पर ही होता है. आपको ऐसी किसी भी स्थिति में आस-पास के खिलाड़ी फ़ीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जहां ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रतिबंधित है.
  • ब्लूटूथ (ब्लूटूथ कम ऊर्जा सहित): आस-पास के खिलाड़ी फ़ीचर एक खास टोकन प्रसारित करने के लिए और/या आस-पास के डिवाइसों को देखने के लिए आपके डिवाइस की ब्लूटूथ जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है ताकि वह इस टोकन का और/या दूसरे ब्लूटूथ डिवाइसों का पता लगा सके. यह शायद:
    • आपके ब्लूटूथ को थोड़ी देर के लिए चालू कर दे, भले ही आपने उसे बंद किया हो.
    • आपके डिवाइस का ब्लूटूथ नाम थोड़ी देर के लिए बदल दे.
    • आस-पास के एक्सेस प्वाइंट के लिए स्कैन करे और Google को स्कैन की जानकारी भेजे.
    आस-पास के खिलाड़ी फ़ीचर निकटता पहचान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आपके डिवाइस के ब्लूटूथ MAC पते जैसी कुछ खास ब्लूटूथ जानकारी शेयर कर सकता है या उसे सार्वजनिक रूप से दिखा सकता है.
  • वाई-फ़ाई (Wi-Fi Direct सहित): आस-पास के खिलाड़ी फ़ीचर एक खास टोकन प्रसारित करने के लिए और/या आस-पास के डिवाइसों को देखने के लिए आपके डिवाइस की वाई-फ़ाई जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है ताकि वह इस टोकन का और/या दूसरे वाई-फ़ाई डिवाइसों का पता लगा सके. यह शायद:
    • आपके वाई-फ़ाई को थोड़ी देर के लिए चालू कर दे, भले ही आपने उसे बंद किया हो.
    • आपके डिवाइस का नेटवर्क (SSID) नाम (Wi-Fi Direct और/या पोर्टेबल वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट/टेदरिंग एक्सेस प्वाइंट) थोड़ी देर के लिए बदल दे.
    • आस-पास के एक्सेस प्वाइंट के लिए स्कैन करे और Google को स्कैन की जानकारी भेजे.
    आस-पास के खिलाड़ी फ़ीचर निकटता पहचान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आपके डिवाइस के MAC पते जैसी कुछ खास वाई-फ़ाई जानकारी शेयर कर सकता है या उसे सार्वजनिक रूप से दिखा सकता है.
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11857674072788434774
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false