Play Games प्रोफ़ाइल की निजता और अन्य सेटिंग

आप चुन सकते हैं कि गेम में अपने-आप साइन इन करना है या नहीं और अपनी गेम गतिविधि को सार्वजनिक करना है या नहीं. आप अन्य सेटिंग में बदलाव भी कर सकते हैं.

गेम में अपने-आप साइन इन करना

गेम में जिस लेवल तक पहुंचे हैं उसे सेव करने और उपलब्धियां हासिल करने के लिए, आप Play Games सेवाओं की सुविधा देने वाले गेम में अपने-आप साइन इन कर सकते हैं. इससे आप अपने मौजूदा गेम में और आने वाले समय में जो भी गेम खेलेंगे, उसमें साइन इन हो जाएंगे.

Android फ़ोन या टैबलेट पर

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद Google apps की सेटिंग इसके बाद Play Games पर टैप करें.
  3. गेम में अपने-आप साइन इन करने की सुविधा को चालू करें.
  4. अगर आपके पास एक से ज़्यादा खाते हैं: "सेटिंग" पेज के सबसे ऊपर, ध्यान से देखें कि सही खाते में साइन इन किया गया हो. उस खाते से आपको नए गेम में साइन इन करने, उपलब्धियां हासिल करने, और गेम में मिली बढ़त को सेव करने की सुविधाएं मिलेंगी.

अहम जानकारी: 

  • निगरानी में रखे गए Google खाते के लिए, एक से ज़्यादा Play Games प्रोफ़ाइलें नहीं बनाई जा सकतीं.
  • निगरानी में रखे गए Google खातों के लिए बनाई गई Play Games प्रोफ़ाइल में, कुछ गेम के लिए अपने-आप साइन इन होने की सुविधा काम नहीं करती.

Android TV पर

  1. Play Games ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. साइडबार में, सेटिंग इसके बाद गेमर प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. अगला चुनें.
  4. जब आपको "Play Games सेवाओं की सुविधा देने वाले गेम में अपने-आप साइन इन करें?" दिखाई दे, तो अनुमति दें या अनुमति न दें चुनें.

सलाह: अगर आप किसी दूसरे Google खाते से गेम में साइन इन करना चाहते हैं, तो पहले उस गेम से साइन आउट करें और फिर से साइन इन करें.

यह सेटिंग बदलना कि आपकी गेम ऐक्टिविटी कौन देख सकता है

चुनें कि आपकी प्रोफ़ाइल, उपलब्धियां, लीडरबोर्ड, और खेले गए गेम कौन देख सकता है.

Android फ़ोन या टैबलेट पर

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद Google apps की सेटिंग इसके बाद Play Games पर टैप करें.
  3. "प्रोफ़ाइल और निजता" में जाकर, चुनें कि आपकी गतिविधि कौन देख सकता है:
    • Google Play Games के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले सभी लोग
    • सिर्फ़ दोस्त
    • सिर्फ़ आप
अहम जानकारी: निगरानी में रखे गए Google खाते के लिए Play Games प्रोफ़ाइल बनाने से, आपके बच्चे को अपने-आप साइन इन होने की सुविधा, उपलब्धियों, और लीडरबोर्ड का ऐक्सेस मिल जाता है. इसकी मदद से, उसे Play के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर गेम खेलने का बेहतर अनुभव मिलता है. फ़िलहाल, यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से “सिर्फ़ आप” पर सेट है. यह सेटिंग बदली नहीं जा सकती.

Android TV पर

  1. Play Games ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. साइडबार में, सेटिंग इसके बाद गेमर प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. अगला चुनें.
  4. जब आपको "अन्य लोगों को अपनी गेम गतिविधि देखने दें?" दिखाई दे, तो अनुमति दें या अनुमति न दें चुनें.

अहम जानकारी: जब गेमर नेम का इस्तेमाल करके कोई गेम खेला जाता है, तो गेम डेवलपर को गेम में की गई आपकी ऐक्टिविटी और खरीदारी के बारे में जानकारी मिल जाती है. गेम के डेवलपर इस जानकारी का इस्तेमाल करके, अपने गेम की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाते हैं. डेवलपर इस जानकारी का इस्तेमाल कैसे करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए गेम डेवलपर की निजता नीति देखें.

लोगों को आपके ईमेल पते का इस्तेमाल करके आपकी प्रोफ़ाइल ढूंढने की सुविधा देना

आप चुन सकते हैं कि अन्य खिलाड़ी आपके ईमेल पते का इस्तेमाल करके आपकी गेमर प्रोफ़ाइल खोज सकें.

Android फ़ोन या टैबलेट पर

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद Google apps की सेटिंग इसके बाद Play Games पर टैप करें.
  3. अन्य लोगों को आपके ईमेल पते का इस्तेमाल करके आपकी प्रोफ़ाइल खोजने दें को चालू करें.
अहम जानकारी: जब निगरानी में रखे गए Google खाते के लिए Play Games प्रोफ़ाइल बनाई जाती है, तो आपके बच्चे की प्रोफ़ाइल पर यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से “बंद” पर सेट होती है. यह सेटिंग बदली नहीं जा सकती.

Android TV पर

  1. Play Games ऐप्लिकेशन Play - गेम्स खोलें.
  2. साइडबार में, सेटिंग इसके बाद गेमर प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. आगे बढ़ें चुनें.
  4. जब आपको "दूसरों को आपके ईमेल पते या नाम का इस्तेमाल करके आपका गेमर का नाम खोजने दें?" दिखे, तो अनुमति दें या अनुमति न दें चुनें.

यह बदलना कि गेम कब आपके दोस्तों की सूची को ऐक्सेस कर सकते हैं

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद Google apps की सेटिंग इसके बाद Play Games पर टैप करें.
  3. "प्रोफ़ाइल और निजता" में जाकर, चुनें कि आप जो गेम खेलते/खेलती हैं वे आपके दोस्तों की सूची अपने-आप ऐक्सेस कर सकते हैं या नहीं.
अहम जानकारी: निगरानी में रखे गए Google खातों के लिए बनाई गई Play Games प्रोफ़ाइल पर, दोस्तों को जोड़ने की सुविधा को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता. यह सेटिंग बदली नहीं जा सकती.
गेम आपके दोस्तों की सूची को किस तरह ऐक्सेस और इस्तेमाल कर सकते हैं

जब आप किसी गेम को अपने दोस्तों की सूची का ऐक्सेस देते हैं, तो आप अपने दोस्तों की सूची में मौजूद गेमर नेम की सूची भी उस गेम के साथ शेयर करते हैं. इस सूची में आपके दोस्तों के ईमेल पते शामिल नहीं होते. अपनी निजता नीतियों के मुताबिक, गेम इस जानकारी का इस्तेमाल यह सुविधा देने के लिए कर सकते हैं कि आप आसानी से अपने दोस्तों को देख सकें और उनके साथ खेल सकें. इन निजता नीतियों को गेम में देखा जा सकता है. साथ ही, ये नीतियां Play Store पर गेम के पेज पर भी उपलब्ध होती हैं.

साथ ही, Google Play Games के मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए ज़रूरी है कि दोस्तों की सूची के इस्तेमाल के लिए, हर गेम का डेवलपर इन बातों पर सहमति दे कि:

  • गेम में इस सूची का इस्तेमाल, आपको दोस्तों की सूची दिखाने के लिए किया जाएगा या असली उपयोगकर्ताओं को उनकी मिलती-जुलती क्षमता वाले दोस्तों के नाम दिखाने के लिए किया जाएगा, न कि विज्ञापन जैसे किसी अन्य मकसद के लिए.
  • दोस्तों की इस सूची का संग्रह या रखरखाव 30 दिनों से ज़्यादा नहीं करेंगे. 30 दिनों के बाद, दोस्तों की सूची मिटाना या रीफ़्रेश करना गेम के लिए ज़रूरी होगा.
  • तीसरे पक्ष के लोगों या कंपनियों को दोस्तों की यह सूची उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. ऐसा सिर्फ़ तब किया जाएगा, जब लागू कानून का पालन करने के लिए ज़रूरी हो.

अपने गेम के लिए सूचना सेटिंग बदलना

डिवाइस के हिसाब से सेटिंग में अंतर हो सकता है. अपने डिवाइस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

पहला विकल्प: अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन में

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
  3. "हाल ही में भेजी गईं" में जाकर, वे ऐप्लिकेशन देखें जिनसे हाल ही में आपको सूचनाएं मिली हैं.
    • आप इस सूची में शामिल किसी भी ऐप्लिकेशन से मिलने वाली सभी सूचनाएं बंद कर सकते हैं.
    • खास तरह की सूचनाएं चुनने के लिए, ऐप्लिकेशन के नाम पर टैप करें.
    • ज़्यादा ऐप्लिकेशन देखने के लिए, पिछले सात दिनों में इस्तेमाल किए गए सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें. ऐप्लिकेशन को हाल ही में इस्तेमाल किए गए या सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए गए के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, उन पर टैप करें.

अगर आपको "हाल ही में भेजी गईं" विकल्प दिखाई नहीं देता, तो इसका मतलब है कि आप Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बजाय, ऐप्लिकेशन की सूचनाएं पर टैप करके, किसी ऐप्लिकेशन पर टैप करें. यहां आप सूचनाएं, नई सूचनाएं बताने वाले गोल निशान, और सूचना की श्रेणियां चालू या बंद कर सकते हैं. अगर किसी ऐप्लिकेशन में श्रेणियां हैं, तो आप ज़्यादा विकल्पों के लिए किसी श्रेणी पर टैप कर सकते हैं.

दूसरा विकल्प: सूचना पर

  • अपनी स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करने के बाद, सूचना को थोड़ा दाईं या बाईं ओर खींचकर छोड़ें और फिर सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  • नई सूचनाएं बताने वाले गोल निशान से, ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें और फिर जानकारी जानकारी पर टैप करें.

तीसरा विकल्प: कुछ खास ऐप्लिकेशन में

कई ऐप्लिकेशन अपने सेटिंग मेन्यू से सूचनाएं नियंत्रित करने की सुविधा देते हैं. उदाहरण के लिए, किसी ऐप्लिकेशन में ऐसी सेटिंग हो सकती है जिससे आप ऐप्लिकेशन की सूचनाएं मिलने पर आने वाली आवाज़ चुन सकते हैं.

वीडियो अपने-आप चलने से रोकना

जब आप नीचे 'मेरे गेम' या 'आर्केड गेम' तक स्क्रोल करेंगे, तो आपके वीडियो उसी समय चलने लगेंगे. उन्हें चलने से रोकने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद Google apps की सेटिंग इसके बाद Play Games पर टैप करें.
  3. वीडियो अपने-आप चलाएं को बंद करें.

Play Games ऐप्लिकेशन इंस्टॉल न होने पर, Play Games आपके डेटा को कैसे मैनेज करता है

अगर आपने Play Games ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया है, तो Play Games प्रोफ़ाइल बनाने, Play की गेम सेवाओं का इस्तेमाल करने या Play Games ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की सूचना मिलने पर Google कुछ खास जानकारी इकट्ठा करता है. इन सुविधाओं के लिए, Google Play services का इस्तेमाल किया जाता है.

बेहतर तरीके से काम करने, खाते का मैनेजमेंट करने, आकड़े जुटाने, और डीबग करने के लिए, Play Games आपकी गतिविधि, इस्तेमाल की जानकारी, परफ़ॉर्मेंस की जानकारी, निजी आइडेंटिफ़ायर, और डिवाइस आइडेंटिफ़ायर इकट्ठा करता है. Play Games जो डेटा इकट्ठा करता है उसे ट्रांज़िट के दौरान एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है.

ज़रूरी जानकारी: Android की सेटिंग में जाकर, इकट्ठा किए गए डेटा को मिटाने का अनुरोध किया जा सकता है. "Play Games," में जाकर, "प्रोफ़ाइल सेटिंग" पर जाएं. मेरा खाता का इस्तेमाल करके भी अनुरोध सबमिट किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15856225931610273322
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false