'Google Play स्टोर' से Android ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट पाना

आप 'Google Play स्टोर' से अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन, गेम, और डिजिटल कॉन्टेंट इंस्टॉल कर सकते हैं. कभी-कभी इंस्टैंट ऐप्लिकेशन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिन्हें इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं होती. कुछ कॉन्टेंट मुफ़्त में उपलब्ध है और कुछ कॉन्टेंट आपको खरीदना होगा.

ऐप्लिकेशन को Android और Chromebook डिवाइस के हिसाब से बनाया जाता है. उनका इस्तेमाल Windows या Mac कंप्यूटर पर नहीं किया जा सकता.

ऐप्लिकेशन या डिजिटल कॉन्टेंट ढूंढना और उन्हें डाउनलोड करना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Play Store Google Play खोलें या किसी वेब ब्राउज़र पर play.google.com पर जाएं.
  2. कॉन्टेंट ढूंढें या ब्राउज़ करें.
  3. कोई आइटम चुनें.
  4. इंस्टॉल करें या आइटम की कीमत चुनें.
  5. लेन-देन पूरा करने और कॉन्टेंट पाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    • अगर आपने पहले भी खरीदारी की है: डाउन ऐरो की मदद से नीचे की ओर वाला तीर का निशान पेमेंट का तरीका चुनें.
    • अगर यह आपकी पहली खरीदारी है, तो पेमेंट करने के तरीके को आपके Google खाते में जोड़ दिया जाएगा.

सलाह: Google Play पर अपनी डिसप्ले भाषा बदलने के लिए, अपने Google खाते की सेटिंग में भाषा बदलें पर टैप करें.

अपनी स्मार्टवॉच, टैबलेट, टीवी, कार या अन्य डिवाइस के लिए ऐप्लिकेशन ढूंढना

Play Store के फ़िल्टर इस्तेमाल करके, अपने हर डिवाइस के साथ काम करने वाले ऐप्लिकेशन और गेम खोजे या ब्राउज़ किए जा सकते हैं.

अपने फ़ोन पर:

  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर, कोई ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट खोजें.
  3. ड्रॉपडाउन मेन्यू में, अपने खाते से जुड़ा डिवाइस चुनें.

अपने कंप्यूटर पर:

  1. play.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, मैग्नीफ़ाइंग ग्लास खोजें पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट खोजें.
  3. डिवाइस ड्रॉपडाउन चुनें और अपने खाते से जुड़ा डिवाइस चुनें.

यह तरीका अपनाने के बाद, खोज के नतीजों में आपके डिवाइस के साथ काम करने वाले ऐप्लिकेशन दिखेंगे.

ज़रूरी जानकारी: खोज फ़िल्टर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको उस खाते से ही साइन इन करना होगा जो कई Android डिवाइसों से जुड़ा हो.

अपने ऐप्लिकेशन और कॉन्टेंट ढूंढना

ऐप्लिकेशन और गेम ढूंढना

ऐप्लिकेशन और गेम आपके डिवाइस पर इंस्टॉल कर दिए गए हैं. ऐप्लिकेशन ढूंढने और खोलने का तरीका जानें.

किताबें, गेम, और अन्य डिजिटल कॉन्टेंट ढूंढना

कॉन्टेंट के हिसाब से, आपके डिवाइस पर Google Play के किसी एक ऐप्लिकेशन में डिजिटल कॉन्टेंट दिखेगा:

दूसरे डिवाइस पर ऐप्लिकेशन और कॉन्टेंट इंस्टॉल करना

ऐप्लिकेशन और डिजिटल कॉन्टेंट सिर्फ़ आपके डिवाइस पर नहीं, बल्कि आपके Google खाते से भी कनेक्ट होते हैं. अगर आप नया डिवाइस लेते हैं, तो आपको उन्हें दोबारा खरीदने की ज़रूरत नहीं है. आप एक से ज़्यादा डिवाइस पर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, अन्य डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन और कॉन्टेंट इंस्टॉल करने का तरीका जानें.

कॉन्टेंट को खातों के बीच ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता

अगर आपके पास एक से ज़्यादा खाते हैं, तो Google Play पर एक खाते से दूसरे खाते में कॉन्टेंट को ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता. अगर आपके डिवाइस पर एक से ज़्यादा खाते हैं, तो अपनी खरीदारी पूरी करने से पहले पक्का करें कि आपने उस खाते में साइन इन किया है जिसका आपको इस्तेमाल करना है.

अगर आपने किसी गलत खाते से ऐप्लिकेशन खरीद लिया है, तो ऐप्लिकेशन डेवलपर से संपर्क करें. उनके पास, आपकी खरीदारी के लिए रिफ़ंड देने का विकल्प होता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17198974701659010168
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false