ई-किताबें खरीदें और पढ़ें

आप एक से ज़्यादा डिवाइस पर ई-किताबें डाउनलोड करने और पढ़ने के लिए 'Google Play - किताबें' का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप फ़ाइलें अपलोड कर सकते हैं और किताबों को प्रिंट भी कर सकते हैं.

ई–किताबें खरीदें

  1. play.google.com पर जाएं.
  2. कोई किताब ब्राउज़ करें या खोजें.
  3. जानकारी देखने के लिए, जैसे कि किन डिवाइसों पर किताब पढ़ी जा सकती है: किताब इसके बाद पढ़ने के बारे में जानकारी पर क्लिक करें.
  4. किताब खरीदने के लिए: कीमत पर क्लिक करें. इसके बाद, खरीदारी पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

देखने के विकल्प

सलाह: सभी ई-किताबों को एक से ज़्यादा लेआउट में देखने का विकल्प नहीं होता है.

अलग-अलग किताबों के हिसाब से, आप ई-किताब को इन लेआउट में देख सकते हैं:
  • मूल पेज: किताब को ऐसे लेआउट में पढे़ं जिसमें पेजों के फ़ॉर्मैट में बदलाव नहीं किया जा सकता. आम तौर पर, यह लेआउट किताब के छपे हुए वर्शन से मेल खाता है.
  • फ़्लोइंग टेक्स्ट: डिसप्ले के विकल्प (जैसे कि फ़ॉन्ट, टेक्स्ट का साइज़, और लाइन के बीच दूरी) बदलें.

ई-किताब की डिसप्ले सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

ई-किताबें पढ़ें

आप ई-किताब पढ़ते समय फ़ॉन्ट और टेक्स्ट का आकार बदल सकते हैं. साथ ही, चैप्टर पर सीधे जा सकते हैं.

Google Play - किताबें पर, कोई ई-किताब खोलें.

  • फ़ॉन्ट, टेक्स्ट का आकार या दूसरी फ़ॉर्मैटिंग बदलने के लिए, डिसप्ले विकल्प Gmail Compose Size icon पर क्लिक करें.
  • किसी चैप्टर, बुकमार्क, नोट या जानकारी कार्ड पर जाने के लिए, सामग्री कंटेंट तालिका पर क्लिक करें .

किताबें प्रिंट करना

ई-किताबें प्रिंट करने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर पर ई-किताब डाउनलोड करनी होगी.

ज़रूरी: कुछ ई-किताबों से आप कितना प्रिंट कर सकते हैं, इसकी सीमाएं हैं. किताब के प्रकाशक इन सीमाओं को सेट करते हैं. साथ ही, खास किताब के आधार पर ये सीमाएं अलग-अलग होती हैं. ये सीमाएं डिजिटल अधिकार प्रबंधन (DRM) के तौर पर जानी जाती हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16135304191757346520
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false