Google Play Games की मदद से, अपने पीसी पर मोबाइल गेम खेलने के लिए, आपको Windows Hypervisor Platform को चालू करने का अनुरोध मिल सकता है. इस सेटिंग के चालू होने पर, हो सकता है कि आपके कंप्यूटर पर मौजूद कुछ अन्य एम्युलेटर काम न करें.
Windows Hypervisor Platform की सुविधा बंद करना
अहम जानकारी: यह तरीका, Windows के वर्शन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.
- अपने पीसी पर, कंट्रोल पैनल खोलें.
- प्रोग्राम प्रोग्राम और फ़ीचर चुनें.
- Windows की सुविधाएं चालू या बंद करें चुनें.
- Hyper-V Hyper-V सेक्शन बड़ा करें.
- Hyper-V Hypervisor से चुने हुए का निशान हटाएं.
- Windows 10 वाले Home डिवाइसों पर, Windows Hypervisor Platform से भी चुने हुए का निशान हटाएं.
- अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करें.