पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन की समस्याएं ठीक करना

अगर पीसी पर Google Play Games का बीटा वर्शन इंस्टॉल करने के बाद समस्याएं आ रही हैं, तो इन तरीकों से इसे हल करने में मदद मिल सकती है. फ़िलहाल, Google Play Games का सिर्फ़ बीटा वर्शन उपलब्ध है. इसलिए, इसमें कुछ समस्याएं आ सकती हैं.

हम चाहते हैं कि पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन को बेहतर बनाने में आप हमारी मदद करें. इसलिए, अगर आपको कोई समस्या आती है, तो अपने अनुभव के बारे में सुझाव, शिकायत या राय सबमिट करें.

पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन में आम तौर पर आने वाली समस्याएं ठीक करना

इन चरणों से, पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन में आने वाली ज़्यादातर समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है, जैसे कि:
  • गेम की परफ़ॉर्मेंस
  • कनेक्टिविटी
पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन को रीस्टार्ट करना
  1. टास्कबार में सूचना वाली जगह पर, पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन पर राइट क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: अगर आपको पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन का आइकॉन नहीं मिलता है, तो टास्कबार में सूचना वाली जगह पर सबसे नीचे बाईं ओर, अप ऐरो पर क्लिक करें. ऐसा करने से, आपको ज़्यादा विकल्प दिखेंगे.
  2. बाहर निकलें पर क्लिक करें.
  3. पीसी पर Google Play Games Beta को फिर से खोलें.
पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन को अपडेट करना
  1. टास्कबार में सूचना वाली जगह पर, पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन  पर राइट क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: अगर आपको पीसी पर Google Play Games के बीटा वर्शन का आइकॉन नहीं मिलता है, तो टास्कबार में सूचना वाली जगह पर सबसे नीचे बाईं ओर, अप ऐरो पर क्लिक करें. ऐसा करने से, आपको ज़्यादा विकल्प दिखेंगे.
  2. देखें कि कोई अपडेट मौजूद है या नहीं पर क्लिक करें.
  3. अपडेट पूरा करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
पीसी पर गेम क्यों नहीं खेला जा सकता

Google Play Games on PC में कोई गेम खोजने पर, हो सकता है कि आपको ऐसा नतीजा मिले जिसमें लिखा हो कि पीसी पर गेम नहीं खेला जा सकता. गेम इन वजहों से नहीं खेला जा सकता है:

कोई गेम खेलते समय अन्य सेटिंग में बदलाव करना

गेम से बाहर निकलना
  1. गेम के विकल्प खोलने के लिए, Shift + Tab दबाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, गेम से बाहर निकलें पर क्लिक करें.
सलाह: गेम के विकल्प खोले बिना, गेम से बाहर निकलने के लिए Alt + F4 दबाएं.
किसी गेम के लिए इनपुट भाषा बदलना
  1. गेम के विकल्प खोलने के लिए, Shift + Tab दबाएं.
  2. इनपुट भाषा पर क्लिक करें.
  3. वह भाषा चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
किसी गेम में फ़ुल स्क्रीन मोड में जाना या उससे बाहर निकलना
  1. गेम के विकल्प खोलने के लिए, Shift + Tab दबाएं.
  2. फ़ुल स्क्रीन पर क्लिक करें.

सलाह: गेम के विकल्प खोले बिना, फ़ुल स्क्रीन मोड में जाने या उससे बाहर निकलने के लिए, F11 या Alt + Enter दबाएं.

ज़्यादा मदद पाना

ज़्यादा मदद पाने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18267853626410863543
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false