ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करना और फिर से चालू करना

Google Play से खरीदे गए ऐप्लिकेशन, किसी भी Android डिवाइस पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको फिर से पैसे चुकाने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, आपको अपने हर डिवाइस पर, एक ही Google खाते से साइन इन करना होगा. सभी डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन सिंक करने का तरीका जानें.

अगर आपने डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किसी ऐप्लिकेशन को बंद कर दिया है, तो आपके पास उसे फिर से चालू करने का विकल्प है. Android डिवाइस पर जिन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें.

अगर आपने Google Play से खरीदे गए किसी ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दिया है, तो आपके पास उसे फिर से इंस्टॉल करने का विकल्प है.

ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करना या ऐप्लिकेशन वापस चालू करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play स्टोर Google Play खोलें.
  2. दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइस मैनेज करें इसके बाद मैनेज करें पर टैप करें.
  4. वे ऐप्लिकेशन चुनें जिन्हें आपको इंस्टॉल या चालू करना है.
    • अगर आपको ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो सबसे ऊपर यह डिवाइस इसके बाद इंस्टॉल नहीं किया गया पर टैप करें.
  5. इंस्टॉल करें या चालू करें पर टैप करें.

समस्या हल करने का तरीका

ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल न कर पाने पर, नीचे दिए गए चरण आज़माएं.

Google Play Store के अपडेट अनइंस्टॉल और फिर से इंस्टॉल करना

Play Store ऐप्लिकेशन के अपडेट अनइंस्टॉल करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस के होम या ऐप्लिकेशन की स्क्रीन पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन ढूंढें.
  2. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play को दबाकर रखें.
  3. ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद अपडेट अनइंस्टॉल करें पर टैप करें.
  5. जानकारी की समीक्षा करें और ठीक है पर टैप करें.

Play Store ऐप्लिकेशन के अपडेट फिर से इंस्टॉल करने के लिए:

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद इसके बारे में जानकारी पर टैप करें.
  4. “Play Store वर्शन” में जाकर, Play Store अपडेट करें पर टैप करें.

Google Play Store की कैश मेमोरी और डेटा हटाना

अहम जानकारी:

  • Google Play Store से कैश मेमोरी मिटाकर, Google Play Store से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करते समय होने वाली समस्याओं को हल किया जा सकता है. यह आम तौर पर अपनाया जाने वाला तरीका है.
  • कैश मेमोरी और डेटा मिटाने पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन पर मौजूद कुछ सेटिंग मिट सकती हैं. जैसे, माता-पिता के कंट्रोल और पासवर्ड सुरक्षा की सुविधा. अगली बार Google Play Store खोलने पर, आपको सेवा की शर्तों के लिए फिर से सहमति देने के लिए कहा जाएगा.

  1. अपने डिवाइस की होम या ऐप्लिकेशन स्क्रीन पर Google Play Store ऐप्लिकेशन ढूंढें.
  2. Google Play Store ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें.
  3. ऐप्लिकेशन की जानकारी जानकारी पर टैप करें.
  4. डिवाइस की मेमोरी और कैश मेमोरी इसके बाद कैश मेमोरी मिटाएं पर टैप करें.
  5. डिवाइस का स्टोरेज खाली करें इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

पासवर्ड की सुरक्षा और माता-पिता का कंट्रोल सुविधा को फिर से चालू करें.

पहले कभी खरीदे गए या डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन ढूंढना

अगर आपको कोई ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है या आपसे उसे फिर से खरीदने के लिए कहा जाता है, तो पक्का करें कि आप उसी Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे आपने उसे खरीदा है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5737298884498003240
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false