मैलवेयर
मैलवेयर एक ऐसा कोड होता है जो किसी उपयोगकर्ता, उसके डेटा या डिवाइस को खतरे में डाल सकता है. मैलवेयर में नुकसान पहुंचा सकने वाले ऐप्लिकेशन (PHAs), बाइनरी या फ़्रेमवर्क में बदलाव के अलावा दूसरी चीज़ें भी शामिल हो सकती हैं. इसमें ट्रोजन, फ़िशिंग, और स्पायवेयर ऐप्लिकेशन जैसी कैटगरी शामिल हैं. इसके अलावा, हम लगातार नई कैटगरी अपडेट कर रहे हैं और जोड़ रहे हैं.