मोबाइल का अनचाहा सॉफ़्टवेयर
यह नीति, Android नेटवर्क और 'Google Play स्टोर' के सिद्धांतों से Google की अनचाही सॉफ़्टवेयर नीति पर बनाई जाती है. इन सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाला सॉफ़्टेवयर, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के अनुभव को खराब कर सकता है. हम लोगों को इससे बचाने के लिए कदम उठाएंगे.