Google Play SDK Console का सहायता पेज
इस पेज में, SDK टूल की सेवा देने वाले उन ऐप्लिकेशन डेवलपर या कंपनियों के लिए सहायता कॉन्टेंट दिया गया है जो Google Play SDK Console का इस्तेमाल करती हैं. शुरू करने के लिए, यहां दिया गया कोई लेख चुनें.
- साइन इन करना और अपने एसडीके पर दावा करना
- अपने SDK Console खाते में उपयोगकर्ताओं को जोड़ना
- डेवलपर को एसडीके टूल से जुड़ी जानकारी देना
- SDK Console के इनबॉक्स के बारे में अप-टू-डेट रहना
- SDK टूल के आंकड़े देखना और उनका विश्लेषण करना
- ऐप्लिकेशन के काम न करने (एएनआर) और क्रैश होने से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट देखना और उनका विश्लेषण करना
- क्रैश और एएनआर स्टैक ट्रेस डिकोड करना
- अपने एसडीके इंडेक्स की लिस्टिंग से जुड़ी जानकारी देना
- एसडीके टूल के ऐसे वर्शन देखना जिनमें नीतियों के उल्लंघन या सुरक्षा से जुड़े जोखिमों की आशंका है
- अपने एसडीके में Play Integrity API का इस्तेमाल करना
- एसडीके टूल को 'अब काम नहीं करता' के तौर पर फ़्लैग करना