सुविधाओं और सेवाओं की उपलब्धता

Google Play की कोशिश रहती है कि वह अपने सभी डेवलपर को एक जैसी सुविधाएं दे. भले ही, वे बड़े या छोटे डेवलपर हों, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन हों या पहले पक्ष के Google ऐप्लिकेशन हों. उदाहरण के लिए, सभी ऐप्लिकेशन पर एक जैसी नीतियां और नियम लागू होते हैं. साथ ही, 'Play स्टोर' में सभी ऐप्लिकेशन का प्रमोशन एक जैसे तरीकों से किया जाता है.

Google Play पर लाखों डेवलपर हैं, जिनका मकसद और ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं. Google Play इन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, कभी-कभी कुछ डेवलपर को ही कुछ खास सुविधाएं और तरीके मुहैया कराता है.

उदाहरण के लिए, जैसे कि Google Play, डेवलपर को सुविधा देता है कि वे कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के साथ अपने ऐप्लिकेशन का बीटा परीक्षण कर सकें. कुछ मामलों में हम Google Play में नई सुविधाएं या क्षमताएं शामिल करते हैं, जो कुछ चुनिंदा डेवलपर, तीसरे पक्ष, और पहले पक्ष के लिए उपलब्ध होती हैं.  उदाहरण के लिए, हम ऐप्लिकेशन के बाज़ार में आने से पहले इस्तेमाल करने के लिए प्रोग्राम चला सकते हैं, ताकि रिलीज़ किए गए ऐप्लिकेशन की खास सुविधा या स्टोर पेज के मुताबिक टारगेट की गई सुविधा को टेस्ट किया जा सके. साथ ही, इससे जुड़े सुझाव पाए जा सकें.

इसके अलावा, Google की गोपनीय जानकारी, मालिकाना जानकारी या कारोबार से जुड़ी अन्य खास जानकारी की सुरक्षा के लिए, Google के बाहर कुछ डेटा शेयर करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है या सभी डेवलपर के लिए उपलब्ध सुविधाओं को कम किया जा सकता है. ऐसा कानूनी, गोपनीय, और सुरक्षा पर आने वाले खतरों की वजह से किया जाता है. 

उदाहरण के लिए, कुछ खास मामलों में Google के कुछ ऐप्लिकेशन को ऐसी जानकारी का ऐक्सेस हो सकता है जिसे सभी डेवलपर के साथ शेयर न किया गया हो. 

  • Google के कुछ ऐप्लिकेशन के पास, अपने हिसाब से विश्लेषण करने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन के कुल डेटा का सीधा ऐक्सेस हो सकता है. जैसे कि इंस्टॉल, अनइंस्टॉल, और स्टोर पेज पर आने वाले लोगों का डेटा. हम डेवलपर को Google Play Console की मदद से, डाउनलोड किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट या एपीआई की मदद से जितना हो सके, उतना डेटा उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि यह डेटा एक जैसे फ़ॉर्मैट या ब्यौरे के स्तर का न हो.
  • Google के कुछ ऐप्लिकेशन के पास Google निजता नीति के मुताबिक, लोगों की पहचान कर सकने वाले डेटा का अपने या दूसरे Google ऐप्लिकेशन से सीधा ऐक्सेस हो सकता है. उदाहरण के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल किसी उपयोगकर्ता को कई डिवाइस पर सदस्यता सेवाएं देने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, इसका इस्तेमाल Google के कई ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है.  
  • Google के कुछ ऐप्लिकेशन के पास Google Play के नेटवर्क के कुल डेटा का ऐक्सेस हो सकता है. इस डेटा को डेवलपर के साथ शेयर नहीं किया जा सकता. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस तरह के डेटा में Google की गोपनीय जानकारी और कारोबार की मालिकाना जानकारी शामिल होती है. इस वजह से यह डेटा कारोबारी तौर पर संवेदनशील होता है. उदाहरण के लिए, Google के ऐप्लिकेशन के पास किसी खास बाज़ार में किए गए कुल खर्च या किसी खास तरह के ऐप्लिकेशन के कुल इंस्टॉल का ऐक्सेस हो सकता है. हम बिज़नेस डेवलपमेंट टीम के ज़रिए चलाए जा रहे प्रोग्राम की मदद से, Google Play Console में तीसरे पक्ष के लिए मौजूद नेटवर्क की अहम जानकारी को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
  • आखिर में, Google के कुछ ऐप्लिकेशन के पास दूसरे डेवलपर को मिलने वाली सुविधाओं से अलग ऐक्सेस हो सकता है. ऐसा, कारोबार की कई तरह की खास जानकारी और सुरक्षा पर आने वाले खतरों की वजह से होता है. उदाहरण के लिए, कुछ खास मामलों में Google Play के बिलिंग सिस्टम की कुछ सुविधाएं, Google के कुछ ऐप्लिकेशन के लिए ही उपलब्ध होती हैं. उदाहरण के लिए, Google Play, Google Play फ़िल्में और टीवी, और Google Play किताबें ऐप्लिकेशन में फ़िल्मों और टीवी कॉन्टेंट के साथ-साथ किताबें पहले से ही ऑर्डर की जा सकती हैं. हालांकि, ऑर्डर बढ़ाने से जुड़ी चुनौतियों की वजह से ये सुविधा सभी डेवलपर के लिए उपलब्ध नहीं है. Google Stadia ऐप्लिकेशन में Google Stadia की सदस्यताओं का बिल, परिवार के लिए पैसे चुकाने के तरीके से चुकाया जा सकता है. इस सुविधा में दूसरे डेवलपर को शामिल नहीं किया गया, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि परिवार/ग्रुप की जानकारी हर ऐप्लिकेशन के लिए अलग हो. इसके अलावा, Google पैसे चुकाने वाली खास लाइब्रेरी और Google Play Services for AR के वितरण और उनके अपडेट को आसान बनाता है. ऐसा तब होता है, जब उपयोगकर्ता ऐसे ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करते हैं जिनकी सुविधाएं इस सॉफ़्टवेयर पर निर्भर हो सकती हैं.  लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए, हम इस तरह की सुविधाएं ज़्यादा लोगों को नहीं देते हैं. आखिरकार, Google Play कुछ Google ऐप्लिकेशन को, रिलीज़ न किए गए Google सॉफ़्टवेयर को ऐक्सेस करने की अनुमति देता है या फिर Google कर्मचारियों के साथ अपने ऐप्लिकेशन की जांच करता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि यह सॉफ़्टवेयर सुरक्षा पर आने वाले खतरों या कारोबार से जुड़ी संवेदनशीलताओं की वजह से तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के लिए उपलब्ध नहीं होता है.  

सभी मामलों में, Google यह पक्का करने की कोशिश करता है कि सभी डेवलपर के पास वे टूल और सुविधाएं हों जो उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए ज़रूरी हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15855835602047722887
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false