गलत तरीके से पेश करना

डिसक्लेमर: नीति की खास जानकारी में सिर्फ़ अहम जानकारी शामिल होती है. नीति का पालन करने के मामले में हमेशा पूरी नीति पढ़ें. अगर नीति की खास जानकारी और पूरी नीति में अलग-अलग बातें बताई गई हैं, तो हमेशा पूरी नीति को प्राथमिकता दी जाएगी

नीति की खास जानकारी

Google Play ऐसे ऐप्लिकेशन और डेवलपर खातों को अनुमति नहीं देता है जो उपयोगकर्ताओं को टारगेट करने के लिए अपने मालिकाना हक/मुख्य मकसद को छिपाते हैं या गलत तरीके से पेश करते हैं. इसके अलावा, अपने मूल देश के बारे में गलत जानकारी देते हैं. ऐसा उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने और उन्हें ऐप्लिकेशन की असल पहचान और मकसद पर भरोसा दिलाने के लिए किया जाता है. यह नीति, ऐप्लिकेशन को अन्य साइटों, खातों या ऐप्लिकेशन की मदद से अपनी असल पहचान/अहम जानकारी छिपाकर, उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने की भी अनुमति नहीं देती है. खास तौर पर, जब जानकारी राजनैतिक, सामाजिक मुद्दों या सार्वजनिक समस्याओं से जुड़ी हो. कृपया पूरी नीति पढ़ें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपका ऐप्लिकेशन इस नीति का पालन कर रहा है.

पूरी नीति

हम ऐसे ऐप्लिकेशन या डेवलपर खातों को अनुमति नहीं देते हैं जो:

  • किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन के नाम पर काम करते हों. हम उन ऐप्लिकेशन या डेवलपर खातों को भी अनुमति नहीं देते जो किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन के मालिकाना हक या असल मकसद को छिपाते हों या गलत तरीके से पेश करते हों. 
  • गिरोह बनाकर लोगों को गुमराह करने की गतिविधि से जुड़े हों. इसमें ऐसे ऐप्लिकेशन या डेवलपर खाते शामिल हैं जो अपने मूल देश के बारे में गलत जानकारी देते हैं या अपने मूल देश की जानकारी छिपाते हैं या किसी दूसरे देश के लोगों को कॉन्टेंट भेजते हैं. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
  • डेवलपर या ऐप्लिकेशन की पहचान छिपाने या उसे गलत तरीके से पेश करने के लिए, दूसरे ऐप्लिकेशन, साइटों, डेवलपर या दूसरे खातों के साथ मिलकर काम करते हैं. इसके अलावा, दूसरी गलत जानकारी को भी छिपाते हैं या उसे गलत तरीके से पेश करते हैं. यह उन मामलों के लिए होगा जिनमें आपका कॉन्टेंट, राजनीति, सामाजिक मुद्दों या लोगों से जुड़ा है.

ध्यान देने वाली मुख्य बातें

ऐसा करें ऐसा न करें

अपने खाते में साफ़ और सटीक जानकारी दें. जैसे, डेवलपर का नाम, संगठन का नाम, और संपर्क जानकारी.

अपने ऐप्लिकेशन के मुख्य मकसद की गलत जानकारी न दें और न ही इसे छिपाएं.

पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन के टाइटल, आइकॉन, और ब्यौरे में उसके सही फ़ंक्शन और मकसद की जानकारी हो.

अपनी या ऐप्लिकेशन के मालिक की पहचान न छिपाएं और न ही इसके बारे में गलत जानकारी दें.

डेवलपर प्रोफ़ाइल में अपने मूल देश और जगह के बारे में सही जानकारी दें.

किसी दूसरे देश के उपयोगकर्ताओं को टारगेट करने के लिए, अपने मूल देश की गलत जानकारी न दें.

अगर आपका ऐप्लिकेशन सामाजिक, राजनैतिक या सार्वजनिक मुद्दों से जुड़ा है, तो साफ़ तौर पर बताएं कि आप कौन हैं. इसके अलावा, अगर आपका किसी अन्य संगठन के साथ अफ़िलिएशन है, तो इसकी जानकारी भी दें.

अपनी पहचान छिपाने या उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने के लिए, दूसरे डेवलपर, ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों के साथ मिलकर काम न करें. खास तौर पर, राजनैतिक या सोशल मीडिया कॉन्टेंट के मामलों में ऐसा बिलकुल न करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15421380436579647565
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false