इस लेख में बदलाव होने जा रहे हैं
इस लेख को उन बदलावों के हिसाब से अपडेट कर दिया जाएगा जिनका एलान हाल ही में किया गया है.
हम इलाज की सुविधाओं से जुड़ी नीति का दायरा बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा, हम इस नीति की भाषा में भी बदलाव कर रहे हैं. ऐसा इसलिए, ताकि स्वास्थ्य और चिकित्सा से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए, इलाज के बारे में नए दिशा-निर्देश और डिसक्लेमर दिखाने से जुड़ी नई ज़रूरी शर्तों को शामिल किया जा सके. हम स्वास्थ्य से जुड़ा कॉन्टेंट और सेवाएं पेज पर मौजूद स्वास्थ्य से जुड़ी नीतियों को भी इसमें शामिल कर रहे हैं. (यह अपडेट 28 मई, 2025 से लागू होगा)
“धोखाधड़ी वाला व्यवहार” लेख के अपडेट किए गए वर्शन की झलक देखने के लिए, इस पेज पर जाएं.
सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें
गुमराह करने वाले दावेहम उन ऐप्लिकेशन की अनुमति नहीं देते हैं जिनमें झूठी या गुमराह करने वाली जानकारी या दावे शामिल होते हैं. इस जानकारी में, ब्यौरा, शीर्षक, आइकॉन, और स्क्रीनशॉट शामिल हैं.
आम तौर पर होने वाले उल्लंघनों के उदाहरण
(1) यह ऐप्लिकेशन, इलाज या सेहत से जुड़ी ऐसी सुविधाएं देने का दावा करता है जो गुमराह करने वाली हैं. जैसे, कैंसर का इलाज. |
धोखाधड़ी को बढ़ावा देनाहम ऐसे ऐप्लिकेशन को अनुमति नहीं देते जो दूसरे लोगों को गुमराह करने में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं या जिनका मकसद किसी भी तरीके की धोखाधड़ी करना हो. ऐसे ही कुछ ऐप्लिकेशन के उदाहरण हैं: आईडी कार्ड, सोशल सिक्योरिटी नंबर, पासपोर्ट, डिप्लोमा, क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते, और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में इस्तेमाल होने वाले या इसमें मदद करने वाले ऐप्लिकेशन. इसमें इन चीज़ों से जुड़े ऐप्लिकेशन के अलावा, और भी ऐप्लिकेशन शामिल हो सकते हैं. ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट और/या उसकी सुविधाओं के बारे में सटीक जानकारी देनी होगी, जैसे कि ऐप्लिकेशन का नाम, उसका ब्यौरा, और इमेज/वीडियो वगैरह. साथ ही, ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने का अनुभव बिल्कुल वैसा ही होना चाहिए जैसा उपयोगकर्ता ने उम्मीद की थी. ऐप्लिकेशन के दूसरे संसाधन (जैसे कि गेम एसेट) सिर्फ़ तब डाउनलोड किए जा सकेंगे, जब वे उपयोगकर्ता के ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल के लिए बहुत ज़रूरी हों. डाउनलोड किए गए संसाधन, Google Play नीतियों के मुताबिक होने चाहिए. साथ ही, डाउनलोड करने से पहले, ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को डाउनलोड साइज़ के बारे में साफ़ तौर पर बताया जाना चाहिए. अगर किसी ऐप्लिकेशन के लिए दावा किया जाता है कि उसका मकसद "मनोरंजन के लिए" (या ऐसी ही मिलती-जुलती बात) "शरारत" करने से जुड़ा है, तो इससे ऐप्लिकेशन को हमारी नीतियों से छूट नहीं मिलती.
|
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें छेड़छाड़ की गई होहम ऐसे ऐप्लिकेशन को अनुमति नहीं देते जो इमेज, ऑडियो, वीडियो, और/या टेक्स्ट की मदद से गलत या गुमराह करने वाली जानकारी या दावे करने का प्रचार करते हैं या उन्हें बनाने में मदद करते हैं. हम ऐसे ऐप्लिकेशन को अनुमति नहीं देते हैं जो हमेशा गुमराह करने वाली जानकारी का प्रचार करते हैं. साथ ही, उन ऐप्लिकेशन को भी अनुमति नहीं है जो तस्वीरों, वीडियो और/या टेक्स्ट के ज़रिए धोखाधड़ी को बढ़ावा देते हैं. इनकी वजह से संवेदनशील घटना, राजनैतिक, सामाजिक या दूसरे सार्वजनिक मामलों में नुकसान पहुंच सकता है. कुछ ऐप्लिकेशन चीज़ों को साफ़ तौर पर दिखाने या क्वालिटी सुधारने के पारंपरिक और संपादकीय तरीकों से अलग हटकर कॉन्टेंट में बदलाव करते हैं या उसे दूसरे तरीके से दिखाते हैं. ऐप्लिकेशन को ऐसे कॉन्टेंट में बदलाव की जानकारी साफ़ तौर पर देनी चाहिए या वॉटरमार्क के साथ पेश करना चाहिए जिसके बारे में आम व्यक्ति को पता न चल सके कि कॉन्टेंट में बदलाव किया गया है. हालांकि, लोगों के हित के लिए बनाए गए, व्यंग्य या पैरोडी वाले कॉन्टेंट को छूट मिल सकती है.
|