Google Play ऐसे ऐप्लिकेशन को मंज़ूरी नहीं देता है जो किसी कानूनी दावे के बावजूद भी, बिना मंज़ूरी वाली चीज़ों को बेचते हैं या उनका प्रचार करते हैं. उदाहरण:
- प्रतिबंधित दवाओं और उत्पादोंकी इस कम जानकारी वाली सूची के सभी आइटम
- ऐसे प्रॉडक्ट जिनमें इफ़ेड्रा है
- वज़न घटाने या वज़न नियंत्रण से जुड़े या एनाबॉलिक स्टेरॉइड के साथ प्रचार किए गए ह्यूमन कोरियोनिक गॉनाडोट्रॉपिन (एचसीजी) वाले प्रॉडक्ट
- एक्टिव फ़ार्मास्यूटिकल या खतरनाक सामग्री वाले हर्बल और सप्लीमेंट
- झूठे या गुमराह करने वाले स्वास्थ्य से जुड़े दावे, जिनमें यह दावा किया गया है कि प्रॉडक्ट डॉक्टर से सुझाई गई दवाओं या नियंत्रित पदार्थों की तरह काम करता है
- किसी खास बीमारी या रोग को रोकने, उसकी चिकित्सा या इलाज करने के लिए सुरक्षित या प्रभावी होने के दावे के साथ बेचे जाने वाले ऐसे प्रॉडक्ट, जिनकी सरकार ने मंज़ूरी न दी हो
- किसी भी सरकारी या कानूनी कार्रवाई या चेतावनी के तहत आने वाले प्रॉडक्ट
- ऐसे प्रॉडक्ट जिनका नाम बिना मंज़ूरी वाली ऐसी दवाओं या सप्लीमेंट या कंट्रोल की जाने वाली ऐसी चीज़ों से मिलता है, जो भटका देती हैं
हम जिन दवाओं और प्रॉडक्ट को अस्वीकार करते हैं या जिन पर गुमराह करने वाले के तौर पर नज़र रखते है, उनके बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया www.legitscript.com पर जाएं.