डेवलपर खाते के रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे चुकाने के तरीके और रसीदें

आप Google डेवलपर खाते के रजिस्ट्रेशन के लिए, GPay से पैसे चुका सकते हैं. इसके अलावा, आप नीचे दिए गए किसी भी लोगो वाले क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं:
  • Mastercard
  • Visa
  • American Express
  • Discover (सिर्फ़ अमेरिका में मान्य है)
  • Visa Electron (अमेरिका के बाहर)

ध्यान दें: प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं किए जाते. स्वीकार किए जाने वाले कार्ड, जगह के हिसाब से अलग-अलग तरह के हो सकते हैं.  

रसीदें

जब आप अपने Google Play डेवलपर खाते का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाते हैं, तो आपको इसकी पुष्टि करने वाला एक ईमेल भेजा जाता है.

अगर आपको पुष्टि करने वाला ईमेल नहीं मिल पा रहा है, तो पक्का करें कि आपने उसी खाते में साइन इन किया है जिसका इस्तेमाल आपने अपना Google Play डेवलपर खाता बनाते समय किया था. आप अपने लेन-देन की जानकारी GPay में भी देख सकते हैं.

ध्यान रखें कि हमारी सहायता टीम, रजिस्ट्रेशन की रसीदें या इनवॉइस उपलब्ध नहीं करा पाएगी.

समस्या का हल

अगर पैसे चुकाने के आपके तरीके में समस्याएं आ रही हैं, तो Google पेमेंट सहायता केंद्र पर जाएं.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • Google Play Academy पर जाकर, अपना डेवलपर खाता सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1892556839743275383
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false