ऐप्लिकेशन पब्लिश करना

किसी ऐप्लिकेशन को चाहे पहली बार पब्लिश किया जा रहा हो या उसमें कोई बदलाव किया जा रहा हो, ऐप्लिकेशन के पब्लिशिंग स्टेटस से Google Play पर उसकी उपलब्धता की जानकारी मिलती है.

Play Console में अपना ऐप्लिकेशन चुनकर, ऐप्लिकेशन के नाम और पैकेज के नाम के नीचे, ऐप्लिकेशन का नया पब्लिशिंग स्टेटस देखा जा सकता है.

ध्यान दें: कुछ डेवलपर खातों से बने ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने में हमें थोड़ा ज़्यादा समय लगता है. दरअसल, उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुरक्षा देने के लिए हम बारीकी से समीक्षा करते हैं. समीक्षा करने में सात दिन लग सकते हैं. कुछ मामलों में और ज़्यादा समय लग सकता है.

पब्लिशिंग स्टेटस

पब्लिशिंग स्टेटस तीन तरह के होते हैं:

  • ऐप्लिकेशन का स्टेटस: इससे, Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कौन-कौन कर सकता है. जैसे, टेस्टर और Google Play के सभी उपयोगकर्ता वगैरह.
  • अपडेट का स्टेटस: इससे, आपके ऐप्लिकेशन में हुए नए बदलावों की जानकारी मिलती है. ऐप्लिकेशन में हुए एक या कई बदलावों को अपडेट कहते हैं.
  • आइटम का स्टेटस: इससे, अपडेट के किसी खास हिस्से की जानकारी मिलती है. जैसे, कोई खास रिलीज़, कॉन्टेंट रेटिंग या स्टोर पेज प्रयोग.

ऐप्लिकेशन, अपडेट, और आइटम से जुड़े हर संभावित स्टेटस के बारे में नीचे बताया गया है.

ऐप्लिकेशन का स्टेटस
स्टेटस ब्यौरा
ड्राफ़्ट Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन मौजूद नहीं है, क्योंकि या तो आपने इसे अब तक पब्लिश नहीं किया है या फिर समीक्षा के दौरान इसे रद्द कर दिया गया है.

इंटरनल टेस्टिंग

इंटरनल टेस्टर के लिए आपका ऐप्लिकेशन सिर्फ़ यूआरएल के ज़रिए उपलब्ध है. इसे Google Play पर नहीं खोजा जा सकता.
क्लोज़्ड टेस्टिंग Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन खोजा जा सकता है. हालांकि, टेस्टिंग करने वाले कुछ ही लोग इसे इंस्टॉल और इस्तेमाल कर सकते हैं.
ओपन टेस्टिंग

Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन खोजा जा सकता है और कोई भी इसकी जांच कर सकता है. ऐप्लिकेशन की जांच करने वालों की संख्या तय की जा सकती है.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन ऐप्लिकेशन लॉन्च होने से पहले ही, Google Play पर आपके उपयोगकर्ता इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन के लॉन्च होने पर, जिन ग्राहकों ने इसके लिए पहले से रजिस्टर किया होगा उन्हें ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की सूचना मिलेगी.
प्रोडक्शन आपके चुने गए देश या इलाके में Google Play के उपयोगकर्ता, ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
कोई ऐक्टिव रिलीज़ नहीं है इसका मतलब है कि या तो आपने किसी ट्रैक पर अपडेट रोल आउट नहीं किए हैं या फिर अपडेट अस्वीकार कर दिए गए हैं. 
ऐप्लिकेशन को अनपब्लिश किया गया आपने Google Play से अपने ऐप्लिकेशन को अनपब्लिश कर दिया है. Google Play पर ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ मौजूदा उपयोगकर्ता देख सकते हैं. इससे जुड़े अपडेट सिर्फ़ मौजूदा उपयोगकर्ताओं को मिलेंगे.
Google ने फ़िलहाल इस ऐप्लिकेशन को हटा दिया है Google ने आपके ऐप्लिकेशन को अनिश्चित समय के लिए हटा दिया है और उसे Google Play पर खोजा नहीं जा सकता. अपने ऐप्लिकेशन को Google Play पर वापस लाने के लिए, आपको नीति का पालन किए जाने का अपडेट सबमिट करना होगा.
Google ने इस ऐप्लिकेशन को निलंबित कर दिया है Google ने आपके ऐप्लिकेशन को अनिश्चित समय के लिए हटा दिया है और उसे Google Play पर खोजा नहीं जा सकता. अपने ऐप्लिकेशन को Google Play पर वापस लाने के लिए, आपको अपील सबमिट करनी होगी.
अपडेट का स्टेटस
अपडेट किस तरह का है ब्यौरा
कोई भी बदलाव बाकी नहीं है आपके ऐप्लिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
समीक्षा की जा रही है हम आपके अपडेट की समीक्षा कर रहे हैं.
अपडेट को स्वीकार नहीं किया गया आपके अपडेट में किए गए एक या एक से ज़्यादा बदलाव Google Play की नीति या डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट के मुताबिक नहीं हैं. समस्या हल करके, अपडेट को फिर से सबमिट किया जा सकता है. अगर ज़रूरत हो, तो अपील भी सबमिट की जा सकती है.
ऐप्लिकेशन को अस्वीकार किया गया

आपके अपडेट में किए गए एक या एक से ज़्यादा बदलाव Google Play की नीति या डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट के मुताबिक नहीं हैं. समस्या हल करके, अपडेट को फिर से सबमिट किया जा सकता है. अगर ज़रूरत हो, तो अपील भी सबमिट की जा सकती है.

ध्यान दें: यह स्टेटस, अपडेट अस्वीकार किए जाने से अलग होता है. दोनों के बीच यह अंतर होता है कि ड्राफ़्ट में मौजूद उन ऐप्लिकेशन को ही अस्वीकार किया जा सकता है जिन्हें पहली बार पब्लिश करने की कोशिश की जा रही है.

रिलीज़ को समीक्षा के लिए भेजा जा सकता है

आपने अपने ऐप्लिकेशन में एक या उससे ज़्यादा बदलाव किए हैं, जिनकी अब तक समीक्षा नहीं की गई है.

ध्यान दें: जब भी ऐप्लिकेशन में कोई ऐसा बदलाव किया जाता है जिसकी समीक्षा होनी ज़रूरी है, तो यह बदलाव पब्लिश करने की खास जानकारी पेज पर, "समीक्षा के लिए भेजने के लिए तैयार" सेक्शन में जोड़ दिया जाता है. आपके बदलाव, समीक्षा के लिए अपने-आप नहीं भेजे जाते. बदलावों के लाइव होने की तारीख को मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

पिछला अपडेट यह पहले किया गया मान्य अपडेट है. यह पहले किए गए आपके सभी अपडेट को समझने और उनका रिकॉर्ड रखने में मदद करता है. यह आपके लिए काम का तभी साबित हो सकता है, जब मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
आइटम का स्टेटस
स्टेटस ब्यौरा
ड्राफ़्ट इस आइटम को समीक्षा के लिए कभी सबमिट नहीं किया गया.
समीक्षा की जा रही है यह आइटम एक ऐसे अपडेट का हिस्सा है जिसकी हम समीक्षा कर रहे हैं.

अपडेट को स्वीकार नहीं किया गया

ड्राफ़्ट से पब्लिश होने की स्थिति में ऐप्लिकेशन को अस्वीकार किया गया

यह आइटम उस अपडेट का हिस्सा है जो Google Play की नीति या डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट के मुताबिक नहीं है. समस्या हल करके, अपडेट को फिर से सबमिट किया जा सकता है. अगर ज़रूरत हो, तो अपील भी सबमिट की जा सकती है.

ध्यान दें: यह स्टेटस, अपडेट अस्वीकार किए जाने से अलग होता है. दोनों के बीच यह अंतर होता है कि ड्राफ़्ट में मौजूद उन ऐप्लिकेशन को ही अस्वीकार किया जा सकता है जिन्हें पब्लिश करने की कोशिश की जा रही है.
ऐप्लिकेशन को अस्वीकार किया गया

यह आइटम उस अपडेट का हिस्सा है जो Google Play की नीति या डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट के मुताबिक नहीं है. समस्या हल करके, अपडेट को फिर से सबमिट किया जा सकता है. अगर ज़रूरत हो, तो अपील भी सबमिट की जा सकती है.

ध्यान दें: यह स्टेटस, अपडेट अस्वीकार किए जाने से अलग होता है. दोनों के बीच यह अंतर होता है कि ड्राफ़्ट में मौजूद उन ऐप्लिकेशन को ही अस्वीकार किया जा सकता है जिन्हें पब्लिश करने की कोशिश की जा रही है.

उपलब्ध इस आइटम का सबसे नया वर्शन, आपके ऐप्लिकेशन और Google Play पर उपलब्ध है.
पिछला अपडेट यह एक मान्य आइटम है जिसे आपने पहले सबमिट किया था. हालांकि, इसकी जगह या तो अब कोई नया वर्शन आ गया है या बाद में किए गए किसी सबमिशन के हिसाब से यह पुराना हो गया है.

ड्राफ़्ट ऐप्लिकेशन पब्लिश करना

जब कोई ड्राफ़्ट किया हुआ ऐप्लिकेशन पब्लिश किया जाता है, तब रिलीज़ रोल आउट करना हाेता है. रिलीज़ की प्रक्रिया खत्म होने पर, रिलीज़ करें पर क्लिक करने से भी आपका ऐप्लिकेशन पब्लिश हो जाएगा.

किसी ड्राफ़्ट ऐप्लिकेशन को पब्लिश करने में समस्याएं आ रही हैं?

अगर आपको ऐप्लिकेशन की रिलीज़ की समीक्षा की खास जानकारी वाले पेज पर सबसे ऊपर "गड़बड़ियों की जानकारी" हेडिंग दिखती है, तो इससे जुड़ी और बातें जानने के लिए ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें. उपलब्ध होने पर, इसके लिए सुझाया गया या ज़रूरी समाधान भी देखा जा सकता है. ऐप्लिकेशन को तब तक पब्लिश नहीं किया जा सकता, जब तक सारी गड़बड़ियों को ठीक नहीं कर दिया जाता. अगर आपको कोई चेतावनी, मामूली गड़बड़ी या दोनों ही दिख रहे हैं, तो भी ऐप्लिकेशन को पब्लिश किया जा सकता है. हालांकि, हमारी सलाह है कि पब्लिश करने से पहले आप इन गड़बड़ियों को ठीक कर लें.

ऐप्लिकेशन अपडेट पब्लिश करना

किसी मौजूदा ऐप्लिकेशन का अपडेट पब्लिश करने के लिए, स्टैंडर्ड पब्लिशिंग या मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • स्टैंडर्ड पब्लिशिंग: मौजूदा ऐप्लिकेशन के अपडेट को प्रोसेस करके, जल्द से जल्द पब्लिश कर दिया जाता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका ऐप्लिकेशन स्टैंडर्ड पब्लिशिंग के तरीकों का इस्तेमाल करेगा. कुछ ऐप्लिकेशन की समीक्षा ज़्यादा ध्यान से करने की ज़रूरत पड़ सकती है. ऐसा करने में सात दिन लग सकते हैं. कुछ खास मामलों में, इससे ज़्यादा समय भी लग सकता है. स्टैंडर्ड पब्लिशिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ऐप्लिकेशन को अपडेट या अनपब्लिश करना पर जाएं.
  • मैनेज करके पब्लिश करना: मौजूदा ऐप्लिकेशन के अपडेट, सामान्य तरीके से प्रोसेस किए जाते हैं. मंज़ूरी मिलने के बाद, यह तय किया जा सकता है कि बदलावों को कब पब्लिश किया जाए. बदलावों की समीक्षा और उन्हें पब्लिश करने के बाद, मैनेज करके पब्लिश करने और मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र के इस लेख पर जाएं.

ज़रूरी बात: अपडेट पब्लिश करने के लिए, अपने खाते के मालिक के साथ मिलकर यह फ़ैसला करें कि आपको इनमें से किन अनुमतियों की ज़रूरत है:

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11144606826469425658
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false