फ़रवरी 2023 में, हमने आपके पब्लिशिंग वर्कफ़्लो में बदलाव किए थे. इससे, यह समझने में आसानी होती है कि आपको किन बदलावों को समीक्षा के लिए भेजना है. साथ ही, इस बात को भी बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है कि बदलावों को समीक्षा के लिए कब भेजना है. ज़्यादा जानने के लिए, Android डेवलपर ब्लॉग पर जाएं.
पब्लिश करने की खास जानकारी पेज पर जाकर, यह तय किया जा सकता है कि ऐप्लिकेशन में किए गए किसी बदलाव को समीक्षा के लिए कब भेजा जाए और कब पब्लिश किया जाए.
इस पेज पर जाकर, अपने ऐप्लिकेशन में किए गए बदलावों को देखा जा सकता है. साथ ही, उन्हें समीक्षा के लिए Google के पास भेजा जा सकता है. आपके पास मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प भी होता है. मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू होने पर, पब्लिश करने की खास जानकारी पेज पर यह देखा जा सकता है कि आपके सबमिट किए गए कौनसे बदलावों की समीक्षा की जा रही है और कौनसे बदलाव पब्लिश होने के लिए तैयार हैं.
ऐप्लिकेशन में किए गए बदलावों की खास जानकारी देखना
पब्लिश करने की खास जानकारी पेज पर, ऐप्लिकेशन में किए गए बदलावों की खास जानकारी को देखा जा सकता है. इससे, आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि इन बदलावों को समीक्षा के लिए कब भेजा जाए या कब पब्लिश किया जाए.
इन बदलावों में, Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराने के तरीकों के बारे में अपडेट शामिल हो सकते हैं. जैसे, आपके ऐप्लिकेशन की प्रोडक्शन रिलीज़ में जोड़े गए नए देश या इलाके. इन बदलावों में वह कॉन्टेंट भी शामिल हो सकता है जो आपने हमें ऐप्लिकेशन की समीक्षा में मदद करने के लिए भेजा है. जैसे, कॉन्टेंट रेटिंग से जुड़े सवालों की सूची या आपके ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस में हुए बदलाव. हर बदलाव की पूरी जानकारी टेबल में दी गई है. इसमें बदलाव से जुड़ा लिंक भी शामिल है.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू होने पर, यह तय किया जा सकता है कि अनुमति पा चुके अपडेट Google Play पर कब पब्लिश हों.
बदलावों को समीक्षा के लिए भेजना
"वे बदलाव जिन्हें अब तक समीक्षा के लिए नहीं भेजा गया है" सेक्शन में, आपको बदलावों को समीक्षा के लिए भेजने का समय तय करने की सुविधा मिलती है. अगर आपके किसी बदलाव की समीक्षा करने की ज़रूरत होती है, तो उस बदलाव को इस सेक्शन में जोड़ दिया जाता है. हर बदलाव की पूरी जानकारी टेबल में दी गई है. इसमें बदलाव से जुड़ा लिंक भी शामिल है. आइटम तब तक समीक्षा के लिए नहीं भेजे जाते, जब तक समीक्षा के लिए भेजें पर क्लिक नहीं किया जाता. जब आप तैयार हों, तो बदलावों को समीक्षा के लिए एक साथ भेजें.
समीक्षा के बाद Google से अनुमति मिलते ही, बदलाव अपने-आप पब्लिश हो जाएंगे. हालांकि, ऐसा तब नहीं होगा, जब मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू होगी. "बदलावों की समीक्षा की जा रही है" सेक्शन में ऐसे सभी मौजूदा बदलाव दिखेंगे जिनकी समीक्षा की जा रही है. अगर आपके ऐप्लिकेशन में किए गए बदलाव अब तक पब्लिश नहीं हुए हैं या "पब्लिश होने के लिए तैयार बदलाव" सेक्शन में मौजूद हैं, तो उन्हें "वे बदलाव जिन्हें अब तक समीक्षा के लिए नहीं भेजा गया है" सेक्शन में वापस भेजने का विकल्प भी उपलब्ध है. इस सुविधा की मदद से, ऐसे अनचाहे बदलावों को पहले जैसा किया जा सकता है जिनकी समीक्षा की जा रही हो या जिन्हें Google से अनुमति मिल गई हो और वे पब्लिश होने के लिए तैयार हों. इससे, यह पक्का किया जाता है कि कोई भी बदलाव बिना आपकी अनुमति के पब्लिश न हों.
ध्यान दें: कुछ मामलों में, अगर ऐप्लिकेशन में किए गए बदलावों को "बदलावों की समीक्षा की जा रही है" या "पब्लिश होने के लिए तैयार बदलाव" सेक्शन से हटाया जाता है, तो उन बदलावों की समीक्षा अब भी की जा सकती है. साथ ही, इसका असर पब्लिश करने के प्लान पर भी पड़ सकता है.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा का इस्तेमाल करना
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा से, आपके ऐप्लिकेशन में किए गए बदलावों और उनकी समीक्षा की स्थितियों को आसानी से ट्रैक करने में मदद मिलती है. साथ ही, इस सुविधा की मदद से ऐप्लिकेशन का अपडेट किसी तय समय पर तुरंत उपलब्ध कराया जा सकता है. इस सुविधा से, विज्ञापन कैंपेन को चलाने और इवेंट लॉन्च करने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, यह आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में बदलाव करने के साथ-साथ, ऐप्लिकेशन के नए वर्शन को रिलीज़ करने या उसे उपलब्ध कराने में भी मदद कर सकती है.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा, उन ऐप्लिकेशन के लिए भी मददगार हो सकती है जिनकी समीक्षा पूरी होने में ज़्यादा समय लगता है. उदाहरण के लिए, नए डेवलपर खाते से सबमिट किए गए ऐप्लिकेशन.
शुरू करने से पहले: मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा के बारे में ज़रूरी जानकारी
ज़रूरी बातें
- मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, आपको इनमें से कोई एक अनुमति लेनी होगी:
- प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ करना, डिवाइसों को हटाना, और Play ऐप्लिकेशन साइनिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना
- ऐप्लिकेशन को टेस्टिंग ट्रैक में रिलीज़ करना
- टेस्टिंग ट्रैक मैनेज करना और टेस्टर की सूचियों में बदलाव करना
- स्टोर पर ऐप्लिकेशन की मौजूदगी मैनेज करना
- एडमिन ऐक्सेस यानी सभी अनुमतियां
- ज़रूरी जानकारी: यह अनुमति उपयोगकर्ता को एडमिन ऐक्सेस देती है. इस अनुमति के साथ-साथ, एडमिन को अन्य सभी अनुमतियां भी मिलती हैं. ज़्यादा जानने के लिए, डेवलपर खाते के उपयोगकर्ताओं को जोड़ना और अनुमतियां मैनेज करना पेज पर जाएं.
- मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन का पहले से उपलब्ध होना ज़रूरी है. अगर ऐप्लिकेशन को पहली बार पब्लिश किया जा रहा है, तो यह सुविधा इस्तेमाल नहीं की जा सकती.
टेस्टिंग
- अगर आपको अपने प्रॉडक्ट लॉन्च के लिए, मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा का इस्तेमाल करना है, तो हमारा सुझाव है कि पहले अपने ऐप्लिकेशन को क्लोज़्ड टेस्टिंग ट्रैक पर पब्लिश करें. टेस्टिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ओपन, क्लोज़्ड या इंटरनल टेस्ट सेट अप करना पेज पर जाएं.
समीक्षा करने और अपडेट सबमिट करने का प्लान बनाना
- ऐप्लिकेशन में किए गए सभी बदलावों के पब्लिश होने से पहले उनकी समीक्षा ज़रूरी है. समीक्षा होने में कुछ घंटे या सात दिन तक लग सकते हैं. कुछ खास मामलों में, इससे ज़्यादा समय भी लग सकता है. यह आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा में लगने वाले समय पर निर्भर करता है.
- सलाह: हमारा सुझाव है कि अपने ऐप्लिकेशन को सबमिट करने और उसे उपलब्ध कराने के बीच कम से कम एक हफ़्ते का समय रखें और उसी के हिसाब से अपना प्लान बनाएं.
-
आपके ऐप्लिकेशन के अपडेट की स्थिति के हिसाब से, हो सकता है कि इसे समीक्षा के लिए अपने-आप न भेजा जाए. उदाहरण के लिए, अगर आपके ऐप्लिकेशन का अपडेट अस्वीकार कर दिया गया था और उसके बाद, आपने समस्या को हल करने के लिए अपडेट में बदलाव किए थे, तो आपके बदलाव समीक्षा के लिए अपने-आप नहीं भेजे जाते. अपने बदलावों को सबमिट करने के लिए, पब्लिश करने की खास जानकारी पेज पर जाएं और समीक्षा के लिए भेजें पर क्लिक करें. ज़्यादा जानने के लिए, ऐप्लिकेशन के अपडेट की स्थितियां देखें.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू/बंद करना
- मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा, किसी भी समय चालू या बंद की जा सकती है. भले ही, आपके बदलाव की समीक्षा की जा रही हो और उसे प्रोसेस किया जा रहा हो.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा इन बदलावों को नहीं रोकती
- मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा ज़्यादातर बदलावों को तब तक रोककर रखती है, जब तक उन्हें आपसे इस फ़ैसले की जानकारी नहीं मिल जाती कि उन्हें पब्लिश करना है या नहीं. इसके कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:
- आपकी अपडेट को सभी और कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करना. हालांकि, इसके कुछ अपवाद भी हैं जिनकी सूची उदाहरणों के बाद दी गई है.
- ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लॉन्च और अपडेट करना
- स्टोर पेज में होने वाले बदलाव. इन बदलावों में, कस्टम स्टोर पेज और लाइव स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस की जांच में किए गए बदलाव भी शामिल हैं
- ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट में किए जाने वाले बदलाव
- आपके ऐप्लिकेशन की कैटगरी में होने वाले बदलाव
- Play की सेटिंग मैनेज करना
- ट्रैक के लिए, टेस्टर को कॉन्फ़िगर करने के तरीके में बदलाव. उदाहरण के लिए, टेस्टर की सूची में नई ईमेल सूची या Google ग्रुप सेट करना
- हालांकि, इसके कुछ अपवाद हैं. इन अपवादों में इन बदलावों के साथ-साथ अन्य बदलाव भी शामिल हो सकते हैं:
- कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने वाले बदलावों को सभी के लिए रिलीज़ करना
- अपने ऐप्लिकेशन के "प्रॉडक्ट की जानकारी" सेक्शन को अपडेट करना
- डिवाइस को शामिल न करने के नियमों में बदलाव करना
- टेस्टिंग ट्रैक के लिए इस्तेमाल की गई ईमेल सूची या Google ग्रुप की सदस्यता में होने वाले बदलाव
- ऐप्लिकेशन को अनपब्लिश करना
- आपके ऐप्लिकेशन के ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट पेज में होने वाले बदलाव
- कीमत से जुड़े बदलाव
- स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस की जांच को रोकना
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, किसी ऐप्लिकेशन का अपडेट पब्लिश करना
पहला चरण: मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू करना
- Play Console खोलें और पब्लिश करने की खास जानकारी पेज पर जाएं.
- "मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा की स्थिति" सेक्शन में, मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू करें पर जाएं.
- सेव करें को चुनें.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू करने के बाद, आपको हरे रंग का सही का निशान दिखेगा. साथ ही, "मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा की स्थिति" सेक्शन में “मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू है” का मैसेज दिखेगा. यह निशान और मैसेज तब तक दिखेगा, जब तक यह सुविधा बंद नहीं की जाती.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू होने के बाद, अपने ऐप्लिकेशन में सामान्य तौर पर बदलाव करें और उन्हें सबमिट करें. ज़्यादा जानने के लिए, रिलीज़ तैयार करना और उसे रोल आउट करना पेज पर जाएं. बदलाव तब तक पब्लिश नहीं किए जाएंगे, जब तक "मैनेज करके पब्लिश करना" पेज से उनकी समीक्षा नहीं हो जाती और उन्हें पब्लिश करने की अनुमति नहीं मिल जाती.
दूसरा चरण: अपने बदलावों को ट्रैक करना और उनकी समीक्षा करना
- अपने ऐप्लिकेशन में बदलाव करने के बाद, बाईं ओर मेन्यू में, पब्लिश करने की खास जानकारी चुनें.
- "बदलावों की समीक्षा की जा रही है" सेक्शन में, टेबल में दिए गए बदलावों की इन चीज़ों के आधार पर समीक्षा करें:
- "बदले गए आइटम" कॉलम में, आइटम का नाम दिखता है. साथ ही, यह भी दिखता है कि उसके बारे में सही जानकारी पाने के लिए Play Console में कहां जाना चाहिए, जैसे कि "मुख्य स्टोर पेज" या "ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट".
- "जानकारी" कॉलम में, बदलाव के बारे में कम शब्दों में जानकारी दी जाती है.
- टेबल के दाईं ओर दिए गए राइट ऐरो वाले आइकॉन को चुनकर, Play Console के उस सेक्शन में जाएं जो आपके काम का है.
जैसे ही आपके बदलावों की समीक्षा हो जाएगी और उन्हें अनुमति मिल जाएगी, वे पेज के "पब्लिश होने के लिए तैयार बदलाव" सेक्शन में दिखने लगेंगे.
तीसरा चरण: अपने ऐप्लिकेशन का अपडेट पब्लिश करना
जब "बदलावों की समीक्षा की जा रही है" सेक्शन खाली हो और सभी बदलाव "पब्लिश होने के लिए तैयार बदलाव" सेक्शन में दिखने लगें, तब अपडेट को Google Play पर पब्लिश किया जा सकता है. अगर "बदलावों की समीक्षा की जा रही है" सेक्शन में अब भी बदलाव मौजूद हैं, तो उन्हें अनुमति मिलने तक आपको इंतज़ार करना होगा.
- बाईं ओर मेन्यू में मौजूद, पब्लिश करने की खास जानकारी को चुनें.
- पक्का कर लें कि आपके सभी बदलावों को अनुमति मिल गई हो और वे "पब्लिश होने के लिए तैयार बदलाव" सेक्शन में दिख रहे हों.
- बदलावों को पब्लिश करें को चुनें. इसके बाद, पुष्टि करें कि आपको अपडेट पब्लिश करना है. आपका अपडेट कुछ ही मिनट में Google Play पर पब्लिश हो जाएगा.
ज़रूरी जानकारी: समीक्षा करें और पब्लिश करें को चुनने और अपडेट पब्लिश करने की पुष्टि करने पर, आपके किए गए बदलाव Google Play इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे और उन्हें दिखने लगेंगे.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या ऐप्लिकेशन में कुछ और बदलाव करने से इसकी समीक्षा में ज़्यादा समय लगेगा?समीक्षा में लगने वाले समय के लिए, एसएलए (सेवा स्तर समझौता) या टर्नअराउंड टाइम को आखिरी बार बदलाव सबमिट किए जाने के समय से लागू माना जाता है. इसका मतलब है कि अगर समीक्षा शुरू होने के बाद कोई बदलाव सबमिट किया जाता है, तो आपके ऐप्लिकेशन को समीक्षा सूची में सबसे नीचे रखा जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो समीक्षा करें और पब्लिश करें सुविधा तब तक काम नहीं करेगी, जब तक ऐप्लिकेशन की समीक्षा पूरी नहीं हो जाती.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा में ऐप्लिकेशन के इंटरनल टेस्ट ट्रैक शामिल नहीं होते हैं. ज़्यादातर मामलों में, अगर ऐप्लिकेशन के इंटरनल टेस्ट ट्रैक पर ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड किया जाता है, तो बदलाव तुरंत लागू हो जाएंगे. ऐप्लिकेशन के इंटरनल टेस्ट ट्रैक पर अपलोड किए गए ऐप्लिकेशन के अपडेट की समीक्षा नहीं की जाती. हालांकि, Play Store पर लाइव होने के बाद इसकी समीक्षा की जा सकती है.
ऐप्लिकेशन के इंटरनल टेस्ट ट्रैक और समीक्षाओं से जुड़ी इन दो चेतावनियों को ध्यान में रखें:
- अगर आपके ऐप्लिकेशन की पहली रिलीज़ को इंटरनल टेस्ट ट्रैक पर रोल आउट किया जाता है, तो सबमिट किए गए अपडेट की समीक्षा होनी ज़रूरी है. इसके बाद ही उसे पब्लिश किया जा सकता है. समीक्षा होने में कुछ घंटे या सात दिन तक लग सकते हैं. कुछ खास मामलों में, इससे ज़्यादा समय भी लग सकता है. यह आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा में लगने वाले समय पर निर्भर करता है.
- अगर पिछली बार सबमिट किए गए अपडेट को अस्वीकार कर दिया गया था, तो इसके बाद सबमिट किए जाने वाले अपडेट की समीक्षा होनी ज़रूरी है. इसके बाद ही उसे पब्लिश किया जा सकता है. ऐसे मामले में, अगर इंटरनल टेस्ट ट्रैक पर ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड किया जाता है, तो बदलाव तब तक लागू नहीं होंगे, जब तक इनकी समीक्षा पूरी नहीं हो जाती और इन्हें अनुमति नहीं मिल जाती.
"वे बदलाव जिन्हें अब तक समीक्षा के लिए नहीं भेजा गया है" सुविधा की मदद से, यह तय किया जा सकता है कि बदलावों को समीक्षा के लिए कब भेजा जाए, ताकि उन्हें अनुमति मिल सके. मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा की मदद से, यह तय किया जा सकता है कि अनुमति मिल चुके बदलावों को कब पब्लिश करना है. हां, मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा अब भी उम्मीद के मुताबिक काम करेगी.
मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा के दायरे में आने वाले बदलाव ही "वे बदलाव जिन्हें अब तक समीक्षा के लिए नहीं भेजा गया है" सेक्शन में दिखेंगे. इस बारे में ज़्यादा जानें कि मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा के दायरे में कौनसे बदलाव आते हैं और कौनसे नहीं.
मिलता-जुलता कॉन्टेंट
- Play Academy पर जाकर, आपके ऐप्लिकेशन के अपडेट, मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा के साथ कब पब्लिश किए जाएं, इस सुविधा को चुनने के बारे में ज़्यादा जानें.