Google Play पर काम करने वाले डिवाइस देखना और डाउनलोड करना

आपके पास Play Console का इस्तेमाल करके, सभी लोगों के लिए लॉन्च किए गए उन डिवाइसों की सूची डाउनलोड करने का विकल्प होता है जिन पर Google Play और आपके ऐप्लिकेशन काम करते हैं. यह सूची, कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (CSV) वाली फ़ाइल के फ़ॉर्मैट में डाउनलोड होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐसे डिवाइसों को देखें जिन पर Google Play काम करता है.

काम करने वाले डिवाइस, Android Compatibility Program को पास कर चुके हैं.

सलाह: किसी CSV फ़ाइल को डाउनलोड करके Google Sheets जैसे स्प्रेडशीट प्रोग्राम में खोलने पर, अगर आपको लगता है कि डिवाइसों की संख्या उम्मीद से कम है, तो फ़ाइल को किसी दूसरे CSV रीडर या स्प्रेडशीट प्रोग्राम में खोलकर देखें.

Play Console का इस्तेमाल करके सूची डाउनलोड करना

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू पर, रिलीज़ > पहुंच और डिवाइस > डिवाइस सूची चुनें.
  4. सभी डिवाइस फ़िल्टर चुनें.
    • अपने ऐप्लिकेशन के लिए खास डिवाइसों की सूची डाउनलोड करने के लिए, काम करने वाले डिवाइस या हटाए गए डिवाइस चुनें.
  5. सूची में सबसे ऊपर दाईं ओर, डिवाइस सूची एक्सपोर्ट करें चुनें.

CSV फ़ाइल में, डिवाइसों के नाम को उनके मैन्युफ़ैक्चरर के नाम के हिसाब से, अंग्रेज़ी के अक्षरों के मुताबिक क्रम (A-Z) से लगाया जाता है. इन डिवाइसों की जानकारी, यहां दिए गए फ़ॉर्मैट में दी जाती है:

  • डिवाइस बनाने वाली कंपनी, मॉडल का नाम, मॉडल का कोड, रैम (कुल मेमोरी), डिवाइस का नाप या आकार, चिप पर सिस्टम (SoC), जीपीयू, स्क्रीन का साइज़, स्क्रीन डेंसिटी (एक सेंटीमीटर या एक इंच में मौजूद पिक्सल की संख्या), एबीआई, Android SDK वर्शन, OpenGL ES वर्शन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1167984925854174584
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false