फ़रवरी 2023 में, हमने आपके पब्लिशिंग वर्कफ़्लो में बदलाव किए हैं. इससे, यह समझने में आसानी होगी कि आपको किन बदलावों को समीक्षा के लिए भेजना है. साथ ही, इस बात को भी बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है कि बदलावों को समीक्षा के लिए कब भेजना है.
ज़्यादा जानने के लिए, Android डेवलपर ब्लॉग पर जाएं.अपने अपडेट तैयार करना
- अपडेट किए गए Android ऐप्लिकेशन बंडल के पैकेज का नाम वही होना चाहिए जो उसके मौजूदा वर्शन का है.
- वर्शन कोड की संख्या, मौजूदा वर्शन कोड की संख्या से बड़ी होनी चाहिए. अपने ऐप्लिकेशन के वर्शन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Android Developers साइट पर जाएं.
- अपडेट किए गए ऐप्लिकेशन बंडल पर वही साइन होना चाहिए जो मौजूदा वर्शन पर हो.
$ jarsigner -verify -verbose -certs my_application.aab
अगर नतीजे एक जैसे हैं, तो इसका मतलब है कि पहले वाला अपलोड पासकोड ही इस्तेमाल हो रहा है और आगे बढ़ा जा सकता है. अगर नतीजे अलग-अलग हैं, तो आपको ऐप्लिकेशन बंडल पर सही अपलोड पासकोड से दोबारा साइन करना होगा.
साइन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन पर साइन करना पेज देखें.
सलाह: अपने सभी ऐप्लिकेशन बंडल को एक ही जगह पर आसानी से मैनेज करने के लिए, ऐप्लिकेशन बंडल एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करें.
अपना ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड करना
अपडेट किया गया आर्टफ़ैक्ट तैयार हो जाने पर, एक नई रिलीज़ बनाएं.
अपडेट की डिलीवरी
ऐप्लिकेशन का अपडेट सबमिट करने के बाद, आपको अपने ऐप्लिकेशन के डैशबोर्ड पर "अपडेट का स्टेटस" में "समीक्षा में है" दिखेगा. एक बार अपडेट पब्लिश होने के बाद, आपका अपडेट मौजूदा उपयोगकर्ताओं को मिलने लगेगा.
आपका अपडेट उपलब्ध होने के बाद, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोग आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज पर जाकर या Play Store ऐप्लिकेशन में मेरे ऐप्लिकेशन पेज से उस अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी उपयोगकर्ता ने आपके ऐप्लिकेशन के लिए अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू की है, तो अपडेट अपने-आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा.
ध्यान रखें कि ऐप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहे लोगों को आपका अपडेट मिलने में कुछ समय लग सकता है.
ऐप्लिकेशन को अनपब्लिश करना
ऐप्लिकेशन को अनपब्लिश करने के बावजूद, मौजूदा उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अपडेट भी पा सकते हैं. हालांकि, नए उपयोगकर्ता इसे Google Play पर न ही ढूंढ पाएंगे और न ही डाउनलोड कर पाएंगे.
ऐप्लिकेशन को अनपब्लिश करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:
- आपने नया डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट स्वीकार कर लिया है.
- आपके ऐप्लिकेशन में ऐसी कोई गड़बड़ी मौजूद नहीं है जिसे ठीक करने की ज़रूरत हो. जैसे, कॉन्टेंट रेटिंग पाने के लिए सवालों की सूची न भर पाना या अपने ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस और कॉन्टेंट के बारे में जानकारी न दे पाना.
- आपको जो ऐप्लिकेशन अनपब्लिश करना है उसके लिए, मैनेज करके पब्लिश करने की सुविधा चालू नहीं है.
अपना ऐप्लिकेशन अनपब्लिश करने के लिए:
- Play Console खोलें.
- कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
- जांच करें और रिलीज़ करें > सेटअप > बेहतर सेटिंग पर जाएं.
- ऐप्लिकेशन की उपलब्धता टैब पर, अनपब्लिश करें को चुनें.
सिस्टम ऐप्लिकेशन अपडेट करना
Play Console में उसी पैकेज के नाम वाला ऐप्लिकेशन अपलोड होते ही उपयोगकर्ताओं को Google Play Store के मेरे ऐप्लिकेशन सेक्शन में सिस्टम ऐप्लिकेशन (इनमें पहले से लोड किए गए ऐप्लिकेशन शामिल हैं) दिखेंगे. भले ही, ऐप्लिकेशन अनपब्लिश कर दिया गया हो.
अगर यहां दी गई शर्तों को पूरा किया गया हो, तो Google Play पहले से लोड किए गए ऐप्लिकेशन के अपडेट मैनेज कर सकता है:
- पहले से लोड किया गया ऐप्लिकेशन, सिस्टम पार्टीशन में होना चाहिए.
- पहले से लोड किया गया ऐप्लिकेशन मुफ़्त होना चाहिए.
- पहले से लोड किए गए ऐप्लिकेशन और Google Play पर पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन पर एक जैसे साइन होने चाहिए.
- पहले से लोड किए गए और अपडेट किए गए ऐप्लिकेशन का पैकेज नाम एक ही होना चाहिए.
- अपडेट किए गए ऐप्लिकेशन के वर्शन कोड की संख्या, पहले से लोड किए गए ऐप्लिकेशन के वर्शन कोड की संख्या से बड़ी होनी चाहिए.
सलाह: आपने Google Play पर जो ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड किए हैं उनसे जनरेट किए गए सिस्टम APKs डाउनलोड करने के लिए, Google Play Developer API का इस्तेमाल करें.
अगर आपको सिस्टम ऐप्लिकेशन अपलोड करने की ज़रूरत पड़े और ऐसा करते समय, गड़बड़ी का कोई मैसेज मिले, तो कृपया हमसे संपर्क करें.
मिलता-जुलता कॉन्टेंट
- Academy for App Success पर जाकर, अपने ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.