अपने ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी देखना और उसका विश्लेषण करना

उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट की मदद से, Google Play पर अपने स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है. इस रिपोर्ट में, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों का ट्रेंड और उन्हें आपका स्टोर पेज कैसे मिला, इससे जुड़ी अहम जानकारी होती है. इससे यह भी पता चलता है कि आपने स्टोर पेज में जो बदलाव किए उनका क्या असर पड़ा. इस रिपोर्ट से यह जानकारी भी मिलती है कि आपके मार्केटिंग कैंपेन, ऐसे लोगों का ध्यान खींच पा रहे हैं या नहीं जो आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं. साथ ही, यह भी पता चलता है कि दूसरे ऐप्लिकेशन डेवलपर की तुलना में आपकी परफ़ॉर्मेंस कैसी है और आपको किन बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है.

हम आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस कैसे मापते हैं

उपयोगकर्ताओं को ग्राहक में बदलने के मौके

उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में आपके स्टोर पेज पर आने वाले लोगों की संख्या मौजूद होती है. इसमें ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या नहीं होती. इसका मतलब यह है कि कन्वर्ज़न की परफ़ॉर्मेंस का पता इस आधार पर लगाया जाता है कि स्टोर पेज पर आने वाले लोगों में से कितने लोगों के डिवाइस में आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं है. इस तरीके से आपके स्टोर पेज पर आने वाले लोगों के उस सेगमेंट पर ध्यान दिया जाता है जिस पर आपके स्टोर पेज से सबसे ज़्यादा असर पड़ा. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अगर किसी व्यक्ति ने एक डिवाइस में आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो दूसरे डिवाइस में भी उस ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की संभावना आम तौर पर काफ़ी बढ़ जाती है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके स्टोर पेज पर कितनी ऐसेट मौजूद हैं.

नए उपयोगकर्ता और लौटने वाले उपयोगकर्ता

डिफ़ॉल्ट तौर पर, इस रिपोर्ट में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले उन लोगों की संख्या होती है जिन्होंने पहले कभी आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया. साथ ही, लौटने वाले उन उपयोगकर्ता की जानकारी भी होती है जिन्होंने पहले आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया और बाद में उसे सभी डिवाइस से हटा दिया. इस रिपोर्ट में, नए और लौटने वाले उन उपयोगकर्ताओं की संख्या देखी जा सकती है जिन्होंने आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया है. इससे, आपके स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस की पूरी जानकारी मिलती है.

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी देखने के अलग-अलग तरीके

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी का कई तरह से विश्लेषण करने के लिए, रिपोर्ट के अलग-अलग पेजों, मेट्रिक, और डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्टोर विश्लेषण (ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी का विश्लेषण) की मदद से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की स्थिति की समीक्षा करना

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी वाला पेज (ऐप्लिकेशन की पहुंच बढ़ाएं > स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस > ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी), ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की स्थिति की खास जानकारी देता है. इस पेज पर एक नज़र में, खास रुझान भी देखे जा सकते हैं. साथ ही, यहां उन मेट्रिक की पहचान की जा सकती है जिनके बारे में ज़्यादा जानकारी की ज़रूरत है.

"ट्रैफ़िक सोर्स के हिसाब से, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले सभी लोग" चार्ट में, Google Play के सभी प्लैटफ़ॉर्म से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी दिखती है. इसमें होम पेज, स्टोर पेज, और टॉप चार्ट पर मौजूद प्रमोशनल कॉन्टेंट से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी भी शामिल होती है.

स्टोर पेज से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी वाले चार्ट में, सिर्फ़ उन लोगों का डेटा देखा जा सकता है जिन्होंने आपके स्टोर पेज पर जाकर ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया है. इसकी मदद से, आपको अपने स्टोर पेज को समझने और उसे ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है.

ट्रैफ़िक सोर्स वाली टेबल में, स्टोर पेज से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी मिलती है. इससे, यह पता चलता है कि लोग स्टोर पेज पर किस तरह आए हैं, Google Play पर खोजकर, Google Play पर एक्सप्लोर करके या किसी विज्ञापन और रेफ़रल से. नीचे दिए गए सेक्शन में, स्टोर पेज पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की खास जानकारी उपलब्ध कराई गई है. इसमें, स्टोर पेज पर आने वाले लोगों की कुल संख्या, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की कुल संख्या, और कन्वर्ज़न रेट जैसी जानकारी शामिल है. पेज के सबसे ऊपर दिए गए फ़िल्टर का इस्तेमाल करके देश, भाषा, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की स्थिति या समयावधि के हिसाब से इस डेटा को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

ब्रेकडाउन टेबल में, हर डाइमेंशन के लिए सबसे अच्छे आंकड़ों की खास जानकारी दी जाती है. इस टेबल में देश, भाषा, स्टोर पेज, UTM सोर्स और कैंपेन, इंस्टॉल किए जाने की स्थिति, और खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द के मुताबिक, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी दी जाती है. आपके पास किसी खास डाइमेंशन की ज़्यादा जानकारी पाने के लिए एक्सप्लोर करें को चुनने का विकल्प होता है. इसके अलावा, किसी खास वैल्यू के आगे मौजूद राइट ऐरो पर क्लिक करके, कन्वर्ज़न से जुड़ी जानकारी वाले पेज (ऐप्लिकेशन की पहुंच बढ़ाएं > स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस > कन्वर्ज़न से जुड़ी जानकारी) पर समय के हिसाब से वह वैल्यू देखी जा सकती है.

कन्वर्ज़न विश्लेषण की मदद से किसी डाइमेंशन के बारे में जानना

कन्वर्ज़न विश्लेषण पेज (ऐप्लिकेशन की पहुंच बढ़ाएं > स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस > कन्वर्ज़न विश्लेषण) किसी चुनी गई समयावधि के लिए आपके स्टोर पेज पर आने वाले लोगों की जानकारी, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी, और कन्वर्ज़न रेट दिखाता है.

आपके पास ट्रैफ़िक सोर्स, स्टोर पेज, देश, भाषा, UTM सोर्स, और कैंपेन के अलावा ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की स्थिति के मुताबिक डेटा फ़िल्टर करने का विकल्प है. इससे, इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है कि आपके पेज पर आने वाले कितने लोग आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं.

सिर्फ़ स्टोर पेज से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी

कन्वर्ज़न से जुड़ी जानकारी वाली रिपोर्ट में, सिर्फ़ आपके स्टोर पेज का डेटा होता है. साथ ही, इसमें यहां से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वालों की जानकारी भी शामिल होती है:

  • आपके स्टोर पेज और
  • वेबपेज से इंस्टॉलेशन का ओवरले (कभी-कभी विज्ञापन से इंस्टॉल करते समय दिखता है).

कन्वर्ज़न से जुड़ी जानकारी वाली रिपोर्ट में, Google Play पर दूसरे प्लैटफ़ॉर्म (जैसे कि एडिटोरियल कॉन्टेंट) से आने वाले या ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी नहीं दी जाती. इसके अलावा, किसी दूसरे तरीके (जैसे कि बैकअप या रिस्टोर के ज़रिए) से स्टोर पेज पर आने वाले और ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले जिन लोगों की गिनती Google Play करता है, उनकी जानकारी भी इस रिपोर्ट में नहीं दी जाती.

कन्वर्ज़न रेट के मानदंड

कन्वर्ज़न रेट के मानदंड का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस से की जा सकती है. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को कैसे बढ़ाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, किसी भाषा में आपके ऐप्लिकेशन का कन्वर्ज़न रेट, उसी भाषा के मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के कन्वर्ज़न रेट से कम है, तो जांच करें कि आपके स्टोर पेज का उस भाषा में सही अनुवाद किया गया है या नहीं.

स्टोर पेज पर कन्वर्ज़न रेट के चार्ट की मदद से, अपने ऐप्लिकेशन के हर दिन की कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस की तुलना मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मीडियन, 25वें, और 75वें पर्सेंटाइल से की जा सकती है. नीचे दी गई जानकारी वाली टेबल की मदद से, किसी खास समय में पिछले 28 दिनों के लिए, अपने ऐप्लिकेशन के कुल कन्वर्ज़न रेट की तुलना मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मीडियन से की जा सकती है.

ध्यान दें: मानदंड सिर्फ़ तब उपलब्ध होते हैं, जब ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को देश, भाषा, इंस्टॉल किए जाने की स्थिति या ट्रैफ़िक सोर्स के हिसाब से देखा जाता है. अगर आपको किसी डाइमेंशन के लिए सिर्फ़ एक विकल्प चुनना है, तब भी ये फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं.

मेट्रिक और डाइमेंशन

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों का डेटा पैसिफ़िक समय (पीटी) पर आधारित होता है. इस डेटा का इतिहास 25 फ़रवरी, 2020 से उपलब्ध है.

मेट्रिक
मेट्रिक परिभाषा
स्टोर पेज देखने वाले लोग

आपके स्टोर पेज पर आने वाले ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने अपने किसी भी डिवाइस पर आपका ऐप्लिकेशन पहले इंस्टॉल नहीं किया था.

ध्यान दें: आपके स्टोर पेज पर कई बार आने वाले किसी उपयोगकर्ता की गिनती, हर दिन और हर डाइमेंशन के लिए सिर्फ़ एक बार की जाती है. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई उपयोगकर्ता खोज की मदद से आपके स्टोर पेज पर आता है और फिर उसी दिन किसी लिंक से सीधे आपके स्टोर पेज पर आता है, तो उसकी गिनती दो बार की जाती है. अगर कोई उपयोगकर्ता एक ही लिंक से दो बार आपके स्टोर पेज पर आता है, तो उसकी गिनती एक बार ही की जाती है.
स्टोर पेज से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या

आपके स्टोर पेज पर आने और आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने वालों की संख्या. इसमें ऐसे लोग शामिल नहीं हैं जिन्होंने पहले किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया था.

ध्यान दें: आपके स्टोर पेज पर दी गई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या, ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल की कुल संख्या से कम होगी, क्योंकि आपके ऐप्लिकेशन को कई डिवाइस पर इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ता को सिर्फ़ एक बार गिना गया है.

स्टोर पेज देखने के बाद ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों का प्रतिशत

स्टोर पेज पर आने वाले लोगों में से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों का प्रतिशत.

डाइमेंशन
डाइमेंशन परिभाषा
ट्रैफ़िक सोर्स

उपयोगकर्ता आपके स्टोर पेज तक कैसे पहुंचे. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता Google Play पर खोज करके आपके स्टोर पेज तक पहुंच सकता है.

ट्रैफ़िक सोर्स वैल्यू की जानकारी के लिए, नीचे दिए ट्रैफ़िक सोर्स वैल्यू सेक्शन पर जाएं.
देश/इलाका वह देश या इलाका जहां उपयोगकर्ता का Google खाता रजिस्टर किया गया है.
भाषा उपयोगकर्ता के डिवाइस पर भाषा सेटिंग.
खोज के लिए शब्द

ऐसे शब्द जिन्हें उपयोगकर्ताओं ने आपके स्टोर पेज पर जाने से पहले खोजा. यह सिर्फ़ Google Play पर की गई खोज के लिए उपलब्ध है.

ध्यान दें: यह डाइमेंशन सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब ट्रैफ़िक सोर्स को Google Play पर की गई खोज के हिसाब से फ़िल्टर किया जाता है.

UTM का सोर्स

आपके स्टोर पेज के लिए, डीप लिंक में utm_source यूआरएल पैरामीटर की वैल्यू.

ध्यान दें: यह डाइमेंशन सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब ट्रैफ़िक सोर्स को विज्ञापनों और रेफ़रल के हिसाब से फ़िल्टर किया जाता है.
UTM का कैंपेन

आपके स्टोर पेज के डीप लिंक में utm_campaign के यूआरएल पैरामीटर की वैल्यू.

ध्यान दें: यह डाइमेंशन सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब ट्रैफ़िक सोर्स को विज्ञापनों और रेफ़रल के हिसाब से फ़िल्टर किया जाता है.
ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की स्थिति

चाहे उपयोगकर्ता पहली बार आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर रहा है (नया उपयोगकर्ता) या उसने पहले कभी इसे अनइंस्टॉल किया था (लौटने वाले उपयोगकर्ता).

ध्यान दें: जब आपको "ऐप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करने वाले लोगों" से जुड़ी जानकारी दिखती है, तो इससे हमारा मतलब 'लौटने वाले उपयोगकर्ताओं' से होता है.
स्टोर पेज ऐसे स्टोर पेज जिनका इस्तेमाल उपयोगकर्ताओं ने किया है. यह आपका मुख्य स्टोर पेज या फिर कस्टम स्टोर पेज हो सकता है.
ट्रैफ़िक सोर्स की वैल्यू

स्टोर का पूरा विश्लेषण

स्थिति ब्यौरा
सभी ट्रैफ़िक सोर्स ऐसे लोगों की कुल संख्या जिन्होंने Google Play के किसी भी प्लैटफ़ॉर्म से आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है. साथ ही, इसमें उन लोगों की संख्या भी शामिल होती है जिन्होंने पहले किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया था.
Google Play एक्सप्लोर ऐसे लोग जिन्होंने Google Play पर ब्राउज़ करने के दौरान, आपका ऐप्लिकेशन खोजे बिना उसे इंस्टॉल किया है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें होम पेजों, सुझावों, और टॉप चार्ट पर या ऐप्लिकेशन की कैटगरी की खोज करके आपका ऐप्लिकेशन मिला. उदाहरण के लिए, "रेसिंग गेम."
पेड और डायरेक्ट लिंक के ज़रिए

ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने Google Play पर किसी ऐसे विज्ञापन, रेफ़रल या खोज से आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है जिसमें आपके ऐप्लिकेशन का नाम या उससे जुड़े ब्रैंड का नाम शामिल है.

स्टोर पेजों का विश्लेषण

स्थिति ब्यौरा
सभी ट्रैफ़िक सोर्स आपके स्टोर पेज या कम जानकारी वाले पेज पर जाने के बाद ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने वाले ऐसे लोगों की कुल संख्या जिन्होंने पहले किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया था. इसमें ऐप्लिकेशन कैटगरी के पेजों पर बैनर जैसे प्लैटफ़ॉर्म से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी शामिल नहीं है.
Google Play पर खोज ऐसे लोग जो आपके ऐप्लिकेशन के नाम या उससे जुड़े ब्रैंड के नाम को Google Play पर खोजकर, आपके स्टोर पेज पर आए हैं. इसके बाद, आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने से पहले, आपके स्टोर पेज या कम जानकारी वाले पेज पर गए. साथ ही, ऐसे लोग जिन्होंने पहले किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया था. इसमें, Google Play पर खोज नतीजों में दिखने वाले विज्ञापनों से आने वाले लोग शामिल नहीं हैं.
Google Play एक्सप्लोर ऐसे लोग जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने से पहले, Google Play को ब्राउज़ करके आपके स्टोर पेज पर विज़िट किया था. हालांकि, इसमें ऐसे लोग शामिल नहीं हैं जिन्होंने पहले किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया था. इसमें वे लोग शामिल हैं जिन्होंने खोज के अपने-आप पूरे होने वाले सुझावों पर क्लिक किया. साथ ही, इसमें किसी खास कैटगरी के ऐप्लिकेशन खोजने वाले उपयोगकर्ता शामिल हैं. उदाहरण के लिए, "रेसिंग गेम." हालांकि, Google Play पर दिखने वाले विज्ञापनों से आने वाले लोग इनमें शामिल नहीं हैं.
विज्ञापन और रेफ़रल ऐसे उपयोगकर्ता जो किसी विज्ञापन या रेफ़रल से आपके स्टोर पेज पर आए थे और जिन्होंने पहले किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया था. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने वेबपेज से इंस्टॉलेशन का ओवरले इस्तेमाल करके, किसी विज्ञापन से आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है. इस ओवरले को हम कभी-कभी Play Store के बाहर दिखाते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

विज्ञापनों से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की जानकारी कैसे दी जाती है?

नवंबर 2022 से, Google Ads से आने वाले सभी लोगों को Google Ads और रेफ़रल के ट्रैफ़िक सोर्स में शामिल किया गया है. इससे पहले, विज्ञापनों की मदद से आने वाले लोगों को, विज्ञापन कहां दिखाया गया था, उसके हिसाब से रिपोर्ट किया जाता था.

Play Console, Google के विज्ञापन इंप्रेशन या कन्वर्ज़न के लिए, रिपोर्टिंग की सुविधा नहीं देता है. अपने Google विज्ञापन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने के लिए, अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.

मैं ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों का डेटा कैसे डाउनलोड करूं?

चार्ट और टेबल में दिख रहे डेटा को डाउनलोड करने के लिए, कन्वर्ज़न विश्लेषण पेज पर मौजूद रिपोर्ट को एक्सपोर्ट करें बटन का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: Google Cloud Storage का इस्तेमाल करके, पुराने Play Console से तय समय तक अनइंस्टॉल न करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं और खरीदारों की रिपोर्ट को भी प्रोग्राम के हिसाब से सेट किए गए तरीके से ऐक्सेस किया जा सकता है. फ़िलहाल, नए Play Console में दिखने वाले डेटा को प्रोग्राम के हिसाब से ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.

कुछ स्थितियों में मानदंड का डेटा क्यों नहीं दिखता?

मानदंड का डेटा सिर्फ़ तभी दिखता है, जब आपके मौजूदा रिपोर्ट कॉन्फ़िगरेशन के लिए आपके चुने हुए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन सेट के पास पर्याप्त डेटा मौजूद हो. अगर आपको मानदंड की जानकारी नहीं दिखती है, तो मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का दूसरा सेट चुनें, फ़िल्टर हटाएं या फिर डिसप्ले के लिए किसी दूसरी जानकारी को चुनकर देखें.

ध्यान दें: मानदंड सिर्फ़ तब उपलब्ध होते हैं, जब ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को देश, भाषा, इंस्टॉल किए जाने की स्थिति या ट्रैफ़िक सोर्स के हिसाब से देखा जाता है. अगर आपको किसी डाइमेंशन के लिए सिर्फ़ एक विकल्प चुनना है, तब भी ये फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं.

"दूसरी" जानकारी का क्या मतलब है?

“अन्य” जानकारी तब दिखती है, जब खोज के लिए UTM सोर्स या UTM कैंपेन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही, वेबसाइट पर आने-जाने वाले या ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या तय समय में उतनी नहीं होती जिसे अलग-अलग रिपोर्ट किया जाए.

कुछ देशों/इलाकों को "अज्ञात इलाका" की सूची में क्यों शामिल किया गया है?

"अज्ञात देश/इलाका" में, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले उन लोगों की जानकारी होती है जिनके बारे में Play यह नहीं बता पाता कि वे किस देश के रहने वाले हैं.
विश्लेषण के लिए सुझाए गए तरीके

यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनकी मदद से अपने स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने के लिए, उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • आपके स्टोर पेज में किए गए बदलावों से कन्वर्ज़न रेट पर हुए असर का मूल्यांकन करें.
  • Google Play खोज के लिए शब्दों की समीक्षा करके यह जाना जा सकता है कि उपयोगकर्ताओं को सबसे ज़्यादा क्या पसंद है.
  • अपने UTM ट्रैक किए गए कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखें.
  • उन देशों की पहचान करें जहां से आपके स्टोर पेज पर सबसे ज़्यादा लोग आते हैं और उन्हें आपके कस्टम स्टोर पेज पसंद आ सकते हैं.
  • अपने अनुवाद को बेहतर बनाने के लिए, कम कन्वर्ज़न दर वाली भाषाओं की पहचान करें.
  • इस बात का मूल्यांकन करें कि ऑफ़लाइन मार्केटिंग से आपके स्टोर पेज पर लोग आ रहे हैं या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18119975130143275569
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false