पेश है Google Play Console का नया वर्शन

जून 2020 में, हमने Google Play Console का नया वर्शन पेश किया था. नवंबर 2020 में, हमने Play Console के पुराने वर्शन को बंद करना शुरू कर दिया था. अब सभी डेवलपर को Play Console के नए वर्शन का इस्तेमाल करना होगा. नए वर्शन पर जाने के लिए, यहां क्लिक करें: play.google.com/console.

क्या बदलाव किए गए हैं?

हमने Play Console के नए वर्शन को इस तरह डिज़ाइन किया है कि इससे लोगों को ज़्यादा मदद मिल सके. इसके रिस्पॉन्सिव डिज़ाइन की वजह से, इसे सभी डिवाइसों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. हमने जो बदलाव किए हैं उनमें से कुछ की जानकारी नीचे दी गई है:

  • फिर से व्यवस्थित की गई रिलीज़ की खास जानकारीप्रोडक्शन सेक्शन अब सबसे ऊपर के लेवल पर है और हमने सभी टेस्टिंग ट्रैक को एक साथ कर दिया है. संगठन में काम करने वालों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा, सेट अप में भी मिल सकती है.
  • बढ़ी हुई स्पीड, परफ़ॉर्मेंस, और यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में बदलाव - इन बदलावों में वे टेक्स्ट बॉक्स शामिल हैं जिनका आकार बदला जा सकता है. साथ ही, नहीं पढ़े गए मैसेज के लिए सूचनाएं भी इनमें शामिल हैं. इसके अलावा, मोबाइल डिवाइसों के हेडर को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि स्पेस का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके.
  • हमने इनबॉक्स की सुविधा लॉन्च की है- आपका इनबॉक्स, मैसेज सेवा का वह सेक्शन है जिसमें अपने हिसाब से बदलाव किया जा सकता है. इसमें आपको काम की जानकारी, नीति के अपडेट, सुविधा के सुझाव वगैरह मिलेंगे.
  • पब्लिश करने की खास जानकारी वाला नया पेज - इस पेज की मदद से, यह देखा जा सकता है कि किन बदलावों की समीक्षा की जा रही है. 
  • मैनेज करके पब्लिश करने की नई सुविधा - इसकी मदद से, यह तय किया जा सकता है कि जिन बदलावों को अनुमति मिल चुकी है उन्हें कब पब्लिश किया जाए.
  • अपडेट की गई उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट - इस सेक्शन में बदलाव किए गए हैं, ताकि आप समय के साथ अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को समझ सकें. इस सेक्शन में किए गए बदलावों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन के लिए हासिल किए गए उपयोगकर्ताओं की संख्या मापना और विश्लेषण करना लेख पर जाएं.
  • Google Ads कैंपेन - कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और रीमार्केटिंग सूचियों के लिए, Google Play डेवलपर खाते को अब भी Google Ads खाते से लिंक किया जा सकता है. हालांकि, Google Ads कैंपेन से जुड़ी रिपोर्टिंग और खाते की सूचनाएं अब सिर्फ़ Google Ads में उपलब्ध होंगी.
  • आसानी से खोजने और नेविगेट करने की सुविधा - अब पूरे Play Console पर चीज़ें खोजी जा सकती हैं. इससे, पेजों और सुविधाओं को जल्दी से ढूंढना आसान हो गया है.
  • ज़्यादा सुरक्षित ऐक्सेस - हमने साल 2020 में यह एलान भी किया था कि Play Console के सभी उपयोगकर्ताओं को दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा का इस्तेमाल करना होगा.

Play Console के नए वर्शन के बारे में ज़्यादा जानना

Play Console के नए वर्शन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आप:

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
157848782755069906
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false