ऐडवांस रजिस्ट्रेशन कैंपेन का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करना

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन कैंपेन की मदद से, अपने ऐप्लिकेशन और गेम का प्रमोशन किया जा सकता है. साथ ही, लोगों में दिलचस्पी पैदा की जा सकती है. यह सुविधा सिर्फ़ उन देशों में काम करती है जिन्हें आपने Google Play पर ऐप्लिकेशन और गेम लॉन्च करने से पहले चुना है.

किसी ऐप्लिकेशन या गेम के लिए ऐडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू करने पर, लोग आपके स्टोर पेज पर जाकर उस नए ऐप्लिकेशन या गेम के बारे में जानकारी पा सकते हैं और उसके लिए पहले से रजिस्टर कर सकते हैं. इसके बाद, जब आपका ऐप्लिकेशन या गेम पब्लिश किया जाएगा, तो Google Play पहले से रजिस्टर कर चुके लोगों को ऐप्लिकेशन या गेम को इंस्टॉल करने के लिए पुश नोटिफ़िकेशन भेजेगा. साथ ही, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले डिवाइसों में ऐप्लिकेशन या गेम अपने-आप इंस्टॉल हो जाएगा.

ध्यान दें: आपके ऐप्लिकेशन का टेस्ट वर्शन पहले से इंस्टॉल कर चुके लोगों को पुश नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.

पहला चरण: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन की तैयारी करना

Play Console में ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन सेट अप करने से पहले, कैंपेन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें और दिशा-निर्देश पढ़ें. साथ ही, यह भी जानें कि ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए.

ज़रूरी शर्तें और दिशा-निर्देश

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चालू करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:

  • हमारा सुझाव है कि ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करने से पहले, रिलीज़ को टेस्ट ट्रैक पर रोल आउट करें और ऐप्लिकेशन को टेस्ट करें. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन सिर्फ़ 90 दिनों तक चलाए जा सकते हैं. इसके बाद, आपको Play Store पर अपना ऐप्लिकेशन लॉन्च करना होगा.
  • अगर डेवलपर के निजी खाते 13 नवंबर, 2023 के बाद बनाए गए हैं, तो उन्हें पहले ऐडवांस रजिस्ट्रेशन टेस्टिंग के लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इसके बाद ही वे अपने ऐप्लिकेशन को Google Play पर उपलब्ध करा पाएंगे. ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.
  • आपको अपने ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बारे में ज़रूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही, आपको ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चलाने की अनुमति मिलेगी. इस जानकारी से हम पक्का कर पाते हैं कि आपका ऐप्लिकेशन, इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सुरक्षित है या नहीं. साथ ही, यह Google Play Developer Program की नीतियों और कानूनी समझौते की शर्तों के मुताबिक है या नहीं. जानें कि ऐप्लिकेशन को समीक्षा के लिए तैयार करने से पहले, आपको कौनसी जानकारी देनी होगी.
  • किसी देश में, ऐप्लिकेशन या गेम को ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराने के बाद, आपको 90 दिनों के अंदर उसे लॉन्च करना होगा.
  • एक समय में, ज़्यादा से ज़्यादा दो ऐप्लिकेशन या गेम को ही ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.
  • हमारा सुझाव है कि आप ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला अपना कैंपेन तब सेट अप करें, जब आपके ऐप्लिकेशन को लेकर किए गए एलान और ऐप्लिकेशन के कॉन्फ़िगरेशन, तय किए गए प्राेडक्शन वर्शन के ज़्यादा से ज़्यादा करीब हों. ऐसा करने से, ऐप्लिकेशन को अपने-आप इंस्टॉल होने की मंज़ूरी मिल जाती है. साथ ही, यह भी पक्का हो जाता है कि जिन लोगों ने पहले से रजिस्टर किया है उन्हें ऐप्लिकेशन लॉन्च होने की सूचना मिलेगी.
ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन बनाने से पहले आपके ये काम करने होंगे

स्टोर पेज बनाना

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपने जो स्टोर पेज बनाया है उस पर सारी जानकारी मौजूद हो. इसमें, ग्राफ़िक एसेट भी शामिल हैं. साथ ही, उस पर दी गई जानकारी का अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया हो. इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके लोग आपका ऐप्लिकेशन या गेम इंस्टॉल करेंगे.

ऐप्लिकेशन को अपने-आप इंस्टॉल होने की मंज़ूरी देना

अगर आपने ऐप्लिकेशन को अपने-आप इंस्टॉल होने की मंज़ूरी दी है, तो लॉन्च के दिन Play आपके ऐप्लिकेशन को उन लोगों के डिवाइस पर अपने-आप इंस्टॉल कर सकता है जिन्होंने इसके लिए ऑप्ट-इन किया है.

ऐप्लिकेशन को अपने-आप इंस्टॉल होने की मंज़ूरी देने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  • यह बताएं कि आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन शामिल हैं या नहीं.
  • अगर आपके ऐप्लिकेशन या गेम में, इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट (ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट) उपलब्ध कराए जाते हैं, तो पक्का करें कि आपके ऐडवांस रजिस्ट्रेशन ट्रैक पर उपलब्ध Android ऐप्लिकेशन बंडल के मौजूदा वर्शन के ऐप्लिकेशन मेनिफ़ेस्ट में <uses-permission android:name="com.android.vending.BILLING" /> शामिल हो.
    • अपने-आप ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होने की सुविधा को कुछ शर्तों के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: अपने-आप ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होने की सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ काम भी करे, इसके लिए नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है:

  • इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही लोग, ऐप्लिकेशन अपने-आप इंस्टॉल होने की सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • उनके पास Android M+ डिवाइस हो.
    • वे Google Play Store के 19.2 के बाद का वर्शन इस्तेमाल कर रहे हों.
  • अगर Google खाता इस्तेमाल करने वाले की उम्र 13 साल से कम है या खाता कोई संगठन मैनेज करता है, तो ऐप्लिकेशन अपने-आप इंस्टाल होने की सुविधा नहीं मिलेगी.
  • ऐप्लिकेशन का साइज़ 200 एमबी से ज़्यादा होने पर, उन्हें सिर्फ़ वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है. भले ही, लोगों के डिवाइस में इंस्टॉल सेटिंग कैसी भी हों.
  • ज़रूरत के मुताबिक बैटरी होने पर ही, डिवाइस में ऐप्लिकेशन अपने-आप इंस्टॉल होने की प्रोसेस शुरू हो सकेगी.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी न करने वाले डिवाइसों पर भी ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन के लॉन्च होने की सूचना मिलेगी. ज़रूरी शर्तें पूरी कर लेने पर Google Play, ऐप्लिकेशन को अपने-आप इंस्टॉल करने की फिर से कोशिश करेगा.

स्टोर पेज पर ट्रैफ़िक लाने की तैयारी करना

हमारा सुझाव है कि ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर ट्रैफ़िक लाने की तैयारी पहले से ही कर लें. इसके लिए, सभी प्रमोशनल चैनलों, जैसे कि तीसरे पक्ष की वेबसाइटों, सोशल मीडिया, अखबार में छपने वाले लेखों, ईमेल न्यूज़लेटर वगैरह में डीप लिंक का इस्तेमाल करें.

  • अहम जानकारी: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चालू करने के बाद, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले पेज का यूआरएल यह होगा: https://play.google.com/store/apps/details?id=आपके ऐप्लिकेशन या गेम के पैकेज का नाम
  • उदाहरण: अगर आपके ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम your.new.app है, तो ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले पेज का यूआरएल यह होगा: https://play.google.com/store/apps/details?id=your.new.app

Google Play के आधिकारिक ऐडवांस रजिस्ट्रेशन बैज का इस्तेमाल करना

बाहरी वेबसाइटों पर अपने कैंपेन का प्रमोशन करने के लिए, Google Play के आधिकारिक ऐडवांस रजिस्ट्रेशन बैज का इस्तेमाल करें. इससे आपको ऐप्लिकेशन के लॉन्च से पहले ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को तेज़ी से बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

दूसरा चरण: यह बताना कि किन डिवाइसों पर ऐडवांस रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है

ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड करके लोगों को जानकारी दें कि किन डिवाइसों पर ऐडवांस रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. Play Console आपके ऐप्लिकेशन मेनिफ़ेस्ट का इस्तेमाल करके, यह पता करता है कि यह सुविधा किन डिवाइसों पर उपलब्ध करानी है.

ध्यान दें:

  • आपके ऐडवांस रजिस्ट्रेशन ट्रैक पर अपलोड किए गए ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल, सिर्फ़ ऐसे डिवाइसों के बारे में बताने के लिए होता है जिन पर आपका ऐप्लिकेशन काम करता है. इन्हें ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए रिलीज़ नहीं किया जाता.
  • अगर आपके ऐप्लिकेशन में इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट मौजूद हैं, तो पक्का करें कि अपलोड किए जाने वाले कम से कम एक ऐप्लिकेशन बंडल में Google Play Billing Library शामिल हो.
उन डिवाइसों के बारे में जानकारी देना जिन पर लोग आपके ऐप्लिकेशन के लिए पहले से रजिस्टर कर सकते हैं

जिन डिवाइसों पर ऐडवांस रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है उनके बारे में जानकारी देने वाला ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन या गेम चुनें.
  3. बाएं मेन्यू पर,

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > टेस्टिंग > ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को चुनें.
  4. साथ काम करने वाले डिवाइस टैब को चुनें.
  5. अपलोड करने के लिए, अपने Android ऐप्लिकेशन बंडल (.aab) को खींचकर बॉक्स में छोड़ें या अपलोड करें चुनें.
  6. सेव करें चुनें.

तीसरा चरण: उन देशों को जोड़ना जहां लोग पहले से रजिस्टर कर सकते हैं

उन देशों और इलाकों को चुनें जहां आपको ऐप्लिकेशन के लिए ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करानी है.

ध्यान दें: यहां उन देशों या इलाकों के नाम दिए गए हैं जो लोगों ने Google Play पर रजिस्टर करते समय डाले थे. हालांकि, वे लोग इन देशों या इलाकों में नहीं रहते.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए देश/इलाके जोड़ना

अगर अपने ऐप्लिकेशन या गेम को ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराना है, तो आपको वे देश चुनने होंगे जहां लोगों के लिए ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करानी है. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन या गेम चुनें.
  3. बाएं मेन्यू पर,

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > टेस्टिंग > ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को चुनें.
  4. देश/इलाके टैब चुनें.
  5. देश/इलाके जोड़ें चुनें.
  6. उन देशों/इलाकों को चुनें जहां आपको ऐप्लिकेशन के लिए ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करानी है.
  7. सेव करें चुनें.

ध्यान दें: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू होने के बाद भी देशों को जोड़ा जा सकता है. किसी देश के लिए पहली बार ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होते ही, वहां के लिए 90 दिनों की समयसीमा शुरू हो जाती है.

चौथा चरण: लोगों को ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए इनाम देना (ज़रूरी नहीं)

आपके ऐप्लिकेशन या गेम के लिए ऐडवांस रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को इनाम के तौर पर, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध कोई प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिया जा सकता है. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनाम, प्रमोशन की तरह ही काम करते हैं. ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज पर ऐडवांस रजिस्ट्रेशन बटन को चुनने के बाद, उपयोगकर्ताओं को मुफ़्त प्रॉडक्ट मिल जाता है. इसके लिए उन्हें कोई प्रमोशन कोड नहीं डालना पड़ता.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनामों के बारे में अहम बातें

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनाम सेट अप करने से पहले, ये अहम बातें जान लें:

  • पहले से रजिस्टर करने वाले लोगों को इनाम देने की कोई ऐसी सुविधा चालू की जा सकती है जो ऐप्लिकेशन या गेम के ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन के चालू रहने तक उपलब्ध रहे.
  • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनाम सेट अप करने के बाद, न तो उसे मिटाया जा सकता है और न ही उसमें बदलाव किया जा सकता है.
  • इनाम देने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है. हालांकि, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चालू रहने के दौरान ऐसा नहीं किया जा सकता.
  • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनामों के तौर पर, सिर्फ़ ऐसे इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट ऑफ़र किए जा सकते हैं जो इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हों. इसके लिए, सदस्यताएं या ऐसे इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट ऑफ़र नहीं किए जा सकते जो इस्तेमाल के लिए उपलब्ध न हों.
  • ऐप्लिकेशन के लिए ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करने से पहले, आपको ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए एक इनाम तय करना होगा.
  • आपके ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट उपलब्ध होने चाहिए. साथ ही, ऐप्लिकेशन में इनाम के इस्तेमाल की प्रोसेस, साथ में हो रहे प्रमोशन की तरह लागू की जानी चाहिए (ज़्यादा जानकारी के लिए तकनीकी शर्तें देखें).
  • आपको पहले से मौजूद इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट को इनाम के तौर पर दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके बजाय, आपको एक ऐसा इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट उपलब्ध कराना चाहिए जिसका इस्तेमाल आप ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनामों के तौर पर कर सकें.

अगर ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए इनाम मिलने की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है और ये इनाम लोगों को नहीं मिलते हैं, तो आपका ऐप्लिकेशन Play Store से निलंबित किया जा सकता है.

तकनीकी सुविधाओं को लागू करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
  • आपको मैनेज किया गया एक ऐसा इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट SKU (जैसे कि इन-ऐप्लिकेशन आइटम, खास कैरेक्टर, करंसी पैक) बनाना होगा जिसे Google Play, पहले से रजिस्टर करने वाले लोगों को डिलीवर कर सके.
  • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करने से पहले, यह ज़रूरी है कि इस रजिस्ट्रेशन के लिए इनाम के तौर पर ऐप्लिकेशन में दिया जाने वाला प्रॉडक्ट, इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो.
  • प्रमोशन के इस्तेमाल की तरह, आपका ऐप्लिकेशन ऐसा होना चाहिए कि वह developerPayload और orderId के मौजूद न होने पर भी तकनीकी चीज़ें मैनेज कर सके.
  • लोगों को इनाम मिलने पर, आपको उचित समय के अंदर गेम में मौजूद मैसेज सेवा का इस्तेमाल करके, उन्हें सूचना देनी होगी.
    • ध्यान दें: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करने और अपना ऐप्लिकेशन पूरी तरह से लॉन्च करने के बीच, लोगों को मैसेज भेजने के लिए ज़रूरी तकनीकी काम पूरा किया जा सकता है.
ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाने वाला इनाम बनाना और उसे सेट अप करना

जिस देश में ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए इनाम देने की सुविधा चालू करनी है वहां ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चालू करने से पहले, इनाम सेट अप कर लें. इससे, यह पक्का करने में मदद मिलती है कि पहले से रजिस्टर करने वाले लोगों को इनाम मिले. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए इनाम बनाने और सेट अप करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू पर,

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > टेस्टिंग > ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को चुनें.
  4. इनाम टैब चुनें.
  5. तय करें कि लोगों को ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए इनाम देना है या नहीं:
    • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को इनाम न देना: अगर आपने यह विकल्प चुना है, तो आपको पांचवां चरण: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करना पर जाने से पहले, अपने बदलाव सेव करने होंगे.
    • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को इनाम देना: अगर आपने यह विकल्प चुना है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
  6. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनाम की सेवा की शर्तें देखें और उन्हें स्वीकार करें.
  7. यहां पर, अगर आपने पहले कभी कोई इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट नहीं बनाया है, तो आपको एक ऐसा मैसेज दिखेगा जिसमें आपसे इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट बनाने को कहा जाएगा. आपको पहले से मौजूद इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट को इनाम के तौर पर दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके बजाय, आपको एक ऐसा इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट उपलब्ध कराना चाहिए जिसका इस्तेमाल आप ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनामों के तौर पर कर सकें. "ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाने वाला इनाम बनाएं" सेक्शन में नीचे बताई गई जानकारी डालें:
    • प्रॉडक्ट: ड्रॉपडाउन से अपना प्रॉडक्ट चुनें.
    • इनाम का बैज (ज़रूरी नहीं): यह बैज आपके स्टोर पेज पर, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनाम के बगल में दिखेगा.
    • नियमों और शर्तों के यूआरएल: नियमों और शर्तों का लिंक दें. इनाम पाने से पहले, आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों को इन नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा. अलग-अलग देशों/इलाकों के लिए, अलग-अलग लिंक दिए जा सकते हैं.
  8. अगर आपको ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए इनाम देने की सुविधा चालू करनी है, तो सेव करें और फिर बनाएं चुनें.
    • रिमाइंडर: लोगों को इनाम आपके स्टोर पेज पर दिखेगा. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू होने के बाद, इनाम को बदला या हटाया नहीं जा सकता.
ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाने वाला इनाम हटाना

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चालू रहने पर, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाने वाला इनाम नहीं बदला जा सकता. हालांकि, कैंपेन शुरू होने से पहले इस इनाम को बदला जा सकता है. इसे तब भी बदला जा सकता है, जब ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन किसी देश या इलाके में चालू न हों. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनाम को हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें.
  2. वह ऐप्लिकेशन या गेम चुनें जिसमें ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाने वाला इनाम आपको हटाना है.
  3. बाएं मेन्यू पर,

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > टेस्टिंग > ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को चुनें.
  4. इनाम टैब चुनें.
  5. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन कराने वालों को इनाम न दें चुनें.
  6. इसके बाद, सेव करें और फिर हटाएं चुनें. इससे, यह पुष्टि की जा सकेगी कि ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाने वाला इनाम, आपको हटाना है.
    • रिमाइंडर: लोगों को आपके स्टोर पेज पर यह इनाम नहीं दिखेगा. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला आपका कैंपेन चालू होने पर, इनाम के तौर पर नया प्रॉडक्ट नहीं बनाया जा सकता.
ऐप्लिकेशन को लॉन्च करने से पहले, इस बात की जांच करना कि ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाने वाला इनाम लोगों को मिल पा रहा है या नहीं

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनाम, प्रमोशन जैसे ही होते हैं. इसलिए, प्रमोशन वाला तरीका ही इनके लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए दिए जाने वाले इनाम लोगों को मिल पा रहे हैं या नहीं, इस बात का टेस्ट करने के लिए, इनाम के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे इन-ऐप्लिकेशन प्रॉडक्ट के लिए, Play Console में प्रोमो कोड को जनरेट और रिडीम करें.

पांचवां चरण: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करना

अगर आपने यह तय कर लिया है कि किन डिवाइसों पर ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा देनी है, किन देशों में कैंपेन चलाना है, और ऐडवांस रजिस्ट्रेशन कराने वालों को इनाम देना है या नहीं, तो इसका मतलब है कि आप ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करने के लिए तैयार हैं.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा चालू करने के बाद, प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी चैनलों में कैंपेन का प्रमोशन करना न भूलें. इसके लिए, अपने ऐप्लिकेशन या गेम के ऐडवांस रजिस्ट्रेशन पेज का यूआरएल इस्तेमाल करें. इसके लिए, आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले चैनलों, जैसे कि तीसरे पक्षों की वेबसाइटों, सोशल मीडिया, अखबार में छपने वाले लेख, और ईमेल न्यूज़लेटर में डीप लिंक इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करना

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें.
  2. वह ऐप्लिकेशन या गेम चुनें जिसके लिए आप ऐडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू करना है.
  3. बाएं मेन्यू पर,

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > टेस्टिंग > ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को चुनें.
  4. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू करें चुनें.

अगर यह आपका ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला पहला कैंपेन है, तो ऐडवांस रजिस्ट्रेशन पेज पर, अब तक खाली पड़ा "ट्रैक की खास जानकारी" सेक्शन, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाली आपकी रिलीज़ की जानकारी से भर जाएगा.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन को मैनेज करना

जब आपने ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन तैयार कर लिया हो और वह चल रहा हो, तो इसे कई तरह से मैनेज किया जा सकता है, जैसे कि आंकड़े देखना, जांच करना, और देखना कि अलग-अलग देशों या इलाकों में कैंपेन खत्म होने में कितना समय बचा है. आप ऐप्लिकेशन या गेम को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए आपके लिए ये चीज़ें काम की हो सकती हैं.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी मुख्य मेट्रिक देखना

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन के दौरान और उसके बाद, दोनों ही मामलों में परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी मुख्य मेट्रिक देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें.
  2. वह ऐप्लिकेशन या गेम चुनें जिसे आपने ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया है.
  3. बाएं मेन्यू में जाकर, आंकड़े को चुनें.
  4. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की उपलब्ध मेट्रिक में से, दो का इस्तेमाल करके रिपोर्ट कॉन्फ़िगर करें:
    • पहले से रजिस्टर करने वाले लोग: आपके ऐप्लिकेशन के लिए पहले से रजिस्टर करने वाले लोगों की संख्या.
    • ग्राहक में बदले लोग: पहले से रजिस्टर करने वाले ऐसे लोगों की कुल संख्या जिन्होंने अपने देशों में ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराए जाने के 14 दिनों के अंदर, उसे इंस्टॉल किया. इस संख्या में, पहले से रजिस्टर करने वाले ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने ऐप्लिकेशन, रिलीज़ होने से पहले इस्तेमाल करने की सुविधा की मदद से इंस्टॉल किया है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने, प्री-लॉन्च टेस्टिंग के अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है.
  5. जो मेट्रिक आपको देखनी है उसे चुनने के बाद, अपनी रिपोर्ट सेव करें.

आपके पास ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन के आंकड़ों की खास जानकारी देखने का भी विकल्प है. इसके लिए, कोई ऐप्लिकेशन चुनें और रिलीज़ की खास जानकारी पेज पर या ऐडवांस रजिस्ट्रेशन पेज के "ट्रैक की खास जानकारी" सेक्शन पर जाकर, रिलीज़ की जानकारी देखें.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों की खास जानकारी देखना

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल शुरू करने के बाद, आपको इस बात पर नज़र रखनी चाहिए कि जिन देशों या इलाकों में आपने ऐडवांस रजिस्ट्रेशन कैंपेन शुरू किया है वहां कैंपेन पूरा होने में कितना समय बचा है. कैंपेन शुरू होने के 90 दिनों के अंदर, आपको अपना ऐप्लिकेशन या गेम उन देशों में लॉन्च करना होगा जहां ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चल रहा है. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो सभी देशों में आपका ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन खत्म हो जाएगा और नए कैंपेन शुरू नहीं किए जा सकेंगे.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के आंकड़े की खास जानकारी देखने, अलग-अलग देशों में कैंपेन पूरा होने में बचा समय देखने, और हर देश की स्थिति को ट्रैक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें.
  2. वह ऐप्लिकेशन या गेम चुनें जिसे आपने ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया था.
  3. बाएं मेन्यू पर,

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > टेस्टिंग > ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को चुनें.
  4. "ट्रैक की खास जानकारी" सेक्शन में, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की रिलीज़ खोजें और जानकारी देखें. इस जानकारी में ये चीज़ें शामिल होंगी:
    • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन की स्थिति
      • ड्राफ़्ट या समीक्षा में: इस देश/इलाके के लिए ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू कर दिया गया है और उसकी समीक्षा की जा रही है.
      • चालू है: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चल रहा है और आपके ऐप्लिकेशन को 90 दिनों के अंदर प्रोडक्शन ट्रैक में लॉन्च किया जाना चाहिए.
      • समयसीमा खत्म हो गई है: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन की 90 दिनों की समयसीमा खत्म हो गई है और अब आपके ऐप्लिकेशन को तुरंत लॉन्च किया जाना चाहिए.
      • प्रोडक्शन में है: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन, प्रोडक्शन के लिए लॉन्च हो गया है या इस देश में ऐप्लिकेशन को ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन चलाए बिना ही प्रोडक्शन के लिए लॉन्च किया जा चुका है.
      • बंद है: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है. 90 दिनों की समयसीमा अब भी लागू होगी.
      • शुरू नहीं हुआ है: ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन अभी तक शुरू नहीं हुआ है.
    • साइन अप करने वाले लोगों की संख्या
    • काम करने वाले डिवाइसों की संख्या
    • जोड़े गए देशों/इलाकों की संख्या
ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन खत्म करके अपना ऐप्लिकेशन या गेम लॉन्च करना

जब आप अपना गेम या ऐप्लिकेशन लॉन्च करने और ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन खत्म करने के लिए तैयार हों, तो यहां दिए गए तरीके से वे देश चुनें जहां आपको अपना ऐप्लिकेशन या गेम उपलब्ध कराना है. ऐप्लिकेशन या गेम को प्रोडक्शन के लिए पब्लिश करने के बाद, पहले से रजिस्टर करने वाले लोगों को Play Store पर सूचना मिलेगी. इस सूचना में उन्हें बताया जाएगा कि ऐप्लिकेशन या गेम डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, उन डिवाइसों पर आपका ऐप्लिकेशन या गेम अपने-आप इंस्टॉल हो जाएगा जिनमें पहले से इसकी मंज़ूरी मिली है.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन खत्म करके अपना ऐप्लिकेशन या गेम लॉन्च करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें.
  2. वह ऐप्लिकेशन या गेम चुनें जिसे आपको लॉन्च करना है.
  3. बाएं मेन्यू पर,

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > टेस्टिंग > प्रोडक्शन को चुनें.
  4. देश/इलाके टैब चुनें.
  5. देश/इलाके जोड़ें चुनें.
  6. वे देश/इलाके चुनें जहां आपको ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराना है.
  7. सेव करें चुनें.

ज़रूरी जानकारी: ऐप्लिकेशन को आपके चुने हुए देशों में Google Play पर उपलब्ध कराने के लिए, प्रोडक्शन ट्रैक पर अपना ऐप्लिकेशन या गेम ज़रूर पब्लिश करें.

ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन के दौरान टेस्टिंग

Play Console पर, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन और लॉन्च से पहले की अन्य सुविधाएं, एक ही समय पर इस्तेमाल की जा सकती हैं. इन सुविधाओं में प्री-लॉन्च टेस्ट भी शामिल हैं. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन और टेस्ट एक साथ चलाने के बारे में कुछ अहम जानकारी यहां दी गई है:

  • आपने जिन देशों को चुना है वहां ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चलाया जा सकता है. साथ ही साथ, अन्य देशों में प्री-लॉन्च टेस्ट किए जा सकते हैं.
  • अगर किसी देश में आपके ऐप्लिकेशन या गेम के लिए ओपन या क्लोज़्ड टेस्ट चल रहा है, लेकिन अब आपको वहां उसे ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराना है, तो टेस्टिंग बंद करके ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चलाया जा सकता है. उस देश में ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन शुरू करने के बाद, इन बातों को ध्यान में रखें:
    • जो लोग पहले से टेस्ट में शामिल हैं उन्हें अपने टेस्ट ट्रैक पर अपडेट मिलते रहेंगे. अन्य लोगों को आपके स्टोर पेज पर इंस्टॉल करें बटन के बजाय ऐडवांस रजिस्ट्रेशन करें बटन दिखेगा.
    • ध्यान दें: अगर आपने किसी ऐसे देश में ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चालू किया है जहां आपके ऐप्लिकेशन के लिए ओपन टेस्ट चल रहा था, तो उस देश के लोग आपके स्टोर पेज की मदद से, टेस्ट के लिए ऑप्ट-इन नहीं कर पाएंगे. हालांकि, वे Play Console में उपलब्ध, ऑप्ट-इन करने के यूआरएल का इस्तेमाल करके टेस्ट में शामिल हो सकते हैं.
      • अगर आपको अपने टेस्ट के लिए ऑप्ट-इन करने का यूआरएल पाना है, तो Play Console में साइन करें. इसके बाद,

        जांच करें और रिलीज़ करें

        > टेस्ट > क्लोज़्ड टेस्टिंग या ओपन टेस्टिंग पर जाएं और टेस्टर टैब को चुनें.
      • टेस्ट के लिए ऑप्ट-इन करने का यूआरएल यह होगा: https://play.google.com/apps/testing/package name of your app or game
      • उदाहरण: अगर आपके ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम your.new.app है, तो टेस्ट के लिए ऑप्ट-इन करने का यूआरएल यह होगा: https://play.google.com/apps/testing/your.new.app
    • जो लोग पहले से टेस्ट में शामिल हैं उन्हें ऐडवांस रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करके टेस्टिंग प्रोग्राम से ऑप्ट आउट करना होगा.
    • अगर आपने किसी देश में ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाला कैंपेन चालू करने के बाद वहां ओपन या क्लोज़्ड टेस्ट कराने का फ़ैसला किया है, तो उस देश में टेस्ट रिलीज़ किए जाने पर, लोगों को ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन की सूचना भेजकर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने को कहा जाएगा. यह सूचना ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले उन लोगों को भेजी जाएगी जिन्होंने टेस्टिंग के लिए ऑप्ट-इन किया है. हालांकि, आपके ऐप्लिकेशन या गेम के प्रोडक्शन में लॉन्च होने के बाद, उन्हें आगे कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी. क्लोज़्ड टेस्ट के लिए न्योता पाने वाले उन लोगों को सूचना मिलेगी जिन्होंने टेस्टिंग के लिए ऑप्ट-इन किया है.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन की मदद से, ऐप्लिकेशन या गेम को लॉन्च करने से पहले उसके लिए लोगों में दिलचस्पी पैदा की जा सकती है. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए Play Academy पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4232046630526427853
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false