Play Console में तीन अलग-अलग ऐक्सेस लेवल होते हैं: खाते का मालिक, एडमिन, और उपयोगकर्ता. आपके ऐक्सेस लेवल से तय होता है कि आपके पास, Play Console में कौनसी कार्रवाइयां करने और किस जानकारी को ऐक्सेस करने की सुविधा है. एडमिन के तौर पर, यूज़र मैनेजमेंट टूल की मदद से यह तय किया जा सकता है कि आपकी टीम के ज़्यादातर लोग, अपनी-अपनी भूमिका के हिसाब से Play Console के किस हिस्से को देख सकते हैं, किस डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं, और किन सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.
खाते के ऐक्सेस लेवल
टाइप | ब्यौरा |
---|---|
खाते का मालिक |
|
एडमिन |
|
उपयोगकर्ता |
|
उपयोगकर्ताओं को ऐक्सेस देना
पहला चरण: यह तय करें कि उपयोगकर्ता को खाता लेवल पर ऐक्सेस की ज़रूरत है या ऐप्लिकेशन लेवल पर
अनुमतियां सेट अप करने से पहले, आपको यह तय करना होगा कि आपके उपयोगकर्ता को खाता लेवल पर ऐक्सेस की ज़रूरत है या ऐप्लिकेशन लेवल पर:
- खाता लेवल: खाते के लिए दी जाने वाली अनुमतियां, आपके डेवलपर खाते में मौजूद सभी ऐप्लिकेशन के लिए लागू होती हैं.
- ऐप्लिकेशन: ऐप्लिकेशन ऐक्सेस करने की अनुमतियां, सिर्फ़ चुने गए ऐप्लिकेशन पर लागू होंगी.
कुछ अनुमतियां खास तौर पर, सिर्फ़ ऐप्लिकेशन या खाता लेवल पर काम करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होती हैं. खाते और ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस किसी खास अनुमति पर कैसे असर डाल सकता है, इस बारे में जानने के लिए, अनुमति की परिभाषाएं और इस्तेमाल सेक्शन को देखें.
दूसरा चरण: उपयोगकर्ताओं को जोड़ें और अनुमतियां चालू या बंद करें
खाते का मालिकाना हक रखने पर या एडमिन होने पर, आपके पास अपने Play Console खाते में, उपयोगकर्ताओं को जोड़ने की सुविधा होती है. साथ ही, आपके पास सभी ऐप्लिकेशन या कुछ खास ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियां मैनेज करने की सुविधा भी होती है. उपयोगकर्ताओं को जोड़ने और अनुमतियों को चालू या बंद करने से पहले, अलग-अलग अनुमति की परिभाषा और इस्तेमाल सेक्शन को देखें. इससे आपको अनुमतियों के बारे में हर तरह की जानकारी मिल जाएगी.
उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग या ग्रुप में जोड़ा जा सकता है. उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग जोड़ने के लिए:
- Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोग और अनुमतियां पेज पर जाएं.
- किसी मौजूदा उपयोगकर्ता की अनुमतियां मैनेज करने के लिए, उपयोगकर्ता टेबल में उपयोगकर्ता लाइन पर कहीं भी क्लिक करें.
- नया उपयोगकर्ता जोड़ने के लिए, उपयोगकर्ता का ईमेल पता डालें और अगर ज़रूरी हो, तो ऐक्सेस खत्म होने की तारीख सेट करें. पक्का करें कि आपके पास खाता लेवल पर, एडमिन की सभी अनुमतियां हों.
ध्यान दें: उपयोगकर्ता, Play Console में साइन इन करने के लिए सिर्फ़ उसी ईमेल पते का इस्तेमाल कर सकते हैं जिस पर आपने न्योता भेजा था. साथ ही, अगर आपने ऐक्सेस खत्म होने की तारीख नहीं सेट की है, तो उपयोगकर्ता आपके Play Console खाते या ऐप्लिकेशन को हमेशा ऐक्सेस कर पाएगा. - ऐप्लिकेशन अनुमतियां टैब का इस्तेमाल करके, वे अनुमतियां चुनें जिन्हें आपको कुछ खास ऐप्लिकेशन पर लागू करना है. अपने डेवलपर खाते के सभी ऐप्लिकेशन पर लागू की जाने वाली अनुमतियां चुनने के लिए, खाता अनुमतियां टैब का इस्तेमाल करें.
- किसी ऐप्लिकेशन को अनुमतियों वाले टेबल में जोड़ने के लिए, ऐप्लिकेशन अनुमतियां टैब में, ऐप्लिकेशन जोड़ें को चुनें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
- उपयोगकर्ता को न्योता भेजें को चुनें.
अनुमति वाले ग्रुप इस्तेमाल करना (ज़रूरी नहीं)
अगर आपको एक बार में कई उपयोगकर्ताओं की अनुमतियां मैनेज करनी हैं, तो अनुमति वाले ग्रुप इस्तेमाल करें. इससे एक साथ कई उपयोगकर्ताओं की अनुमतियां मैनेज की जा सकती हैं. अनुमतियों वाले ग्रुप बनाने के लिए:
- Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोग और अनुमतियां पेज पर जाएं.
- अनुमति वाले ग्रुप टैब को चुनें.
- अनुमति वाला ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
- ग्रुप का नाम डालें.
- (ज़रूरी नहीं) अगर आपको अनुमतियां किसी तय समय तक ही देनी हैं, तो "ऐक्सेस खत्म होने की तारीख सेट करें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं और तारीख चुनें. अगर ऐक्सेस खत्म होने की तारीख सेट नहीं की जाती है, तो इस ग्रुप में शामिल होने पर दी गई, ऐप्लिकेशन और खाते की अनुमतियां तब तक बनी रहेंगी, जब तक ग्रुप को हटाया नहीं जाता.
- इस ग्रुप की पहचान के लिए ब्यौरा डालें. यह सिर्फ़ आपके डेवलपर खाते के एडमिन को दिखता है.
- ऐप्लिकेशन अनुमतियां टैब का इस्तेमाल करके, वे अनुमतियां चुनें जिन्हें आपको कुछ खास ऐप्लिकेशन पर लागू करना है. अपने डेवलपर खाते के सभी ऐप्लिकेशन पर लागू की जाने वाली अनुमतियां चुनने के लिए, खाता अनुमतियां टैब का इस्तेमाल करें.
- किसी ऐप्लिकेशन को अनुमतियों वाले टेबल में जोड़ने के लिए, ऐप्लिकेशन अनुमतियां टैब में, ऐप्लिकेशन जोड़ें को चुनें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
- इस ग्रुप में मौजूद उपयोगकर्ता टैब में जाकर, वे उपयोगकर्ता चुनें जिन्हें आपको ग्रुप में जोड़ना है. पिछले चरण में चुने गए इन उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन और खाते की अनुमतियां दे दी जाएंगी.
- ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें
अलग-अलग अनुमति की परिभाषा और इस्तेमाल और इस्तेमाल
सामान्य अनुमतियां
'कारोबार के लिए Google Play' से जुड़ी अनुमतियां
'Google Play की गेम सेवाओं' से जुड़ी अनुमतियां
उपयोगकर्ताओं को मिले ऐक्सेस को मैनेज करना
एक साथ जुड़ी हुई सुविधाओं की अनुमतियां
मिलता-जुलता कॉन्टेंट
- Play Academy में उपयोगकर्ताओं को जोड़ने और उपयोगकर्ता की अनुमतियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.