प्री-लॉन्च रिपोर्ट के बारे में जानकारी

यह लेख प्री-लॉन्च रिपोर्ट के नतीजों को समझने में मदद करता है. इसमें ऐप्लिकेशन के लॉन्च से पहले की उन गड़बड़ियों, चेतावनियों या समस्याओं की खास जानकारी दी गई है जिनके बारे में शायद लॉन्च से पहले की गई टेस्टिंग की रिपोर्ट में न बताया गया हो. अगर आपको प्री-लॉन्च रिपोर्ट को सेट अप करने और चलाने के तरीके की जानकारी चाहिए, तो समस्याओं को पहचानने के लिए प्री-लॉन्च रिपोर्ट का इस्तेमाल करना पर जाएं.

जब आपकी प्री-लॉन्च रिपोर्ट उपलब्ध होगी, तब किसी जांच की खास जानकारी देखी जा सकती है. इस जानकारी में जांच के दौरान मिली गड़बड़ियां, चेतावनियां, और मामूली समस्याएं शामिल होती हैं. इनकी कैटगरी इस आधार पर तय की जाती है कि समस्या किस तरह की है. आपको अपने ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग के नतीजों के आधार पर सुझाव भी दिखेगा.

ध्यान दें: प्री-लॉन्च रिपोर्ट एक व्यावहारिक और बेहतरीन टूल है. यह आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, लेकिन Google इस बात की गारंटी नहीं दे सकता कि ऐप्लिकेशन को टेस्ट करने से सभी समस्याओं की पहचान हो जाएगी. प्री-लॉन्च रिपोर्ट की सेटिंग की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. ऐसा करके पक्का किया जा सकता है कि रिपोर्ट के नतीजे, जितना हो सके उतना आपके काम के हों. साथ ही, उनमें पूरी जानकारी शामिल हो.

प्री-लॉन्च रिपोर्ट की खास जानकारी

प्री-लॉन्च रिपोर्ट की खास जानकारी के पेज पर, टेस्टिंग के दौरान पाई गई बड़ी गड़बड़ियों, चेतावनियों, और मामूली समस्याओं की खास जानकारी मिलती है. इन्हें चार कैटगरी में बांटा गया है: ऐप्लिकेशन को क्रैश या फ़्रीज होने से बचाना, परफ़ॉर्मेंस, सुलभता, सुरक्षा और भरोसा. इन कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानकारी नीचे दी गई है.

आपको उन डिवाइसों की संख्या दिखेगी जिन पर आपके ऐप्लिकेशन को टेस्ट किया गया था. साथ ही, टेस्ट के नतीजों के हिसाब से ऐसी अहम जानकारी और सुझाव भी दिखेंगे जिनकी मदद से ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाया जा सकता है.

टेस्टिंग के दौरान मिली समस्याओं के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:

  • गड़बड़ियां: इनमें, ऐप्लिकेशन के बंद होने, ANRs, और खराब वर्शन वाली लाइब्रेरी के इस्तेमाल के अलावा, उन एपीआई के इस्तेमाल से जुड़ी गड़बड़ियां भी शामिल हैं जो इस ऐप्लिकेशन पर काम नहीं करते और जिनके इस्तेमाल पर रोक लगी है.
  • चेतावनियां: इनमें, ऐप्लिकेशन के खुलने और कॉन्टेंट लोड होने में ज़्यादा समय लगने, साइन इन या क्रॉल करने में आने वाली समस्याओं, मेमोरी से जुड़ी समस्याओं, और उन एपीआई के इस्तेमाल से जुड़ी चेतावनियां शामिल हैं जिनके इस्तेमाल पर अब तक रोक नहीं लगी है, लेकिन ये ऐप्लिकेशन पर काम नहीं करते.
  • मामूली समस्याएं: इनमें, कॉन्टेंट लेबल के न मिलने, कलर कंट्रास्ट की समस्याएं, टच टारगेट (स्क्रीन के वे हिस्से जहां छूने पर कोई कार्रवाई होती है) के छोटे साइज़, और लागू करने से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं.

 

सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें

प्री-लॉन्च रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी

स्थिरता

स्थिरता टैब के हर सेक्शन में टेस्टिंग के दौरान मिली समस्याओं की जानकारी दी जाती है. इसमें नीचे दी गई चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

  • समस्या किस तरह की है और उसका आइकॉन:
    • लाल रंग बताता है कि कोई गड़बड़ी है
    • पीला रंग बताता है कि कोई चेतावनी है
    • हरा रंग बताता है कि टेस्टिंग के दौरान कोई समस्या नहीं मिली
  • उन डिवाइसों की संख्या जिन पर समस्या का पता चला था
  • समस्या से जुड़ा स्टैक ट्रेस
  • काम का एपीआई (अगर लागू हो)
  • टेस्टिंग के दौरान समस्या का जितनी बार पता चला वह संख्या (अगर लागू हो)

अगर आपको समस्या के बारे में पूरी जानकारी चाहिए, तो हर समस्या के आगे दिए गए ज़्यादा दिखाएं के विकल्प को चुना जा सकता है. इसमें डिवाइस का नाम, स्क्रीन का साइज़, Android वर्शन, रैम, ऐप्लिकेशन बाइनरी इंटरफ़ेस (एबीआई), और भाषाएं शामिल हैं. डिवाइस से जुड़ी खास जानकारी पाने के लिए किसी भी डिवाइस मॉडल को चुना जा सकता है. साथ ही, ऐसे स्क्रीनशॉट और वीडियो देखे जा सकते हैं जो जांच, डेमो लूप आउटपुट, और स्टैक ट्रेस से मिले हैं. इन्हें डाउनलोड भी किया जा सकता है. ध्यान दें कि यह जानकारी अलग-अलग तरह से उपलब्ध हो सकती है.

ध्यान दें: प्री-लॉन्च रिपोर्ट में दर्ज गड़बड़ियां, टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल हुए डिवाइसों से मिलती हैं. इसलिए, आपके ऐप्लिकेशन के क्रैश होने के आंकड़ों पर इनसे कोई असर नहीं पड़ता.

टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले वे डिवाइस देखना जिनमें समस्याएं नहीं हैं

स्थिरता टैब के नीचे, टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले वे डिवाइस जिनमें समस्याएं नहीं हैं वाला टेबल देखा जा सकता है. यहां ऐसे टेस्ट की जानकारी देखी जा सकती है जिनमें कोई समस्या नहीं आई. 

हर लाइन में आपको टेस्टिंग में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस का नाम, डिवाइस का Android वर्शन, और एक आइकॉन दिखेगा जो बताएगा कि आपके ऐप्लिकेशन में टेस्ट के दौरान कोई समस्या थी या नहीं.

स्थिरता: Android पर काम करता है या नहीं

अगर आपका ऐप्लिकेशन ऐसे एक या एक से ज़्यादा इंटरफ़ेस का इस्तेमाल कर रहा है जो सार्वजनिक Android SDK में मौजूद नहीं हैं (जिन्हें कई बार "इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकने वाला" या "SDK टूल के बाहर का इंटरफ़ेस" कहा जाता है), तो आपको प्री-लॉन्च रिपोर्ट के खास जानकारी और स्थिरता टैब पर, गड़बड़ियों और चेतावनियों की सूची दिखेगी.

अलग-अलग समस्याएं देखना

कुछ इंटरफे़स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन इन्हें काम में लाया जा रहा है. इन इंटरफ़ेस का पता लगाने के लिए, अपनी प्री-लॉन्च रिपोर्ट में “ओएस के साथ काम करने” से जुड़ी गड़बड़ियों और चेतावनियों की जानकारी के पास समस्याएं देखें लिंक पर क्लिक करें. यह देखने के लिए कि आपके ऐप्लिकेशन में किसी इंटरफ़ेस का कहां इस्तेमाल हुआ है, उस इंटरफ़ेस के बगल में मौजूद 'डाउन ऐरो' पर क्लिक करें और स्टैक ट्रेस देखें. टेस्ट के दौरान किसी इंटरफ़ेस को एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस्तेमाल में न लाए जा सकने वाले इंटरफ़ेस, 'गंभीर' कैटगरी में डाले जाते हैं. ऐप्लिकेशन को क्रैश या फ़्रीज़ होने से बचाने के लिए, काम नहीं करने वाले इंटरफ़ेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि, कैटगरी का इस्तेमाल करके, जिन समस्याओं को पहले हल करना है उनकी पहचान की जा सकती है.

समस्याओं को इस क्रम में दूर किया जा सकता है:

  1. प्रतिबंधित: ऐसे इंटरफ़ेस जो Android के कुछ या सभी वर्शन पर काम नहीं करेंगे.
  2. काम नहीं आने वाले और जिन्हें जल्द ही प्रतिबंधित किया जा सकता है: ऐसे इंटरफ़ेस जो सही से इस्तेमाल नहीं किए जा सकते और इन्हें Android के आने वाले वर्शन में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
  3. काम नहीं आने वाले, लेकिन जिन्हें जल्द ही प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा: ऐसे इंटरफ़ेस जो सही से इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.

ध्यान दें: हर एक कैटगरी में, इंटरफ़ेस को उसी क्रम में शामिल किया जाता है जैसा उसे टेस्ट के दौरान देखा गया था. इससे आपको यह तय करने में मदद मिल सकती कि कौनसी समस्या पर पहले ध्यान देना है.

परफ़ॉर्मेंस

हर डिवाइस मॉडल के लिए, परफ़ॉर्मेंस की जांच से जुड़ी खास जानकारी में नीचे दी गई मेट्रिक शामिल होती हैं:

  • औसत फ़्रेम प्रति सेकंड: फ़्रेम दिखने की औसत दर.
    • ध्यान दें: औसत फ़्रेम प्रति सेकंड का डेटा सिर्फ़ गेम लूप का इस्तेमाल करने वाली जांचों के लिए उपलब्ध है.
  • औसत सीपीयू: किसी खास डिवाइस मॉडल पर, आपके ऐप्लिकेशन के सीपीयू के औसत इस्तेमाल का प्रतिशत.
  • भेजा गया औसत नेटवर्क: किसी डिवाइस मॉडल पर, आपके ऐप्लिकेशन से किसी इंटरनेट कनेक्शन पर हर सेकंड में भेजे गए बाइट की औसत संख्या.
  • मिलने वाला औसत नेटवर्क: किसी डिवाइस मॉडल पर, आपके ऐप्लिकेशन को किसी इंटरनेट कनेक्शन पर हर सेकंड में मिले बाइट की औसत संख्या.
  • औसत मेमोरी: किसी डिवाइस के मॉडल पर, चुनी गई समयसीमा के दौरान आपके ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल की गई औसत मेमोरी.

नोट: Android के कुछ पुराने वर्शन पर चल रहे टेस्ट डिवाइस, शायद परफ़ॉर्मेंस डेटा जनरेट न कर पाएं.

अलग-अलग रिपोर्ट देखना

डिवाइस के बारे में जानकारी, परफ़ॉर्मेंस के आंकड़े, किसी खास समय के बाद परफ़ाॅर्मेंस, और टेस्टिंग का स्क्रीनशॉट और वीडियो देखने के लिए, हर एक डिवाइस मॉडल को अलग-अलग चुना जा सकता है. पूरे टेस्ट के दौरान, समय-समय पर तैयार हुए हर मेट्रिक के डेटा का ग्राफ़ और रिकॉर्डिंग भी देखी जा सकती है. 

उदाहरण के लिए, टेस्ट के दौरान अपने ऐप्लिकेशन के सीपीयू इस्तेमाल करने का प्रतिशत देखा जा सकता है. अगर ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, अचानक सीपीयू के ज़्यादा इस्तेमाल की समस्या आ रही है, तो इसे हल करने के लिए उस कार्रवाई की समीक्षा करें जो उस समय क्रॉलर ने की थी.

ध्यान रखें कि यह जानकारी अलग-अलग तरह से उपलब्ध हो सकती है.

सुलभता

हर सुलभता जांच की खास जानकारी में, जांच के दौरान मिलने वाली सुलभता से जुड़ी गड़बड़ियों, चेतावनियों, और मामूली समस्याओं की संख्या शामिल होती है. इन्हें नीचे दी गई कैटगरी में बांटा जाता है:

  • कॉन्टेंट लेबल करना: आपके ऐप्लिकेशन की ऐसी चीज़ें जिन्हें स्क्रीन रीडर के लिए, ठीक से लेबल नहीं किया गया है.
  • टच टारगेट साइज़: आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद ऐसे एलिमेंट जो सुझाए गए टच टारगेट साइज़ से मेल नहीं खाते.
  • लागू करना: आपके ऐप्लिकेशन में लेआउट की ऐसी समस्याएं जिनकी वजह से मोटर इंपेयरमेंट से पीड़ित उपयोगकर्ताओं को आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने में परेशानी हो सकती है. ये ऐसे लोग हैं जिनके शरीर का कोई अंग पूरी तरह से या ठीक से काम नहीं करता.
  • कंट्रास्ट कम करना: ऐप्लिकेशन में कम कंट्रास्ट में रंग दिखने की समस्याएं.

कैटगरी के मुताबिक रिपोर्ट देखना

स्क्रीन क्लस्टर वाली कैटगरी के सेक्शन देखने के लिए, सुलभता टैब के सबसे ऊपर और खास जानकारी के नीचे स्क्रोल किया जा सकता है. ये सेक्शन बताते हैं कि आपके ऐप्लिकेशन में सुलभता से जुड़ी समस्याएं कहां मिली थीं.

  • अगर किसी गड़बड़ी का पता चला है, तो आपको एक लाल आइकॉन दिखेगा.
  • अगर किसी चेतावनी का पता चला है, तो आपको एक पीला आइकॉन दिखेगा.
  • अगर कुछ मामूली समस्याओं का पता चला है, तो आपको एक नीला आइकॉन दिखेगा.
  • अगर किसी समस्या का पता नहीं चला है, तो आपको हरे रंग का सही का निशान दिखेगा.

अलग-अलग समस्याएं देखना

किसी स्क्रीन क्लस्टर पर क्लिक करके, सुझाव के साथ-साथ समस्या से जुड़े डिवाइस मॉडल के नाम, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्क्रीन का साइज़, स्क्रीन की डेंसिटी, और भाषाओं वाले स्क्रीनशॉट के उदाहरण देखे जा सकते हैं.

अपने ऐप्लिकेशन की सुलभता को बेहतर बनाना

स्क्रीनशॉट

आपके स्क्रीनशॉट के टेस्ट की खास जानकारी में ये बातें शामिल होंगी: 

  • ऐसी इमेज जो दिखाती हैं कि आपका ऐप्लिकेशन, टेस्ट करने वाले डिवाइसों पर अलग-अलग भाषाओं में कैसा दिखता है.
  • टेस्ट किए गए डिवाइसों का मेटाडेटा (इसमें मॉडल का नाम, Android वर्शन, भाषा, स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन, और डीपीआई शामिल है).
  • स्क्रीनशॉट वाले डिवाइसों की संख्या.
  • ऐसे डिवाइसों की संख्या जिनमें आपके Android ऐप्लिकेशन बंडल की जांच नहीं की जा सकी:
    • ऐसे डिवाइस जो उपलब्ध नहीं हैं: आपका ऐप्लिकेशन बंडल इन डिवाइसों पर काम करता है, लेकिन जांच के दौरान कोई समस्या हुई थी. अगर आपकी जांच में कोई डिवाइस उपलब्ध नहीं था, तो हो सकता है कि आप कोई दूसरा ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड करके फिर से जांच करना चाहें.
    • ऐसे डिवाइस जिनमें ऐप्लिकेशन बंडल काम नहीं करता: आपका ऐप्लिकेशन बंडल, जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ डिवाइसों में काम नहीं करता है. अगर आप फिर से जांच करते हैं, तो आपको ऐसे किसी भी डिवाइस के नतीजे नहीं मिलेंगे जिसमें आपका ऐप्लिकेशन बंडल काम नहीं करता है.

ध्यान दें: अगर आप डेमो लूप का इस्तेमाल करके टेस्ट कर रहे हैं, तो आपको स्क्रीनशॉट टैब पर कोई डेटा नहीं दिखेगा.

स्क्रीनशॉट देखने के तरीके

आप स्क्रीनशॉट टैब के सबसे ऊपर दाईं तरफ़ इसके अनुसार ग्रुप बनाएं पिकर का इस्तेमाल करके, स्क्रीनशॉट की जांच के नतीजों को ग्रुप में बांट सकते हैं. स्क्रीनशॉट को दो तरीकों से ग्रुप में बांटा जा सकता है:

  • स्क्रीन क्लस्टर: अलग-अलग डिवाइस पर एक जैसे स्क्रीनशॉट किस तरह दिखते हैं, यह देखने के लिए स्क्रीन क्लस्टर को चुनें. इस व्यू में, लॉन्च से पहले की रिपोर्ट, स्क्रीन पर दिखने वाली चीज़ों या विजेट के हिसाब से इमेज को एक साथ ग्रुप में बांटती है. स्क्रीन क्लस्टर डिफ़ॉल्ट के तौर पर चुने हुए होते हैं.
  • डिवाइस: किसी खास डिवाइस से जुड़े सभी स्क्रीनशॉट देखने के लिए डिवाइस को चुनें. इस व्यू के साथ, आप टेस्ट के दौरान क्रम में लिए गए स्क्रीनशॉट देख सकते हैं.

आप डिवाइस की जानकारी और अन्य जानकारी देखने के लिए किसी स्क्रीनशॉट को चुन सकते हैं.

पसंद की भाषा में स्क्रीनशॉट देखना

खास भाषाओं में स्क्रीनशॉट देखने के लिए, आप सेटिंग टैब में जाकर, भाषा की पसंद सेट अप कर सकते हैं.

सुरक्षा और भरोसा

हर जांच की खास जानकारी में, आपके ऐप्लिकेशन बंडल में मिलने वाले, सुरक्षा से जुड़े किसी भी जोखिम की संभावना का नाम और उसकी जानकारी शामिल होती है.

नोट: हमारा सुझाव है कि आप सुरक्षा से जुड़े ऐसे किसी भी जोखिम की संभावना पर कार्रवाई करें जो आपके ऐप्लिकेशन बंडल को प्रोडक्शन में प्रकाशित करने से पहले सूची में शामिल किया गया है.

Firebase टेस्ट लैब की मदद से, अपनी पसंद के मुताबिक जांच तैयार करना

अगर आपके ऐप्लिकेशन या गेम को आगे किसी खास जांच की ज़रूरत है, तो आप Firebase टेस्ट लैब का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपना Firebase प्रोजेक्ट बनाने के बाद, आप 'कई और डिवाइस' में जाकर अपने डिवाइस को चुन सकते हैं. साथ ही, अपनी पसंद के मुताबिक जांच तैयार करने के लिए जांच के तरीके भी चुन सकते हैं. इसके बाद, आप 'Firebase कंसोल' में अपनी पसंद के मुताबिक जांच के नतीजे चला सकते हैं और देख सकते हैं. हर दिन, शुरुआती 5 से लेकर 15 टेस्ट मुफ़्त हैं.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • Play Academy में समस्याओं का पता लगाने के लिए, प्री-लॉन्च रिपोर्ट को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू