अपने ऐप्लिकेशन की 'Android की ज़रूरी जानकारी' और रेटिंग की तुलना, अपनी पसंद के मुताबिक चुने गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप से करना

 

पसंद के मुताबिक चुने गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप की मदद से, आप अपने ऐप्लिकेशन की 'Android की ज़रूरी जानकारी' और रेटिंग के डेटा की तुलना उन ऐप्लिकेशन से कर सकते हैं जिन्हें आपने चुना है.

पसंद के मुताबिक चुने गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन ग्रुप के बारे में कुछ ज़रूरी बातें यहां बताई गई हैं:

  • आप पसंद के मुताबिक, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के दो ग्रुप बना सकते हैं. एक ग्रुप 'Android की ज़रूरी जानकारी' के लिए और दूसरा रेटिंग के लिए.
  • आप 'Android की ज़रूरी जानकारी' के लिए, पसंद के मुताबिक बनाए गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप को हर महीने तीन बार बदल सकते हैं.
  • 'Android की ज़रूरी जानकारी' या रेटिंग के लिए, पसंद के मुताबिक मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का ग्रुप बनाने के बाद, आप उसे उस सेक्शन के किसी और पेज पर चुन सकते हैं.
  • पसंद के मुताबिक बनाए गए, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप से अगर कोई ऐप्लिकेशन हट जाता है, तो उसकी जगह पर किसी सुझाए गए ऐप्लिकेशन को ग्रुप में शामिल किया जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रकाशित ऐप्लिकेशन या ऐसे ऐप्लिकेशन जो मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मानदंड से तुलना करने की सुविधा से ऑप्ट आउट कर दिए जाते हैं.

पसंद के मुताबिक चुने गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप में बदलाव करना

पसंद के मुताबिक चुने गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप में बदलाव करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
    • Android की ज़रूरी जानकारी: बाईं ओर दिए मेन्यू में, Android की ज़रूरी जानकारी > खास जानकारी > जानकारी देखें कार्ड पर क्लिक करें.
    • रेटिंग: बाईं ओर दिए मेन्यू में, उपयोगकर्ता फ़ीडबैक > रेटिंग पर क्लिक करें.
  3. पेज के सबसे ऊपर, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के तुलना कार्ड में मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप में बदलाव करें चुनें.
  4. सुझाए गए सेट से ऐप्लिकेशन चुनें या ऐप्लिकेशन या पैकेज नाम के आधार पर दूसरे ऐप्लिकेशन खोजें.
    • नोट: अगर आप 'Android की ज़रूरी जानकारी' के लिए पसंद के मुताबिक मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का ग्रुप बना रहे हैं, तो आपको 8 से 12 ऐप्लिकेशन चुनने होंगे.
    • किसी ऐप्लिकेशन को जोड़ने के लिए, + आइकॉन को चुनें.
    • किसी ऐप्लिकेशन को हटाने के लिए, X आइकॉन को चुनें.
  5. अपने मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप में ऐप्लिकेशन जोड़ें और फिर अपडेट करें चुनें.

सलाह: अपने ऐप्लिकेशन की तुलना, पसंद के मुताबिक मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप से करते समय कर्सर को किसी एक ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर ले जाकर, आप उस ऐप्लिकेशन और अपने ऐप्लिकेशन के डेटा की तुलना देख सकते हैं.

'Android की ज़रूरी जानकारी' के लिए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मानदंड से ऑप्ट आउट करना

अगर आप 'Android की ज़रूरी जानकारी' के लिए, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मानदंड से तुलना करने की सुविधा से ऑप्ट आउट करते हैं, तो आप नहीं देख पाएंगे कि 'Android की ज़रूरी जानकारी' के लिए पसंद के मुताबिक बनाए गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप के मुकाबले आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. साथ ही, दूसरे डेवलपर अपने मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप के लिए, आपके ऐप्लिकेशन को नहीं चुन पाएंगे. सबसे पहली बार ऑप्ट आउट करने में 48 घंटे का समय लग सकता है.

किसी कैटगरी में शामिल सभी ऐप्लिकेशन की तुलना के लिए, अब भी आपके ऐप्लिकेशन का रेटिंग डेटा शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, आप यह भी देख सकते हैं कि एक ही कैटगरी के दूसरे ऐप्लिकेशन के मुकाबले आपके ऐप्लिकेशन की रेटिंग कैसी है.

नोट: मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मानदंड से ऑप्ट आउट करने के बाद, आपका 'Android की ज़रूरी जानकारी' का डेटा दूसरे ऐप्लिकेशन के डेटा के साथ कुछ समय के लिए बना रहेगा. ऐसा इसलिए होगा, ताकि मीडियन मानदंड डेटा की गिनती की जा सके. पहली बार ऑप्ट आउट करने पर, 48 घंटों के अंदर आपका डेटा मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के सेट से हटा दिया जाएगा. अगर आप फिर से ऑप्ट आउट करते हैं, तो मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के सेट से आपका डेटा हटा दिया जाएगा. यह डेटा कैलेंडर महीने के आखिर में हटाया जाएगा.

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मानदंड से ऑप्ट-आउट करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाईं ओर दिए मेन्यू में, Android की ज़रूरी जानकारी > खास जानकारी> कार्ड पर जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  4. पेज के सबसे ऊपर, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के तुलना कार्ड में, सवाल के निशान वाला आइकॉन > ऑप्ट आउट करें चुनें.
  5. "'Android की ज़रूरी जानकारी' के लिए पसंद के मुताबिक बनाए गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप इस्तेमाल करने के लिए डेटा शेयर करें" से सही का निशान हटाएं.
  6. ऑप्ट आउट करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15389523625417774204
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false