Google Play की नीति के हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन की स्थिति देखना

 

ऐप्लिकेशन की स्थिति आपको बताती है कि किसी समीक्षा के बाद, आपका ऐप्लिकेशन कहीं डेवलपर कार्यक्रम की नीतियां या डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट का उल्लंघन तो नहीं कर रहा. 

ऐप्लिकेशन की स्थिति से यह भी पता चलता है कि Google Play ने आपके ऐप्लिकेशन को अस्वीकार करने, उसे हटाने या निलंबित करने जैसी कोई कार्रवाई तो नहीं की है. साथ ही, इससे उन समस्याओं के बारे में आपको ज़्यादा जानकारी मिलती है जिनकी वजह से Google Play की नीतियों का उल्लंघन हुआ है.

ऐप्लिकेशन की स्थिति की समीक्षा करना

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में, नीति > ऐप्लिकेशन की स्थिति चुनें.
  4. अपनी नीति स्थिति की समीक्षा करें:
    • अगर आपको "कोई समस्या नहीं मिली" मैसेज दिखता है, तो आपके ऐप्लिकेशन के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसी स्थिति में, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.
    • अगर आपका ऐप्लिकेशन अस्वीकार कर दिया गया है, तो आपने जो पिछला वर्शन प्रकाशित किया था वह अब भी Google Play पर मौजूद रहेगा. 
    • अगर आपका ऐप्लिकेशन हटा दिया गया है, तो वह Google Play पर तब तक उपलब्ध नहीं होगा, जब तक कि नीतियों का अनुपालन करने वाला अपडेट सबमिट नहीं कर दिया जाता.
    • अगर आपका ऐप्लिकेशन निलंबित कर दिया गया था, तो अब वह Google Play पर उपलब्ध नहीं होगा. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए आप अपील करें चुन सकते हैं.

ध्यान दें: नीति के उल्लंघन की समस्या ठीक होने तक, अस्वीकार किए गए या हटाए गए ऐप्लिकेशन को फिर से प्रकाशित न करें.

नीति से जुड़ी समस्याओं को हल करना

अगर आपका ऐप्लिकेशन Google Play से अस्वीकार कर दिया गया है या हटा दिया गया है, तो आपको Play Console के सहायता केंद्र में नीति की समीक्षा के नतीजों की जानकारी पढ़नी चाहिए. इसमें, अपील दायर करने के बारे में भी बताया गया है.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13961931614215264602
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false