हमने जुलाई 2019 से अपनी मेट्रिक में बड़े बदलाव किए हैं, ताकि आपके ऐप्लिकेशन के आंकड़ों में ज़्यादा जानकारी शामिल की जा सके और उन्हें ज़्यादा मददगार बनाया जा सके. इन बदलावों से, रिपोर्ट कॉन्फ़िगर करते समय आपको कई विकल्प मिलते हैं.
इन बदलावों का असर सभी उपयोगकर्ताओं और डिवाइसों की मेट्रिक पर पड़ेगा. इसके अलावा, इनका असर आपकी रिपोर्ट को सेट अप करने और उन्हें समझने के तरीके पर भी पड़ सकता है. इस टेबल का इस्तेमाल करके, ऐसी रिपोर्ट जनरेट करें जो आपके पिछले डेटा के साथ काम कर सके. साथ ही, जानें कि मेट्रिक के पुराने नाम और मेट्रिक के नए कॉन्फ़िगरेशन को एक-दूसरे के साथ कैसे मैप किया जा सकता है.
आपको Android डेवलपर साइट पर इन बदलावों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.
सलाह: अगर आपको ये आंकड़े आगे भी देखने हों, तो रिपोर्ट सेव करें पर क्लिक करें.
मेट्रिक का नया कॉन्फ़िगरेशन |
नोट |
|
---|---|---|
उपयोगकर्ता के हिसाब से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या |
उपयोगकर्ता > उपयोगकर्ता हासिल करना > नए उपयोगकर्ता |
|
उपयोगकर्ता के हिसाब से ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किए जाने की संख्या |
उपयोगकर्ता > ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या > सभी उपयोगकर्ता |
आपको मेट्रिक में बढ़त दिख सकती है, क्योंकि अगर कोई उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना बंद कर देता है या एक दिन में एक से ज़्यादा बार ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करता है, तो अब हम बेहतर तरीके से उनकी पहचान कर सकते हैं.
|
चालू डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या |
डिवाइस > चालू डिवाइस |
आपको आंकड़ों में बढ़त दिख सकती है, क्योंकि हम ज़्यादा सही आंकड़े जनरेट करने के लिए ज़्यादा संख्या में सिग्नल का इस्तेमाल कर रहे हैं. |
डिवाइस के हिसाब से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या | डिवाइस> डिवाइस हासिल करना> नए डिवाइस | |
डिवाइस के हिसाब से ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किए जाने की संख्या |
डिवाइस > जिन डिवाइसों से ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किए गए > सभी डिवाइस |
आपको मेट्रिक में बढ़त दिख सकती है, क्योंकि अगर किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना बंद कर दिया गया है या एक दिन में एक से ज़्यादा बार ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किया गया है, तो अब हम बेहतर तरीके से उनकी पहचान कर सकते हैं. |
डिवाइस के हिसाब से ऐप्लिकेशन अपडेट किए जाने की संख्या |
डिवाइस > डिवाइस पर ऐप्लिकेशन के अपडेट |
|
कितनी बार इंस्टॉल किया गया है |
डिवाइस> इंस्टॉल करने के इवेंट |
|
अनइंस्टॉल करने के इवेंट |
डिवाइस > अनइंस्टॉल करने के इवेंट |
आपको आंकड़ों में बढ़त दिख सकती है, क्योंकि अब हम ज़्यादा सटीक तरीके से यह पहचान सकते हैं कि लोग ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कब से नहीं कर रहे हैं |