हमने जुलाई 2019 से अपनी मेट्रिक में बड़े बदलाव किए हैं, ताकि आपके ऐप्लिकेशन के आंकड़ों में ज़्यादा जानकारी शामिल की जा सके और उन्हें ज़्यादा मददगार बनाया जा सके. इन बदलावों से, रिपोर्ट कॉन्फ़िगर करते समय आपको कई विकल्प मिलते हैं.
ये बदलाव सभी उपयोगकर्ता और डिवाइस की मेट्रिक पर असर डालेंगे. साथ ही, वे आपकी रिपोर्ट को सेट अप करने और उन्हें समझने के तरीके पर भी असर डाल सकते हैं. इस टेबल का इस्तेमाल करके, ऐसी रिपोर्ट जनरेट करें जो आपके पिछले डेटा के साथ काम कर सके. साथ ही, जानें कि मेट्रिक के पुराने नाम और मेट्रिक के नए कॉन्फ़िगरेशन को एक-दूसरे के साथ कैसे मैप किया जा सकता है.
आपको Android डेवलपर साइट पर इन बदलावों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.
सलाह: अगर आपको इन आंकड़ों को समय-समय पर फिर से देखना है, तो रिपोर्ट सेव करें पर क्लिक करें.
मेट्रिक का नया कॉन्फ़िगरेशन |
नोट |
|
---|---|---|
उपयोगकर्ता के हिसाब से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या |
उपयोगकर्ता > उपयोगकर्ता हासिल करना > नए उपयोगकर्ता |
|
उपयोगकर्ता के हिसाब से ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किए जाने की संख्या |
उपयोगकर्ता > ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या > सभी उपयोगकर्ता |
आपको मेट्रिक में बढ़त दिख सकती है, क्योंकि अगर कोई उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना बंद कर देता है या एक दिन में एक से ज़्यादा बार ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करता है, तो अब हम बेहतर तरीके से उनकी पहचान कर सकते हैं.
|
चालू डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या |
डिवाइस > चालू डिवाइस |
आपको आंकड़ों में बढ़त दिख सकती है, क्योंकि हम ज़्यादा सही आंकड़े जनरेट करने के लिए ज़्यादा संख्या में सिग्नल का इस्तेमाल कर रहे हैं. |
डिवाइस के हिसाब से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या | डिवाइस> डिवाइस हासिल करना> नए डिवाइस | |
डिवाइस के हिसाब से ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किए जाने की संख्या |
डिवाइस > जिन डिवाइसों से ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किए गए > सभी डिवाइस |
आपको मेट्रिक में बढ़त दिख सकती है, क्योंकि अगर किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना बंद कर दिया गया है या एक दिन में एक से ज़्यादा बार ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किया गया है, तो अब हम बेहतर तरीके से उनकी पहचान कर सकते हैं. |
डिवाइस के हिसाब से ऐप्लिकेशन अपडेट किए जाने की संख्या |
डिवाइस > डिवाइस पर ऐप्लिकेशन के अपडेट |
|
कितनी बार इंस्टॉल किया गया है |
डिवाइस> कितनी बार इंस्टॉल किया गया है |
|
कितनी बार अनइंस्टॉल किया गया है |
डिवाइस> कितनी बार अनइंस्टॉल किया गया है |
आपको आंकड़ों में बढ़त दिख सकती है, क्योंकि अब हम ज़्यादा सटीक तरीके से यह पहचान सकते हैं कि लोग ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कब से नहीं कर रहे हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
हम यह बदलाव क्यों कर रहे हैं?हमारी पुरानी मेट्रिक से अब पूरी बातें नहीं पता चल पा रही थीं. बाज़ार और तकनीक, दोनों आगे बढ़ गए हैं. इसलिए, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि हमारी मेट्रिक, डेवलपर के काम की बनी रहें. ऐप्लिकेशन टीम भी ज़्यादा बेहतर और असरदार तरीके इस्तेमाल कर रही है. इस वजह से उन्हें कारोबार से जुड़े बेहतर फ़ैसले लेने के लिए, बारीक से बारीक और ज़्यादा जानकारी की ज़रूरत होती है.
उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ताओं को फिर से हासिल करना अब कई ऐप्लिकेशन के विकास का ज़रूरी पहलू है. कुछ मामलों में तो यह सबसे ज़रूरी है. ऐप्लिकेशन की पहुंच बढ़ाने के लिए नई तकनीक, जैसे कि एक ऐप्लिकेशन से दूसरे ऐप्लिकेशन को जोड़ना काफ़ी ज़रूरी हो गई है. इसलिए, हमारा मानना है कि यह बात डेवलपर को ज़रूर बताई जाए. साथ ही, कई डेवलपर भी अपनी ऑडियंस प्रीइंस्टॉल के ज़रिए बढ़ाते हैं. हम उनको बताना चाहते हैं कि यह उनके लिए कितना ज़रूरी है.
डेटा ऐक्सेस करने का तरीका पहले जैसा ही है. आंकड़े वाले पेज के इंटरफ़ेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. डाउनलोड किए जा सकने वाले CSV अब भी जनरेट किए जा सकते हैं. हम डाउनलोड किए जा सकने वाले CSV में नई मेट्रिक को पुराने के साथ अपने-आप मैप कर रहे हैं, ताकि ये पहले की तरह काम करते रहें.
यहां कुछ सलाह दी गई है:
- अगर आपको कोई ऐसा डेटा ऐक्सेस करना है जिसकी तुलना पुरानी मेट्रिक से की जा सके, तो नई मेट्रिक को कॉन्फ़िगर करके, उनकी तुलना करने के लिए ऊपर दी गई टेबल का इस्तेमाल करें.
- अगर आपको समय-समय पर इन आंकड़ों को फिर से देखना है, तो रिपोर्ट सेव करें पर क्लिक करें. साथ ही, ऐसा उन कॉन्फ़िगरेशन का फिर से इस्तेमाल करने के लिए भी किया जा सकता है जो आपको खास तौर पर उपयोगी लगते हैं.
- CSV के तौर पर जनरेट की जाने वाली रिपोर्ट को आसानी से सेव करने के लिए, आंकड़े वाले पेज पर डाउनलोड विकल्प का इस्तेमाल करें.
नहीं, हम आपके पुराने डेटा में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं. लॉन्च के दिन से नई मेट्रिक में नए डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा.
हां, आम तौर पर ऐसा होता है. अगर आपको कोई ऐसा डेटा ऐक्सेस करना है जिसकी तुलना पुरानी मेट्रिक से की जा सके, तो नई मेट्रिक को कॉन्फ़िगर करके, उनकी तुलना करने के लिए ऊपर दी गई टेबल का इस्तेमाल करें. हालांकि, उपयोगकर्ता और डिवाइस को पाने वाली मेट्रिक जैसी कुछ मेट्रिक को अब और ज़्यादा सटीक तरीके से मापा जा सकता है. इसलिए, कुछ ऐप्लिकेशन के लिए इस डेटा के आंकड़ों में बढ़त देखने को मिल सकती है.
इवेंट का मतलब है कुछ होना. उदाहरण के लिए, जब भी कोई उपयोगकर्ता किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करता है.
यूनीक, उपयोगकर्ता या डिवाइस की संख्या है जो किसी इवेंट का अनुभव करते हैं. उदाहरण के लिए, हर वह उपयोगकर्ता जो कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करता है.
मान लें कि आपके पास दो उपयोगकर्ता हैं. एक उपयोगकर्ता एक हफ़्ते में एक बार ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करता है. दूसरा उपयोगकर्ता पहले इंस्टॉल, फिर अनइंस्टॉल और फिर उसे उसी हफ़्ते फिर से इंस्टॉल करता है. इस तरह, उस हफ़्ते में उपयोगकर्ता हासिल होने वाले तीन इवेंट होंगे, लेकिन सिर्फ़ दो यूनीक उपयोगकर्ता हासिल होंगे.
चालू डिवाइस, उन चालू डिवाइसों की संख्या है जिन पर कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल है. इसके अलावा, यह उन उपयोगकर्ताओं की संख्या भी हो सकती है जिनके कम से कम एक चालू डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल है. इसे किसी ऐप्लिकेशन के Android SDK के इंस्टॉल की संख्या या ऑडियंस साइज़ के स्नैपशॉट के तौर पर देखें.
चालू डिवाइस, ऐसे डिवाइस होते हैं जिन्हें पिछले 30 दिनों में कम से कम एक बार Google पर चेक इन किया गया हो.
हम डाउनलोड किए जा सकने वाले CSV में नई मेट्रिक की पुरानी मेट्रिक के साथ अपने-आप मैपिंग कर रहे हैं, ताकि ये पहले की तरह काम करते रहें.
उपयोगकर्ता और डिवाइस को पाने वाली मेट्रिक जैसी कुछ मेट्रिक को अब और ज़्यादा सटीक तरीके से मापा जा सकता है. इसलिए, कुछ ऐप्लिकेशन के लिए इस डेटा में बढ़त देखने को मिल सकती है.
यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्या हासिल करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, इन बदलावों के पीछे हमारा मुख्य मकसद, मेट्रिक को ज़्यादा पारदर्शी और तुलना के लायक बनाना है.
उदाहरण के लिए, अब अपने यूनीक उपयोगकर्ता हासिल करने के आंकड़ों की तुलना ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या से की जा सकती है (महीने के हिसाब से आंकड़े पाना). इससे अपने ऑडियंस की बढ़त दर का सही से आकलन किया जा सकता है. ऐसा पहले नहीं होता था, क्योंकि पहले उपयोगकर्ता-इंस्टॉल और उपयोगकर्ता-अनइंस्टॉल मेट्रिक की तुलना नहीं की जा सकती थी.
हां, यहां कुछ पसंदीदा रिपोर्ट दी गई हैं.
उपयोगकर्ता बढ़त दर के बारे में बेहतर जानकारी पाने के लिए (यह हिसाब लगाने के लिए कि कितने लोगों ने आपके ऐप्लिकेशन को पहले आज़माया है):
- मेट्रिक 1: हासिल होने वाले उपयोगकर्ता > नए उपयोगकर्ता
- मेट्रिक 2: हासिल होने वाले उपयोगकर्ता > लौटने वाले उपयोगकर्ता
- डाइमेंशन: देश अलग-अलग इलाकों के रूप में अपने सबसे ज़रूरी देशों को जोड़ें (ऐसा करने के लिए देश जोड़ें पर क्लिक करें)
यह समझने के लिए कि आपकी बढ़त दर पर उपयोगकर्ता को पाने या उपयोगकर्ता को बचाए रखने की प्रक्रिया ने असर डाला है या नहीं:
- मेट्रिक 1: हासिल होने वाले उपयोगकर्ता > सभी उपयोगकर्ता
- मेट्रिक 2: ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या > सभी उपयोगकर्ता
यह देखने के लिए कि ऐप्लिकेशन की क्वालिटी, डिवाइस से ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किए जाने के आंकड़ों से जुड़ी है या नहीं:
- मेट्रिक 1: डिवाइस > कितनी बार अनइंस्टॉल किया गया है
- मेट्रिक 2: क्वालिटी > बंद होना (या क्वालिटी > ANR)
- डाइमेंशन: डिवाइस
आपके ऐप्लिकेशन की पहुंच कितने लोगों और डिवाइसों तक है, इसका स्नैपशॉट पाने के लिए:
- मेट्रिक 1: उपयोगकर्ता > सक्रिय उपयोगकर्ता (30 दिन का रोलिंग औसत)
- मेट्रिक 2: डिवाइस > चालू डिवाइस (30 दिन का रोलिंग औसत)
- डाइमेंशन: देश
- सलाह: आपकी समयावधि में जिन डाइमेंशन में सबसे ज़्यादा बदलाव किए गए हैं उन्हें तुरंत देखने के लिए, टाइम सीरीज़ के नीचे दिए गए “बदलाव का विश्लेषण" चार्ट का इस्तेमाल करें.
नहीं, यह सिर्फ़ आपको दिखेगा. हालांकि, आकंड़ों के यूआरएल शेयर किए जा सकते हैं. अगर कोई ऐसी रिपोर्ट कॉन्फ़िगर की जाती है जिसे शेयर करना है, तो पूरे यूआरएल को कॉपी करें और किसी दूसरे उपयोगकर्ता को भेजें. अगर उनके पास Play Console और ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस होगा, तो वे बिल्कुल वही रिपोर्ट देख पाएंगे.
नहीं, ऐसा नहीं है. यूनीक उपयोगकर्ताओं और डिवाइसों के लिए डेटा इकट्ठा करने की प्रक्रिया जिस तरह काम करती है उसके मुताबिक हफ़्ते वाली मेट्रिक, लॉन्च के दो हफ़्ते के बाद दिखने लगेगी. एक पूरे महीने का डेटा उपलब्ध होने पर महीने वाली मेट्रिक और पूरी तिमाही का डेटा उपलब्ध होने पर तिमाही वाली मेट्रिक दिखेंगी.