खास उपयोगकर्ताओं के ग्रुप को टारगेट करने के लिए, कस्टम स्टोर पेज बनाना

कस्टम स्टोर पेज की मदद से, ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज को उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के हिसाब से बनाया जा सकता है. इससे, उपयोगकर्ताओं के किसी चुनिंदा ग्रुप या किसी कस्टम स्टोर पेज के यूनीक यूआरएल से, आपके स्टोर पेज पर आने वाले उपयोगकर्ताओं का ध्यान खींचा जा सकता है.

अगर आपने दुनिया भर के लोगों के लिए ऐप्लिकेशन बनाया है, तो कस्टम स्टोर पेज का इस्तेमाल करें. इस पेज की मदद से, अलग-अलग देशों/इलाकों के उपयोगकर्ताओं को उनके देश/इलाके के हिसाब से, अपने ऐप्लिकेशन की सुविधाओं की जानकारी बेहतर तरीके से दी जा सके. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन की खास बातें भी बताई जा सकती हैं. कस्टम स्टोर पेज का इस्तेमाल, अपने ऐडवांस रजिस्ट्रेशन वाले कैंपेन या इनऐक्टिव उपयोगकर्ताओं के लिए भी किया जा सकता है.

किसी कस्टम स्टोर पेज के यूनीक यूआरएल से आने वाले उपयोगकर्ताओं को कोई खास स्टोर पेज दिखाने के लिए भी, कस्टम स्टोर पेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक असरदार तरीका हो सकता है, जिससे आपके ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को उनके काम की ज़रूरी सुविधाओं के बारे में बताया जा सके. उपयोगकर्ताओं को मिलने वाली जानकारी इस बात के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है कि वे आपके स्टोर पेज पर कहां से आते हैं.

ध्यान दें: उपयोगकर्ताओं को उनकी अलग-अलग जगहों के हिसाब से खास अनुभव देने में, Play Console दो तरह से आपकी मदद कर सकता है. इनमें से एक तरीका कस्टम स्टोर पेज बनाना है. स्टोर पेज और ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट को उपयोगकर्ता की पसंद की भाषा (या जिस भाषा का ज़्यादा इस्तेमाल होता हो) में दिखाने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन में अनुवाद जोड़ें.
कस्टम स्टोर पेज को इस्तेमाल करने से जुड़े कुछ उदाहरण

कस्टम स्टोर पेज बनाने के क्रिएटिव तरीके बताने के लिए, यहां तीन उदाहरण दिए गए हैं:

उदाहरण 1: अलग-अलग देशों में अंग्रेज़ी बोलने वाले लोगों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं हाइलाइट करना

मान लें कि आपके पास एक वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्लिकेशन है. इसकी ऑडियंस का बड़ा हिस्सा अमेरिका और सिंगापुर में है. इन दोनों ही देशों में अंग्रेज़ी बोलने वाले उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत बहुत ज़्यादा है.

इन दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं के बीच अपने स्टोर पेज की बेहतर तरीके से मार्केटिंग करने के लिए, आपको लोकप्रिय टीवी शो जैसे अलग-अलग कॉन्टेंट और उन सुविधाओं को हाइलाइट करना होगा जो इन दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं को पसंद हैं. ऐसा करने के लिए, अपने स्टोर पेज को इस तरह से बनाएं:

  • मुख्य स्टोर पेज अंग्रेज़ी में बनाएं: अमेरिका आपका मुख्य बाज़ार है, इसलिए अमेरिका और उन देशों के लिए एक मुख्य स्टोर पेज बनाएं जहां की मूल भाषा अंग्रेज़ी (en-US) है. अपने स्क्रीनशॉट में अमेरिका की लोकप्रिय हस्तियों को शामिल करें. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन के “बिना इंटरनेट के देखने वाला मोड” के बारे में कम शब्दों में बताएं, क्योंकि अमेरिका में यह एक लोकप्रिय सुविधा है.
  • सिंगापुर के लिए कस्टम स्टोर पेज बनाएं: सिंगापुर में अपने ऐप्लिकेशन की मार्केटिंग करने के लिए, सिंगापुर में मौजूद उपयोगकर्ताओं को टारगेट करने वाला कस्टम स्टोर पेज बनाएं. सिंगापुर के उपयोगकर्ता मुख्य तौर पर अंग्रेज़ी बोलने वाले लोग होंगे, इसलिए कस्टम स्टोर पेज की डिफ़ॉल्ट भाषा को अंग्रेज़ी (en-US) पर सेट करें. अपने स्क्रीनशॉट में सिंगापुर की लोकप्रिय हस्तियों को शामिल करें और ऐप्लिकेशन में मौजूद वीडियो की क्वालिटी 4K में होने के बारे में कम शब्दों में बताएं, क्योंकि यह सिंगापुर में एक लोकप्रिय सुविधा है.

नतीजे

मुख्य स्टोर पेज कस्टम स्टोर पेज
  • अमेरिका में मौजूद अंग्रेज़ी भाषा के उपयोगकर्ताओं को आपके मुख्य स्टोर पेज पर, वे हस्तियां दिखती हैं जिन्हें वे पहचानते हैं. साथ ही, उन्हें ऐप्लिकेशन "बिना इंटरनेट के देखने वाले मोड" में उपलब्ध होने के बारे में भी पता चलता है.
  • अमेरिका में स्पैनिश बोलने वाले लोगों को, आपके मुख्य स्टोर पेज पर वही कॉन्टेंट अपने-आप स्पैनिश में अनुवाद होकर दिखता है.
  • सिंगापुर में रहने वाले अंग्रेज़ी भाषा के उपयोगकर्ताओं को आपके कस्टम स्टोर पेज पर, वे हस्तियां दिखती हैं जिन्हें वे पहचानते हैं. साथ ही, उन्हें ऐप्लिकेशन में मौजूद वीडियो की क्वालिटी 4K में होने की भी जानकारी मिलती है.
  • सिंगापुर में रहने वाले मलय भाषा के उपयोगकर्ताओं को आपका कस्टम स्टोर पेज, अंग्रेज़ी में दिखता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कस्टम स्टोर पेजों का अनुवाद अपने-आप नहीं होता है. अगर आपको उपयोगकर्ताओं को अपने कस्टम स्टोर पेज को मलय भाषा में दिखाना है, तो उसके लिए अनुवाद जोड़ें.

उदाहरण 2: अपने ऐप्लिकेशन की मार्केटिंग के लिए एक से ज़्यादा डिफ़ॉल्ट भाषाओं का इस्तेमाल करना

मान लें कि आपके पास एक ऐसा कुकबुक ऐप्लिकेशन है जो अमेरिका और लैटिन अमेरिका के देशों, खास तौर पर मेक्सिको, अर्जेंटीना, और ब्राज़ील में लोकप्रिय है.

उपयोगकर्ताओं को पसंद आ सकने वाली रेसिपी और इनके बारे में दी गई जानकारी से लुभाने के लिए, खास उन बाज़ारों के लिए कस्टम स्टोर पेज बनाएं. ऐसा करने के लिए, अपने स्टोर पेज को इस तरह से बनाएं:

  • मुख्य स्टोर पेज को अंग्रेज़ी में बनाएं: अमेरिका आपका सबसे बड़ा बाज़ार है, इसलिए मुख्य स्टोर पेज को अंग्रेज़ी (en-US) में बनाएं. इससे, वह अमेरिका के साथ-साथ अन्य देशों के लोगों के लिए भी काम का होगा.
  • लैटिन अमेरिका के देशों के लिए स्पैनिश और ब्राज़ील में बोली जाने वाली पॉर्चुगीज़ भाषा में कस्टम स्टोर पेज बनाएं: मेक्सिको, अर्जेंटीना, और ब्राज़ील में मौजूद उपयोगकर्ताओं के बीच अपने ऐप्लिकेशन की मार्केटिंग करने के लिए, “लैटिन अमेरिका” नाम का ऐसा कस्टम स्टोर पेज बनाएं जो इन देशों के उपयोगकर्ताओं को टारगेट करे. लैटिन अमेरिका में स्पैनिश (es-419) को डिफ़ॉल्ट भाषा बनाएं और ब्राज़ील में बोली जाने वाली पॉर्चुगीज़ (pt-br) में अनुवाद जोड़ें. लैटिन अमेरिकी उपयोगकर्ताओं को लुभाने वाले स्क्रीनशॉट और ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी शामिल करें.

नतीजे

मुख्य स्टोर पेज कस्टम स्टोर पेज
  • अमेरिका के उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ मेक्सिको, अर्जेंटीना, और ब्राज़ील से बाहर के देशों के उपयोगकर्ताओं को आपका मुख्य स्टोर पेज अंग्रेज़ी में दिखेगा.
  • अमेरिका में रहने वाले वे उपयोगकर्ता जो लैटिन अमेरिका में बोली जाने वाली स्पैनिश भाषा बोलते हैं उन्हें आपका मुख्य स्टोर पेज, अपने-आप अनुवाद होकर स्पैनिश में दिखेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि आपने अपने मुख्य स्टोर पेज के लिए कोई अनुवाद नहीं जोड़ा है.
  • मेक्सिको, अर्जेंटीना, और ब्राज़ील में रहने वाले वे उपयोगकर्ता जो लैटिन अमेरिका में बोली जाने वाली स्पैनिश भाषा बोलते हैं उन्हें आपके कस्टम स्टोर पेज की डिफ़ॉल्ट भाषा, स्पैनिश दिखेगी.
  • मेक्सिको, अर्जेंटीना, और ब्राज़ील में रहने वाले वे उपयोगकर्ता जो ब्राज़ील में बोली जाने वाली पॉर्चुगीज़ भाषा बोलते हैं उन्हें आपका कस्टम स्टोर पेज, पॉर्चुगीज़ भाषा में दिखेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि आपने उनकी भाषा में अनुवाद जोड़ा हुआ है.
  • मेक्सिको, अर्जेंटीना, और ब्राज़ील में रहने वाले अंग्रेज़ी भाषा के उपयोगकर्ताओं को आपका कस्टम स्टोर पेज, इसकी डिफ़ॉल्ट भाषा लैटिन अमेरिका में बोली जाने वाली स्पैनिश में दिखता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कस्टम स्टोर पेजों का अनुवाद अपने-आप नहीं होता है. अगर आपको अपना कस्टम स्टोर पेज अंग्रेज़ी में दिखाना है, तो इसके लिए अनुवाद जोड़ें.

उदाहरण 3: हाइलाइट करने की सुविधाएं इस हिसाब से तय की जाती हैं कि उपयोगकर्ता आपके स्टोर पेज पर कैसे आते हैं

मान लें कि आपका एक फ़िटनेस ऐप्लिकेशन है, जिसमें कई अलग-अलग गतिविधियां शामिल हैं. जैसे, तैराकी, दौड़ना, साइकल चलाना, योग या इसी तरह की अन्य गतिविधियां. इन अलग-अलग गतिविधियों की मार्केटिंग, Google Play के बाहर अलग-अलग ऑडियंस के लिए की जाती है.

अपने स्टोर पेज को उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी के हिसाब से ज़्यादा काम का बनाने के लिए, एक खास गतिविधि के बारे में बताया जा सकता है. यह इस बात से तय किया जाता है कि उपयोगकर्ता ने आपके स्टोर पेज पर जाने के लिए, उस खास गतिविधि की जानकारी वाले पेज पर एम्बेड किए गए Google Play के लिंक का इस्तेमाल किया है या नहीं.

  • मुख्य स्टोर पेज को अंग्रेज़ी में बनाएं: ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए एक सामान्य मुख्य स्टोर पेज बनाएं जो कस्टम स्टोर पेज के यूआरएल से नेविगेट किए बिना स्टोर पेज पर आते हैं. इस स्टोर पेज पर, ऐप्लिकेशन में उपलब्ध सभी गतिविधियों की जानकारी शामिल हो सकती है.
  • अपनी हर गतिविधि के लिए कस्टम स्टोर पेज बनाएं: हर कस्टम स्टोर पेज पर, उस गतिविधि के बारे में जानकारी और स्क्रीनशॉट जोड़ें. यूआरएल पैरामीटर का ऐसा यूनीक नाम चुनें जो स्टोर पेज की गतिविधि से मेल खाता हो.
  • काम के पेजों पर कस्टम स्टोर पेज का यूनीक यूआरएल शेयर करें: हर यूनीक यूआरएल, उपयोगकर्ता को उसके काम की गतिविधि के कस्टम स्टोर पेज पर ले जाएगा. कस्टम स्टोर पेज के इन यूनीक यूआरएल को काम के वेब पेजों पर जोड़ें. इन वेब पेजों पर, हर गतिविधि के बारे में जानकारी दी जाती है या मार्केटिंग की जाती है.

नतीजे

मुख्य स्टोर पेज कस्टम स्टोर पेज
कस्टम स्टोर पेज के किसी भी यूआरएल का इस्तेमाल किए बिना स्टोर पेज पर जाने पर, स्क्रीनशॉट और ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी दिखेगी. इनमें, इस बात की जानकारी मिलती है कि ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ताओं को कौनसी सुविधाएं ऑफ़र कर रहा है. एम्बेड किए गए कस्टम स्टोर पेज के यूआरएल का इस्तेमाल करके, किसी खास गतिविधि के बारे में पढ़ने वाले और स्टोर पेज पर जाने वाले उपयोगकर्ताओं को उस गतिविधि के स्क्रीनशॉट और उसके बारे में जानकारी दिखेगी जिसके बारे में वे अभी पढ़ रहे थे.

दिशा-निर्देश

ज़्यादा से ज़्यादा 50 कस्टम स्टोर पेज बनाए जा सकते हैं. अगर आपने पहले ही किसी ऐप्लिकेशन का स्टोर पेज बना लिया है, तो मौजूदा स्टोर पेज ही उसका मुख्य स्टोर पेज बन जाता है. यह उन देशों के उपयोगकर्ताओं को दिखता है जिन्हें आपने कस्टम स्टोर पेज की मदद से टारगेट नहीं किया है.

अपना पहला कस्टम स्टोर पेज बनाने से पहले, यहां दी गई कुछ ज़रूरी चीज़ों के बारे में जानें:

किन चीज़ों को अपने हिसाब से बनाया जा सकता है
  • हर कस्टम स्टोर पेज के लिए, ऐप्लिकेशन के नाम, आइकॉन, ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी, और ग्राफ़िक ऐसेट को अपने हिसाब से बनाया जा सकता है.
  • आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज के सभी वर्शन पर, आपके ऐप्लिकेशन की संपर्क जानकारी, निजता नीति, और ऐप्लिकेशन कैटगरी के बारे में जानकारी दी जाती है.
किसी कस्टम स्टोर पेज के यूनीक यूआरएल का इस्तेमाल करके टारगेट करना
  • किसी कस्टम स्टोर पेज के यूनीक यूआरएल का इस्तेमाल करके टारगेट करने के लिए, आपको ऐसा स्ट्रिंग पैरामीटर देना होगा जो आपके सभी कस्टम स्टोर पेज से अलग हो.
  • पैरामीटर के लिए सही इनपुट के तौर पर अंक, अंग्रेज़ी के छोटे अक्षर, और ये चिह्न शामिल होते हैं: [".", "-", "_", "~"].
  • कस्टम स्टोर पेज बनाने के बाद, उपयोगकर्ता इस यूआरएल से उसे ऐक्सेस कर सकते हैं: https://play.google.com/store/apps/details?id=[packageName]&listing=[parameter]
देश को टारगेट करना
  • एक कस्टम स्टोर पेज की मदद से, कई देशों को टारगेट किया जा सकता है. हालांकि, एक कस्टम स्टोर पेज से, एक बार में एक ही देश को टारगेट किया जा सकता है.
  • उदाहरण के लिए, अगर आपके पास ऐसा कस्टम स्टोर पेज है जो अमेरिका और कनाडा को टारगेट करता है, तो दूसरे कस्टम स्टोर पेज से, अमेरिका और कनाडा को टारगेट नहीं किया जा सकता.
अनुवाद करना
  • कस्टम स्टोर पेज का अनुवाद अपने-आप नहीं होता, इसलिए उन्हें बनाते समय आपको एक डिफ़ॉल्ट भाषा चुननी होगी.
  • जब तक अपने कस्टम स्टोर पेज के लिए अनुवाद जोड़ने का काम नहीं किया जाता, तब तक वे टारगेट किए गए देशों में उसी भाषा में दिखते हैं जिसे आपने स्टोर पेज की डिफ़ॉल्ट भाषा के तौर पर चुना है.
  • हमारा सुझाव है कि अपने कस्टम स्टोर पेज की मदद से, आपने जिन देशों को टारगेट किया है वहां बोली जाने वाली सभी भाषाओं का अनुवाद जोड़ें.

एक्सपेरिमेंट के तौर पर: अपने कस्टम स्टोर पेज का ड्राफ़्ट तैयार करते समय, एआई (AI) की मदद लेना

अब स्टोर पेज बनाते समय, Google के एक्सपेरिमेंट के तौर पर इस्तेमाल होने वाले एआई (AI) हेल्पर की सहायता ली जा सकती है.

इस मॉडल की मदद से, कस्टम स्टोर पेज में ऐप्लिकेशन की जानकारी को ज़्यादा क्रिएटिव तरीके से लिखा जा सकता है. ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी लिखने के लिए, यह आपके मुख्य स्टोर पेज पर मौजूद जानकारी के साथ-साथ आपकी ओर से डाले गए प्रॉम्प्ट भी इस्तेमाल करता है.

यह टूल, एक्सपेरिमेंट के लिए बनाया गया है. यह आपके ऐप्लिकेशन के बारे में गलत या अनुचित जानकारी दे सकता है. इस टूल के ज़रिए दी गई जानकारी को हमेशा बहुत ध्यान से देखा जाना चाहिए और ज़रूरी होने पर उसमें बदलाव भी करना चाहिए. फ़िलहाल, यह टूल सिर्फ़ अंग्रेज़ी में ड्राफ़्ट किए जाने वाले कस्टम स्टोर पेज के लिए उपलब्ध है.

  1. स्टोर पेज ड्राफ़्ट करते समय, कंसोल ऐप्लिकेशन बैनर खोजें और अभी आज़माएं पर क्लिक करें.

  2. स्टोर पेज जनरेट करने के लिए, आपको इन तीन प्रॉम्प्ट के लिए इनपुट देने होंगे:

    • इस विषय पर स्टोर पेज बनाएं: 'इस विषय' की जगह, आपको उस थीम, इवेंट या सुविधा का नाम डालना होगा जिस पर आपको अपने कस्टम स्टोर पेज को फ़ोकस करना है. उदाहरण के लिए, "हैलोवीन," "बैक टू स्कूल," "मल्टीप्लेयर" या "नया डिज़ाइन".

    • इस अंदाज़ में लिखें: यहां बताएं कि आपको अपने स्टोर पेज पर, उपयोगकर्ताओं के लिए कैसी भाषा इस्तेमाल करनी है.

    • किसके लिए: यहां यह बताएं कि आपकी टारगेट ऑडियंस कौन है. उदाहरण के लिए, इसमें इनपुट के तौर पर "पुराने उपयोगकर्ता" डाला जा सकता है. ध्यान दें कि अगर डीप-लिंक किए गए या विज्ञापन से लिंक किए गए ट्रैफ़िक के लिए, कस्टम स्टोर पेज का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, ईमेल कैंपेन से आने वाली ऑडियंस के लिए इनपुट के तौर पर "सदस्य" डालें या आपकी नई सेल के बारे में बताने वाले विज्ञापन कैंपेन से आने वाली ऑडियंस के लिए "सेल में दिलचस्पी लेने वाले लोग" डालें.

  3. प्रॉम्प्ट तैयार होने पर, जनरेट करें पर क्लिक करें. यहां पूरी तरह तैयार एक प्रॉम्प्ट का उदाहरण दिया गया है: "रिविज़न की थीम वाला ड्राफ़्ट जनरेट करें. इसे ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले छात्र/छात्राओं के लिए, मज़ेदार अंदाज़ में लिखें."

  4. जनरेट किए गए ड्राफ़्ट की समीक्षा करें. आपके पास स्टोर पेज में जोड़ें, नया वर्शन जनरेट करें, प्रॉम्प्ट में बदलाव करें या रद्द करें में से किसी एक को चुनने का विकल्प होता है.

  5. जनरेट किए गए ड्राफ़्ट को अपने स्टोर पेज में जोड़ने पर, उसके टेक्स्ट में बदलाव किया जा सकता है. बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

    • अहम जानकारी: ड्राफ़्ट की समीक्षा करें और ज़रूरत पड़ने पर उसमें बदलाव करें. Google Play पर सबमिट किए गए कॉन्टेंट का कंट्रोल हमेशा आपके पास रहता है. साथ ही, इसकी ज़िम्मेदारी भी आपकी होती है.

'पसंदीदा' या 'नापसंद' प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके, हमें यह ज़रूर बताएं कि जनरेट किया गया टेक्स्ट आपको पसंद आया या नहीं. इससे, आने वाले समय में इस टूल को और बेहतर बनाने में हमें मदद मिलेगी.

कस्टम स्टोर पेज बनाना

कस्टम स्टोर पेज बनाने के लिए:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में जाकर, बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > कस्टम स्टोर पेज चुनें.
    • अगर आपने ऐप्लिकेशन के लिए एक मुख्य स्टोर पेज नहीं बनाया है, तो कस्टम स्टोर पेज बनाने से पहले, आपको एक मुख्य स्टोर पेज बनाकर अपना ऐप्लिकेशन पब्लिश करना होगा.
  4. कस्टम स्टोर पेज बनाएं चुनें.
  5. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • नया स्टोर पेज बनाएं: इसके लिए, आपको सभी ऐसेट उपलब्ध करानी होंगी.
    • किसी मौजूदा स्टोर पेज का डुप्लीकेट बनाएं: पहले, आपको अपने किसी मौजूदा स्टोर पेज (इसमें आपका मुख्य स्टोर पेज भी शामिल हो सकता है) में मौजूद ऐसेट की एक कॉपी से शुरुआत करनी होगी.
    • किसी ग्रुप के लिए नया स्टोर पेज बनाएं: स्टोर पेज में, ग्रुप की उपलब्ध ऐसेट का इस्तेमाल डिफ़ॉल्ट रूप से किया जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, स्टोर पेज के लिए ग्रुप बनाने का तरीका देखें.
  6. "स्टोर पेज की जानकारी" सेक्शन में, अपने कस्टम स्टोर पेज का नाम लिखें.
    • सलाह: कस्टम स्टोर पेज का नाम सिर्फ़ आपको दिखता है. यह अन्य लोगों को नहीं दिखता. इसलिए, ऐसा नाम चुनें जो आपके हिसाब से सही हो. जैसे, "उत्तरी अमेरिका" या "एशिया के देश". एक बार पेज का नाम लिख देने के बाद, उसे बदला नहीं जा सकता.
  7. "टारगेटिंग" के आगे, टारगेट करने के लिए उपयोगकर्ताओं के उन सभी सेगमेंट को चुनें जिन्हें आपको अपना कस्टम स्टोर पेज दिखाना है. इसके लिए, देश, यूआरएल, और/या उपयोगकर्ता की स्थिति चुनें.
    • ध्यान दें: आप शायद कुछ विकल्प या विकल्पों के कुछ ग्रुप न चुन पाएं. ऐसा, आपके ऐप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन और जांच करने से जुड़ी सेटिंग की वजह से हो सकता है. यहां कुछ ऐसे सामान्य उदाहरण दिए गए हैं जिनसे उपयोगकर्ताओं के कुछ खास ग्रुप उपलब्ध न होने की वजह का पता चलता है:
      • किसी दूसरे कस्टम स्टोर पेज में इस्तेमाल कर लिया गया: सूची में देश या इलाका नहीं है, क्योंकि आपने इस देश/इलाके को किसी दूसरे कस्टम स्टोर पेज से पहले ही टारगेट कर दिया है.
      • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन: उपयोगकर्ता की स्थिति के हिसाब से टारगेट करने की सुविधा की मदद से, उन देशों या इलाकों में उपयोगकर्ताओं को दूसरा स्टोर पेज दिखाया जा सकता है जहां आपका ऐप्लिकेशन, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. उन देशों या इलाकों के उपयोगकर्ताओं को आपका स्टोर पेज नहीं दिखेगा जहां आपके ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ कर दिया गया है. साथ ही, आपका स्टोर पेज वहां भी नहीं दिखेगा जहां ऐप्लिकेशन को ओपन या क्लोज़्ड टेस्ट के लिए रिलीज़ किया गया है.
      • ऐप्लिकेशन अभी तक प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ नहीं किया गया है: अगर सूची में कोई देश या इलाका नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपने अभी तक वहां अपना ऐप्लिकेशन प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ नहीं किया है.
      • Google Play में उपलब्ध नहीं है: सूची में यह देश नहीं है, क्योंकि आपने अपना ऐप्लिकेशन इस देश में प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ नहीं किया है.
      • इनऐक्टिव उपयोगकर्ता: ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने:
        • आपका ऐप्लिकेशन 28 दिन पहले डाउनलोड किया
        • पिछले 28 दिनों में इसका इस्तेमाल नहीं किया या इसे अपने सभी डिवाइसों से अनइंस्टॉल कर दिया
  8. "ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी" सेक्शन में, अनुवाद मैनेज करें > डिफ़ॉल्ट भाषा बदलें को चुनकर डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें.
    • ध्यान दें: जब तक अनुवाद नहीं जोड़े जाते, तब तक आपके चुने हुए देशों के उपयोगकर्ताओं को आपका स्टोर पेज इसी डिफ़ॉल्ट भाषा में दिखेगा. आपके ऐप्लिकेशन के लिए अनुवाद जोड़ा जा सकता है. ऐसा करने के लिए, अनुवाद मैनेज करें चुनें.
  9. "ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी" के आगे, कोई नाम लिखें. साथ ही, ऐसेट के बारे में कम शब्दों में पूरा ब्यौरा भी दें.
  10. "ग्राफ़िक" सेक्शन में, ग्राफ़िक ऐसेट अपलोड करें.
  11. बनाएं चुनें.

स्टोर पेज के लिए ग्रुप बनाना

आपको जिस चीज़ से फ़ायदा मिलने की उम्मीद है उस पर आधारित ग्रुप बनाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, छुट्टियों की थीम पर बनाया गया ग्रुप, जिसमें हर देश के हिसाब से स्क्रीनशॉट हों.

शुरुआत में, सभी ऐप्लिकेशन में "मुख्य स्टोर पेज का ग्रुप" नाम का एक डिफ़ॉल्ट ग्रुप होता है. यह ग्रुप, आपके मुख्य स्टोर पेज की ऐसेट पर आधारित होता है. मुख्य स्टोर पेज के वैरिएंट तुरंत बनाने के लिए, इस ग्रुप का इस्तेमाल करें.

किसी ग्रुप में स्टोर पेज बनाने पर, स्टोर पेज में उस ग्रुप के आइकॉन, स्क्रीनशॉट, ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी, और अन्य ऐसेट डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल हो जाएंगी. इसके बाद, किसी स्टोर पेज में बदलाव करने के लिए कस्टम ऐसेट जोड़ी जा सकती हैं. किसी ग्रुप ऐसेट को अपडेट करने से, ग्रुप के सभी स्टोर पेजों में वह ऐसेट अपडेट हो जाएगी. उदाहरण के लिए, किसी ग्रुप के सभी स्टोर पेज का आइकॉन बदलने के लिए, सिर्फ़ उस ग्रुप का आइकॉन बदलना होगा.

कस्टम स्टोर पेज का ग्रुप बनाने के लिए:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में जाकर, बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > कस्टम स्टोर पेज चुनें.
    • अगर आपने ऐप्लिकेशन के लिए एक मुख्य स्टोर पेज नहीं बनाया है, तो कस्टम स्टोर पेज बनाने से पहले, आपको एक मुख्य स्टोर पेज बनाकर अपना ऐप्लिकेशन पब्लिश करना होगा.
  4. ग्रुप बनाएं चुनें.
  5. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • नया ग्रुप बनाएं: इसके लिए, आपको सभी ऐसेट उपलब्ध करानी होंगी.
    • किसी मौजूदा ग्रुप का डुप्लीकेट बनाना: शुरुआत में, आपको किसी मौजूदा ग्रुप की ऐसेट की कॉपी बनानी होगी.
  6. "ग्रुप ऐसेट" सेक्शन में, अपने कस्टम स्टोर पेज के ग्रुप का नाम लिखें.
    • सलाह: ग्रुप का नाम सिर्फ़ आपको दिखता है. यह अन्य लोगों को नहीं दिखता. इसलिए, ऐसा नाम चुनें जो आपको सही लगे. जैसे, "उत्तरी अमेरिका का ग्रुप" या "हॉलिडे ग्रुप". नाम बनाने के बाद, उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता.
  7. "ग्रुप की जानकारी" सेक्शन में, अनुवाद मैनेज करें > डिफ़ॉल्ट भाषा बदलें को चुनकर डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें.
    • ध्यान दें: जब तक अनुवाद नहीं जोड़े जाते, तब तक आपके चुने हुए देशों के उपयोगकर्ताओं को आपका स्टोर पेज इसी डिफ़ॉल्ट भाषा में दिखेगा. अगर आपको ग्रुप के स्टोर पेज के लिए अनुवाद जोड़ने हैं, तो अपने अनुवाद मैनेज करें चुनें.
  8. "ग्रुप ऐसेट" के आगे, कोई नाम लिखें. साथ ही, ऐसेट के बारे में कम शब्दों में पूरा ब्यौरा भी दें.
  9. "ग्राफ़िक" सेक्शन में, ग्राफ़िक ऐसेट अपलोड करें.
  10. ग्रुप बनाएं चुनें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10580280335412970744
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false