खास देशों में ऐप्लिकेशन रिलीज़ उपलब्ध कराना

अपने ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन, ओपन टेस्टिंग या क्लोज़्ड टेस्टिंग ट्रैक पर रोल आउट करते समय, हर ट्रैक में मौजूद अपनी रिलीज़ को कुछ खास देशों के उपयोगकर्ताओं के लिए टारगेट किया जा सकता है.

देश के हिसाब से टारगेट करने की सुविधा को इस्तेमाल करने के तरीके

यहां कुछ ऐसी स्थितियां दी गई हैं जिनमें देश के हिसाब से टारगेट करने की सुविधा आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है:

  • अगर आपके ऐप्लिकेशन की कोई प्रोडक्शन रिलीज़ पहले से मौजूद है, तो नए देश में ओपन टेस्टिंग रिलीज़ लॉन्च की जा सकती है. इसके लिए, ज़रूरी नहीं है कि उस देश में पहले प्रोडक्शन रिलीज़ लॉन्च की जाए.
  • अगर आपके ऐप्लिकेशन में ओपन टेस्टिंग की रिलीज़ पहले से मौजूद है, तो अन्य देशों में ओपन टेस्ट जारी रखते हुए, कुछ देशों में प्रोडक्शन रिलीज़ को लॉन्च किया जा सकता है.
  • अगर कुछ देशों में आपके ऐप्लिकेशन की प्रोडक्शन रिलीज़ मौजूद है और आपको दुनिया भर में ओपन टेस्टिंग रिलीज़ लॉन्च करनी है.
  • अगर आपका ऐप्लिकेशन कुछ देशों में प्रोडक्शन और ओपन टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है, लेकिन आपको दुनिया भर में मौजूद अपनी इंटरनल या क्वालिटी अश्योरेंस टीमों को क्लोज़्ड टेस्टिंग के लिए ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस देना है.

इंटरनल टेस्टिंग ट्रैक वाले ऐप्लिकेशन पर, देश को टारगेट करने की सुविधा लागू नहीं होगी. इंटरनल टेस्ट के लिए, किसी भी जगह के लोगों को जोड़ा जा सकता है. अगर कोई इंटरनल टेस्टर ऐसे देश में मौजूद है जहां आपके ऐप्लिकेशन का प्रोडक्शन, ओपन टेस्ट या क्लोज़्ड टेस्ट वर्शन उपलब्ध नहीं है, तब भी उस टेस्टर को इंटरनल टेस्ट के लिए ऐप्लिकेशन मिलेगा.

सही उपयोगकर्ताओं तक पहुंचना

सभी ट्रैक में उपलब्धता वाले देश मैनेज करने के लिए, आपको ऐप्लिकेशन की उपलब्धता और देश को टारगेट करने के बीच का फ़र्क़ जानना होगा.

ऐप्लिकेशन की उपलब्धता

ऐप्लिकेशन की उपलब्धता का मतलब प्रोडक्शन ट्रैक में आपके ऐप्लिकेशन की उपलब्धता से है. किसी देश को उपलब्ध के रूप में चुनने पर, अगली सभी प्रोडक्शन रिलीज़ में वह देश शामिल होता है.

अपने ऐप्लिकेशन की उपलब्धता को मैनेज करने के लिए:

  1. Play Console खोलें और वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसकी उपलब्धता आपको मैनेज करनी है. 
  2. प्रोडक्शन पेज पर जाएं.
  3. देश / इलाके टैब को चुनें.
  4. देश / इलाके जोड़ें या देश / इलाके हटाएं पर क्लिक करें और उन देशों / इलाकों को चुनें जिन्हें आपको जोड़ना या हटाना है. पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और सदस्यताओं के लिए, इन बातों का ध्यान रखें:
    • अगर पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले किसी ऐप्लिकेशन के लिए कोई देश जोड़ा जाता है, तो नई कीमतें अपने-आप जुड़ जाती हैं. अगर ज़रूरत हो, तो उसके बाद स्थानीय कीमतों में बदलाव किया जा सकता है.
    • सदस्यता बेचने से पहले यह पक्का करें कि जिन देशों / इलाकों को जोड़ना है उनके लिए कीमतें सेट कर ली गई हैं. सदस्यताओं के बारे में ज़्यादा जानें.
  5. चुने गए देशों / इलाकों की पुष्टि करें.

ध्यान दें: खास देशों में कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा उपलब्ध कराने के तरीके के बारे में जानने के लिए, कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा के साथ ऐप्लिकेशन अपडेट रिलीज़ करना पर जाएं.

देश को टारगेट करना

प्रोडक्शन के लिए उपलब्धता कॉन्फ़िगर करने के अलावा, टेस्टिंग रिलीज़ के लिए देश के हिसाब से टारगेट करने की सुविधा में, अपनी पसंद के मुताबिक बदलाव किए जा सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी टेस्टिंग रिलीज़ उन देशों में उपलब्ध हो जाती हैं जहां प्रोडक्शन रिलीज़ उपलब्ध कराई गई हो.

ज़रूरी शर्त: अपने ऐप्लिकेशन के टेस्टिंग ट्रैक के लिए, देश की उपलब्धता को इन स्थितियों में अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • आपके ऐप्लिकेशन में, प्रोडक्शन में अपलोड किया गया कोई ऐप्लिकेशन बंडल नहीं है या
  • आपके ऐप्लिकेशन में, प्रोडक्शन में अपलोड किया गया ऐप्लिकेशन बंडल है. इसके अलावा, प्रोडक्शन ट्रैक में कम से कम एक देश उपलब्ध है.

अपने ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग रिलीज़ की उपलब्धता को बदलने के लिए:

अगर उपयोगकर्ता के पास बदलाव करने की अनुमति नहीं है, तो इसे बंद किया जा सकता है.

  1. Play Console खोलें और वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसके लिए आपको टेस्टिंग की उपलब्धता को मैनेज करना है.
  2. उस टेस्टिंग ट्रैक पर जाएं जिसे आपको अपडेट करना है: 
    • अगर आपको ओपन टेस्टिंग में कोई ऐप्लिकेशन अपडेट करना है, तो ओपन टेस्टिंग (टेस्टिंग > ओपन टेस्टिंग) पर क्लिक करें और फिर देश / इलाके टैब को चुनें. 
    • अगर आपको ओपन टेस्टिंग में कोई ऐप्लिकेशन अपडेट करना है, तो क्लोज़्ड टेस्टिंग (टेस्टिंग > क्लोज़्ड टेस्टिंग) पर क्लिक करें. इसके बाद, जिस ट्रैक को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद, ट्रैक मैनेज करें पर क्लिक करें. इसके बाद, देश / इलाके टैब को चुनें.
  3. देश की उपलब्धता, प्रोडक्शन के साथ डिफ़ॉल्ट रूप से सिंक होती है. इसका मतलब है कि प्रोडक्शन या ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की उपलब्धता में किया गया कोई भी बदलाव, आपके टेस्ट ट्रैक की रिलीज़ में भी किया जाएगा. इसमें बदलाव करने के लिए, देश / इलाकों को अनसिंक करें पर क्लिक करें. सिंक करने की सुविधा सिर्फ़ तभी चालू होगी, जब: उपयोगकर्ता के पास बदलाव करने की अनुमति न होने पर, इसे बंद किया जा सकता हो.
    • आपके ट्रैक में कोई रिलीज़, रोल आउट नहीं की गई हो,
    • आपके प्रोडक्शन ट्रैक में कम से कम एक देश/इलाके को टारगेट किया गया हो या
    • ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो चुकी हो और इसमें "दुनिया के बाकी देश" में शामिल देशों को छोड़कर, किसी एक देश को टारगेट किया गया हो.
  4. अगर आपका ट्रैक, अब प्रोडक्शन के साथ सिंक नहीं है, तो देशों को जोड़ें/हटाएं पर क्लिक करें और उन देशों / इलाकों को चुनें जिन्हें आपको जोड़ना या हटाना है.
  5. चुने गए देशों / इलाकों की पुष्टि करें.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16418289808931972535
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false