आपके ऐप्लिकेशन के साथ काम करने वाले डिवाइसों के बारे में जानना और पाबंदी लगाने के लिए डिवाइस चुनना

अपने Play Console में कम से कम एक ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड करने के बाद, उपलब्ध डिवाइसों की सूची देखी जा सकती है. इस सूची से, आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपका ऐप्लिकेशन किन डिवाइसों पर चल सकता है. ऐप्लिकेशन ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के लिए उपलब्ध हो, यह पक्का करने के लिए इस सूची को नियमित तौर पर देखें. इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपका ऐप्लिकेशन किन डिवाइसों पर काम कर रहा है और किन डिवाइसों के लिए उपलब्ध नहीं है.

डिवाइस सूची पेज ( नज़र रखें और बेहतर बनाएं > पहुंच और डिवाइस > डिवाइस सूची) पर जाएं.

ध्यान रखें कि डिवाइस सूची का इस्तेमाल, इंस्टैंट ऐप्लिकेशन के लिए नहीं किया जा सकता.

डिवाइस सूची को इस्तेमाल करना

इस सेक्शन में, डिवाइस सूची को इस्तेमाल करने से जुड़ी हर जानकारी दी गई है.

डिवाइस सूची की सेवा की शर्तें स्वीकार करना

पहली बार डिवाइस सूची को ऐक्सेस करने के लिए, आपको सेवा की शर्तों को पढ़ना होगा और उन्हें स्वीकार करना होगा. नई शर्तों को स्वीकार करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास खाते का मालिकाना हक हो या ग्लोबल प्रोडक्शन रिलीज़ मैनेज करने की अनुमति हो. अपने खाते में किसी एक ऐप्लिकेशन के लिए शर्तें स्वीकार करने पर, आपको अन्य ऐप्लिकेशन के लिए भी डिवाइस सूची का इस्तेमाल करने की सुविधा मिल जाएगी.

अगर सेवा की शर्तें स्वीकार नहीं की जाती हैं, तो:

  • डिवाइस सूची को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा.
  • ऐप्लिकेशन को किसी डिवाइस पर उपलब्ध होने से रोका नहीं जा सकेगा.

मुख्य सिद्धांतों को समझना

यहां दिए गए सवालों और उनके जवाबों से डिवाइस सूची और डिवाइस पर पाबंदी लगाने से जुड़े मुख्य सिद्धांतों को समझा जा सकता है. किसी सवाल पर क्लिक करके उसका जवाब देखा सकता है और उस सेक्शन को बंद भी किया जा सकता है.

अपने ऐप्लिकेशन की डिवाइस टारगेटिंग को समझना

डिवाइस मॉडल का सेट, जिस पर उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को Google Play पर खोजकर इंस्टॉल कर सकते हैं उसे टारगेट किए गए डिवाइस कहा जाता है. टारगेट किए गए डिवाइस दो चीज़ों से तय होते हैं: मेनिफ़ेस्ट में किए गए आपके एलान और Play Console में, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम. डिवाइसों और ऐप्लिकेशन पर ये एलान और नियम, विवरण के अलग-अलग लेवल के हिसाब से लागू होते हैं.

मेनिफ़ेस्ट में किए गए एलानों से यह तय होता है कि आपका ऐप्लिकेशन किन डिवाइसों पर काम करता है. ये एलान हर डिवाइस के लेवल के हिसाब से लागू होते हैं. उदाहरण के लिए, minSdk को Android 9 पर सेट करने से यह पक्का होगा कि Android 9 के बाद वाले डिवाइसों पर ही आपका ऐप्लिकेशन काम करेगा. अगर किसी डिवाइस मॉडल के कुछ वर्शन Android 9 के और कुछ इससे पहले के हैं, तो आपका ऐप्लिकेशन Android 9 वाले वर्शन पर तो काम करेगा, लेकिन उससे पहले के वर्शन पर नहीं.

Play Console में, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम दो स्तरों पर लागू किए जा सकते हैं:

  1. डिवाइस मॉडल के लेवल पर: इस स्थिति में, किसी मॉडल के सभी डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं कराया जाता.
  2. नियम के लेवल पर: किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम, हर डिवाइस के लेवल के हिसाब से अलग-अलग लागू होते हैं. ये नियम, मेनिफ़ेस्ट में किए गए एलानों की तरह काम करते हैं. इसका मतलब यह है कि डिवाइस के कुछ मॉडल, डिवाइस सूची में 'डिवाइस के कुछ वैरिएंट पर ऐप्लिकेशन काम करता है' के तौर पर दिख सकते हैं.

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट में किए गए एलान, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियमों से बदल दिए जाते हैं.

जिन डिवाइसों पर आपका ऐप्लिकेशन उपलब्ध है उन्हें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं. इसमें, यह भी बताया गया है कि Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन कहां उपलब्ध है:

  1. Play Console खोलें और डिवाइस सूची पेज (नज़र रखें और बेहतर बनाएं > पहुंच और डिवाइस > डिवाइस सूची) पर जाएं.
  2. सभी डिवाइस, वे डिवाइस जिन पर ऐप्लिकेशन काम करता है, वे डिवाइस जिन पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं कराया गया है या टारगेट किए गए डिवाइस टैब चुनें.
  3. डिवाइस सूची को CSV फ़ाइल फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, पेज के दाईं ओर मौजूद, डिवाइस सूची एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.

किसी डिवाइस मॉडल का टारगेटिंग स्टेटस देखने के लिए, डिवाइस की सूची या डिवाइस की जानकारी वाले पेजों पर जाकर "स्टेटस" कॉलम देखें. इस कॉलम में, आपके ऐप्लिकेशन से जुड़े हुए सभी चालू ऐप्लिकेशन बंडल या APKs के डिवाइस टारगेटिंग स्टेटस दिखते हैं. नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके, डिवाइस मॉडल के संभावित टारगेटिंग स्टेटस देखे जा सकते हैं.

डिवाइस टारगेटिंग के बारे में ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें यहां दी गई हैं:

  • किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने की कार्रवाई, हर ऐप्लिकेशन के हिसाब से मैनेज की जाती है.
  • आपका ऐप्लिकेशन किसी डिवाइस पर काम करता है या नहीं यह स्टेटस, ट्रैक-लेवल पर दिखाया जाता है, क्योंकि इसका एलान आपके मेनिफ़ेस्ट में होता है. ऐसा हो सकता है कि आपने अलग-अलग ट्रैक (प्रोडक्शन ट्रैक, ओपन और क्लोज़्ड टेस्ट ट्रैक, इंंटरनल टेस्ट ट्रैक) पर अलग-अलग बंडल रिलीज़ किए हों, इसलिए आपको डिवाइस की जानकारी वाले पेज पर हर ट्रैक का स्टेटस भी दिखेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपके ऐप्लिकेशन के बीटा वर्शन को प्रोडक्शन वर्शन से ज़्यादा सुविधाएं चाहिए, तो शायद आपको यह देखने को मिले कि किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन का प्रोडक्शन वर्शन काम करता है लेकिन बीटा वर्शन नहीं.

डिवाइस सूची खोजना और फ़िल्टर करना

डिवाइस सूची में उस टैब के लिए सभी डिवाइस मॉडल दिखते हैं जिसे आपने चुना है (सभी डिवाइस, वे डिवाइस जिन पर ऐप्लिकेशन काम करता है वगैरह). ये डिवाइस मॉडल के हिसाब से, क्रम से दिखते हैं.

डिवाइस सूची को दो तरीकों से छोटा किया जा सकता है:

  1. मॉडल की सूची फ़िल्टर करने या अलग-अलग डिवाइस मॉडल खोजने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद खोज बार का इस्तेमाल करें.
  2. डिवाइस मॉडल की सूची को मैन्युफ़ैक्चरर, डिवाइस या दूसरे एट्रिब्यूट के हिसाब से फ़िल्टर करें.

डिवाइस की जानकारी देखना

डिवाइस मॉडल के साथ-साथ उसके किसी भी वैरिएंट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर क्लिक करें.

ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, आपको चुने गए डिवाइस मॉडल के वैरिएंट और डिवाइस की खास बातों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. डिवाइस की संभावित जानकारी देखने के लिए, यहां दिए गए सेक्शन को बड़ा करके देखा जा सकता है.

अपने ऐप्लिकेशन को कुछ खास डिवाइसों पर उपलब्ध न कराना

आपके पास अपने ऐप्लिकेशन को कुछ खास डिवाइसों पर उपलब्ध न कराने के नियम, Google Play पर सेट अप करने का विकल्प है. जिन डिवाइसों के लिए ऐप्लिकेशन को उपलब्ध नहीं कराया गया है उनका इस्तेमाल करके, Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन न तो देखा जा सकेगा और न ही इंस्टॉल किया जा सकेगा.

अहम जानकारी:

  • किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम, इंटरनल टेस्टर पर लागू नहीं होते.
  • इंटिग्रिटी जांच के आधार पर, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने से जुड़ी सेटिंग को ऐप इंटिग्रिटी पेज (जांच करें और रिलीज़ करें > ऐप इंटिग्रिटी) से मैनेज किया जाता है. अगर आपको अपने स्टोर पेज के लिए इंटिग्रिटी जांच की सुविधा को चालू करने का तरीका जानना है, तो सहायता केंद्र के इस पेज पर जाएं. इसे चालू करने से, आपके स्टोर पेज को उपयोगकर्ताओं को दिखाने से पहले, Google Play यह पता लगा सकता है कि डिवाइसों ने इंटिग्रिटी जांच को पास किया है या नहीं.

ऐप्लिकेशन की उपलब्धता मैनेज करने के अलग-अलग विकल्पों को समझने के लिए, यहां दिए गए सेक्शन छोटे और बड़े किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
3420941974364150268
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false